- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2012
इंटरनेशनल एस्ट्रनेशनल एस्ट्रोनामीकल यूनियन द्वारा 2006 में दी गई नई परिभाषा के अनुसार ग्रह नहीं हैं?
उत्तर : प्लूटो (यम),
MPPCS (Pre)
, 2012
दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है
उत्तर : अन्नाइमुडी,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
जर्मनी में अवस्थित पर्वत है
उत्तर : ब्लैक फॉरेस्ट ,
UPPCS (Mains)
, 2012
स्पेन और फ्रांस के मध्य कौन सा पर्वत सीमा बनाता है?
उत्तर : पेरिनिज,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन-सा एक अरावली का उच्चतम शिखर है?
उत्तर : कुम्भलगढ़ (1224 मी.),
RAS/RTS (Pre)
, 2012
संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में स्थित मृतक घाटी (डेथ वैली) किसका उदाहरण है?
उत्तर : रिफ्रट घाटी का,
UPPCS (Pre)
, 2012
संसार का सर्वाधिक जनसंख्या वाला मरूस्थल है
उत्तर : थार मरूस्थल,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत के दक्कन के पठार पर बेसाल्ट-निर्मित लावा शैलों का निर्माण हुआ है
उत्तर : क्रिटेशियस युग में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
शीतोष्ण घास का मैदान नहीं है
उत्तर : सवाना,
UPPCS (Pre)
, 2012
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किस देश में पम्पास घास के मैदान स्थित है?
उत्तर : अर्जेंटीना में,
UPPCS (Mains)
, 2012
सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है?
उत्तर : भारत-पाकिस्तान,
MPPCS (Mains)
, 2012
कौन भारत के राज्यों का उनके क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में सही क्रम है?
उत्तर : छत्तीसगढ़ (135,191 किमी2), झारखंड (79714 किमी2 ), हिमाचल प्रदेश (55,673 किमी2), उत्तराखंड (53,483 किमी2) ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन सा महाद्वीप मानव जाति का जन्मस्थल कहा जाता है?
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
ग्रेनाडा अवस्थित है
उत्तर : कैरीबियन सागर में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मेलनेसिया द्वीप समूह में सम्मिलित है
उत्तर : सोलोमन द्वीप,
UPPCS (Mains)
, 2012
ग्रीनलैंड विश्व का वृहत्तम द्वीप है तथा यह डेनमार्क के अधीन है। नूक ग्रीनलैंड का सबसे बड़ा नगर है एवं इसकी समुद्र तल से ऊंचाई है
उत्तर : 3 मीटर ,
UPPCS (Mains)
, 2012
सर और आमू नदियां गिरती हैं
उत्तर : अरल सागर में ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन-सी नदी गंगा नदी में बाएं से नहीं मिलती है?
उत्तर : सोन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
क्षेत्रफल की दृष्टि से देशों का सही आरोह क्रम है
उत्तर : अर्जेटीना-भारत-आस्ट्रेलिया-ब्राजील ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2012
देशों का उनके क्षेत्रफल के आधार पर सही अवरोही क्रम है
उत्तर : कनाडा-चीन-संयुक्त राज्य अमेरिका-ब्राजील ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
अरल सागर के किनारे स्थित देश हैं
उत्तर : कजाखिस्तान व उज्बेकिस्तान,
UPPCS (Pre)
, 2012
नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है?
उत्तर : सतपुड़ा और विंध्याचल,
UPPCS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2014
कौन सा शहर, शहरों का शहर कहलाता है?
उत्तर : वेनिस ,
MPPCS (Pre)
, 2012
किस देश को झीलो की वाटिका कहा जाता है?
उत्तर : फिनलैंड को,
UPPCS (Mains)
, 2012
मूंगफली कहां की प्रमुख फसल है?
उत्तर : गैम्बिया की,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
विश्व में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक देश हैं
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)
, 2012
हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : रूस,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
‘सीकान’ नामक रेल-सड़क सुरंग स्थित है
उत्तर : जापान में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के किस क्षेत्र में शीतकाल में वर्षा होती है?
उत्तर : उत्तर-पश्चिम,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में ‘सुनामी वार्निंग सेन्टर’ अवस्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्थापित है
उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?
उत्तर : पूर्वी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में लवणीय मृदा का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के किस राज्य में सागौन का वन पाया जाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2012
टिहरी जल-विद्युत परियोजना, किन नदियों पर बनाई गई है?
उत्तर : भागीरथी एवं भिलांगना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012