- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
आवश्यक वसा अम्लों की अनुपस्थिति से
उत्तर : न्यूनता रोग उत्पन्न होते हैं
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किसके चयापचयी प्रक्रम से अधिकतम ऊर्जा मिलती है?
उत्तर : वसा
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
निम्न में सेल्फ कॉम्प्लिमेंटरी कोड है
उत्तर : 5211 कोड,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
डी.एन.ए. परीक्षण हेतु आवश्यक हैं
उत्तर : बाल, सूखे रक्त व वीर्य के सूक्ष्म नमूने
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अंगुलियों के निशानों की बहुरंगीय सतह पर उभारने हेतु प्रयुक्त होता है
उत्तर : फ्लोरोसेंट पाउडर
UPPCS (Mains)
, 2013
बिट निम्न में से किसका छोटा रूप है?
उत्तर : बाइनरी डिजिट,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगें हैं
उत्तर : माइक्रोवेव
UPPCS (Mains)
, 2013
एफ. एम. (FM) प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृत्ति बैन्ड का परास होता है
उत्तर : (88-108) मेगा हर्टज के मध्य
RAS/RTS (Pre)
, 2013
एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चंद्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि
उत्तर : ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है
उत्तर : रेडियों तरंग
UPPCS (Mains)
, 2013
टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है
उत्तर : अवरक्त
UPPCS (Pre)
, 2013
ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दे वह कहलाता है
उत्तर : बैटरी
RAS/RTS (Pre)
, 2013
घनकंद का उदाहरण है
उत्तर : जिमीकंद (सूरन)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
एक मकान में दो बल्बो में से एक दूसरे से अधिक (रोशनी देता है) चमकदार है। इन दोनों में से किस बल्ब में उच्चतर अवरोधक है
उत्तर : मंद रोशनी वाले बल्ब में
UPPCS (Mains)
, 2013
लाइट ऐमिटिंग डायोट (LED) लैम्प, काम्पैक्ट फ्रलोरीसेंट लैम्प (CFL) की तुलना में अधिक लम्बी अवधि प्रदान करता है, क्यों?
उत्तर : ऊर्जा दक्षता
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मरूस्थल में फ्रिएटोफाइट्स मिलते हैं, यानि ऐसे पादप जिनमें
उत्तर : लम्बी (20-30 कि) मूसला जड़ होती है
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
सुषुप्तावस्था तोड़ने वाला हार्मोन है
उत्तर : साइटोकाइनिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मरूभूमि के पादप अधिकतर होते हैं
उत्तर : मांसल
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किसी अतिचालक द्वारा प्राप्त अधिकतम ताप होता है
उत्तर : 133 केल्विन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
खमीर एक उदाहरण है
उत्तर : कवक का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
तडि़त चालकों के निर्माण में लोहे की छड़ों की अपेक्षा तांबे की छड़ों को वरीयता क्यों दी जाती है?
उत्तर : तांबे की अधिक सुचालकता और वायुमंडल में आक्सीकरण की धीमी प्रक्रिया
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
यूरेनियम के रेडियोधर्मी विघटन का अंतिम उत्पाद है
उत्तर : सीसा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
शरीर के जोड़ों में गठिया रोग (आर्थराइटिस) किसके जमाव से होता है?
उत्तर : यूरिक अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2013
प्लाजमोडियम परजीवी का वाहक है
उत्तर : मच्छर
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पीला बुखार किसके द्वारा फैलता है?
उत्तर : एडीज एजिप्टि (मच्छर)
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा रोग टाइगर मच्छरों द्वारा संचालित नहीं होता है?
उत्तर : जापानी एनसेफेलाइटिस
UPPCS (Pre)
, 2013
भोजन का विषाक्त होना (बाटुलिज्म) किस स्पीशीज के संपूषण से उत्पन्न होता है?
उत्तर : क्लोस्ट्रिडियम के
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किस सेट में सारी विषाणु जनित बीमारियां हैं?
उत्तर : मम्स, रेबीज, हर्पीज
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है
उत्तर : कैल्शियम फॅास्फेट
UPPCS (Mains)
, 2013
शोल्डर बोन कहलाते हैं
उत्तर : स्केपुला
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मानव के मस्तिष्क में स्मरण क्षमता कहां होती है?
उत्तर : सेरीब्रम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
यूनीकोड परियोजना एक वर्ण अथवा अंक का कितने के समूह में प्रतिनिधित्व करती है?
उत्तर : 16 बिट्स,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
इंसुलिन में कौन-सी धातु मौजूद होती है
उत्तर : जस्ता
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है
उत्तर : एक्सेल,
MPPCS (Pre)
, 2013
इंडेक्स होल संबंधित है
उत्तर : फ्लॉपी डिस्क से,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
कम्प्यूटर के बेसिक फंक्शन्स को कौन-सा प्रोग्राम नियंत्रित करता है?
उत्तर : ऑपरेटिंग सिस्टम,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
वर्ड-डाक्यूमेंट, वीडियो या MP3 किसका प्रकार है?
उत्तर : फाईल,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
निम्न कथन सत्य है
उत्तर : मोडेम एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
सूखा सहिष्णुता से संबंधित हार्मोन है
उत्तर : एबासिसिक अम्ल
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सेलेरोन, पेंटियम और कोर क्रम पारूप है
उत्तर : कंप्यूटर प्रोसेसर के,
RAS/RTS (Pre)
, 2013