- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
एंगस्ट्राम
उत्तर : प्रकाश के तरंगदैर्ध्य की इकाई है,
UPPCS (Mains)
, 2010
वायु मण्डल के ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकाई है
उत्तर : डॉब्सन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
समन्यूट्रॉनिक्स समूह है
उत्तर : गाइगर काउटंर से (Geiger Counter) ,
UPPCS (GIC)
, 2010
कार्डियोग्राम
उत्तर : हृदय गति
UPPCS (GIC)
, 2010
किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
उत्तर : विद्युत
UPPCS (Pre)
, 2010
प्रक्षालन मशीन की कार्य-प्रणाली का सिद्धांत है
उत्तर : अपकेंद्रीकरण
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
हवाओं की ऊर्जा होती है
उत्तर : केवल गतिज
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
एक ट्रेन जैसे ही चलना आरंभ करती है उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है। इसका कारण है
उत्तर : स्थिरता का जड़त्व
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
मिश्र धातु में किस पदार्थ के संयोग से निष्कलंक इस्पात (स्टेनलेस स्टील) अचुम्बकीय हो जाता है?
उत्तर : निकेल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत दिया
उत्तर : आइजैक न्यूटन ने
MPPCS (Pre)
, 2010
अंतरिक्ष यान, जो चक्कर लगा रहा है से एक सेब छोड़ा जाता है तो वह
उत्तर : अंतरिक्ष यान के साथ-साथ उसी गति से गतिमान होगा
UPPCS (Pre)
, 2010
कार्बन का अपररूप नहीं है
उत्तर : आक्सोकार्बन्स
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
परमाणुओं का गुच्छा होता है
उत्तर : जो परस्पर पंचभुज या षटभुज से बने बहुफलकीय संरचना से जुड़े होते है।
UPPCS (Mains)
, 2010
रासायनिक रूप में सूखी बर्फ है
उत्तर : ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्योंकि
उत्तर : तेल का तल तनाव पानी से कम है।
UPPCS (GIC)
, 2010
मिटटी का तेल पानी के ऊपर इसलिए तैरता है, क्योंकि
उत्तर : उसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है।
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
मोबाइल तथा ऑटोमोबाइल ने भारतीयों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रें के लोगों के सामाजिक जीवन में एक क्रांति ला दी है जिसका संबंध है
उत्तर : (1) लोगों के आवागमन के संबंध में, (2) लोगों के जुड़ाव के संबंध में
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कौन-सा हास्य गैस (लॉफिंग गैस) के रूप में प्रयुक्त होता है?
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नहीं मिल सकते क्योंकि
उत्तर : पृथ्वी की सतह वक्राकार है
UPPCS (GIC)
, 2010
ब्लीचिंग पाउडर में कौन-सा रासायनिक यौगिक होता है?
उत्तर : कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कौन-सा पदार्थ फोटोग्राफी में तथा एक एंटी क्लोरीन के रूप में भी प्रयुक्त होता है?
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट
UPPCS (Mains)
, 2010
फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाला हाइपो विलयन, जलीय विलयन है
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट का
UPPCS (Pre)
, 2010
प्रसारी विश्व की संकल्पना आधारित है
उत्तर : डॉप्लर प्रभाव पर
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन-सा सबसे अधिक श्यान है?
उत्तर : शहद
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
कार के पीछे के यातायात के दृश्यावलोकन के लिए किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता है
उत्तर : उत्तल दर्पण
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2015
किस उत्प्रेरक का उपयोग वनस्पति तेलों के हाइड्रेजनीकरण के लिए किया जाता है?
उत्तर : निकिल का
UPPCS (Mains)
, 2010
सर्चलाइट में प्रयोग किए जाने वाला लेंस है
उत्तर : अवतल दर्पण
UPPCS (Mains)
, 2010
मनुष्य की आंख में किसी वस्तु का प्रतििबम्ब किस भाग पर बनता है?
उत्तर : दृष्टि पटल
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
वे कौन से मूल वर्ण है जिनसे टीवी के पर्दे पर विभिन्न रंग प्रकट होते है?
उत्तर : लाल, हरा, और नीला
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
प्लास्टिक से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?
उत्तर : पॉलिएथिलीन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सा बहुलक बुलेट-प्रूफ वस्त्र बनाने में उपयोग किया जाता है?
उत्तर : पॉलिऐमाइड
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2014
बुलेट-प्रूफ जैकेट बनाने में किस बहुलक पदार्थ का प्रयोग होता है?
उत्तर : लेक्सान, केवलार
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2017
टेफ्लॉन क्या है?
उत्तर : फ्लोरोकार्बन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
किसके निर्माण में फीनॉल (रेसिन) का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : बेकेलाइट
UPPCS (Mains)
, 2010
नाइट्रो ग्लिसरीन एक आवश्यक संघटक नहीं है
उत्तर : ऐमाटोल का
UPPCS (Mains)
, 2010
एक ग्राम बर्फ को 0°C तापक्रम से वाष्प में 100°C तापक्रम तक ले जाने के लिए कितने कैलोरी ऊष्मा की आवश्यकता होगी?
उत्तर : 720 कैलोरी
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
बायोगैस में मुख्यतः होती है
उत्तर : कार्बनडाइ ऑक्साइड एवं मिथेन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
‘परम शून्य ताप’ क्या है?
उत्तर : सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम सम्भव तापमान
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
सिलिडंरों में भरकर खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है?
उत्तर : तरल
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
फ्रीजर पर बर्फ इकठ्ठी होती है तो रेफ्रिजरेटर में शीतलन बुरी तरह प्रभावित होता है, क्योंकि
उत्तर : बर्फ दुर्बल चालक है
UPPCS (Pre)
, 2010