- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2008
स्वचालित इंजनों हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिमरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है?
उत्तर : एथिलीन ग्लाइकॉल
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
गाडि़यों के चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह पदार्थ कौन-सा है। जो भारत में पाया जाता है?
उत्तर : हाइड्राइड
UPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षीलेन प्रवेश नियंत्रित गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना का विस्तार उत्तरप्रदेश के किन दो परस्पर अधिकतम दूरी वाले जनपदों के मध्य प्रस्तावित ह
उत्तर : नोएडा एवं बलिया,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस अवस्था में गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएगें?
उत्तर : 20% आर्द्रता, 60% तापक्रम
UPPCS (Pre)
, 2008
‘लोकनृत्य राहुला’ का संबंध उप्रके किस क्षेत्र से है
उत्तर : बुंदेलखण्ड क्षेत्र से,
UPPCS (Pre)
, 2008
इन्टोमॉलॉजी
उत्तर : कीटों का अध्ययन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
गर्म मौसम में पंखा चलने से आराम महसूस होता है, क्योंकि
उत्तर : पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
MPPCS (Pre)
, 2008
एक विशेष दिन व समय में चुरू में 48°C व शिमला में 24°C तापमान था, सभी रूपों में समान धातु के दो प्यालों में पानी, चुरू में 95°C व शिमला में 71°C पर रखा गया। दोनों में से कौन सा प्याला कमरे के तापमान पर पहले पहुँचा
उत्तर : दोनों प्याले कमरे के तापमान पर एक ही समय पहुँचे
RAS/RTS (Pre)
, 2008
वृद्धवस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते है।
उत्तर : जेनेन्टोलॉजी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2014
बादल आच्छादित रातें स्वच्छ आकाश वाली रातों से अधिक गरम होती हैं, क्योंकि
उत्तर : बादल पृथ्वी तथा हवा से ऊष्मा का विकिरण रोकते है
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
पृथ्वी पर सबसे पुराना जीव है
उत्तर : नील हरित शैवाल
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन सी तरंग शून्य में संचरण नहीं कर सकती है?
उत्तर : ध्वनि
MPPCS (Pre)
, 2008
मैमथ पूर्वज है
उत्तर : हाथी का
RAS/RTS (Pre)
, 2008
‘आर्कियोप्टेरिक्स’ किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है
उत्तर : सरीसृप व पक्षी
RAS/RTS (Pre)
, 2008
ध्वनि की चाल का आरोही क्रम है
उत्तर : नाइट्रोजन > जल > इस्पात
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
ध्वनि का वेग अधिकतम होता है
उत्तर : धाुत में
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
समुद्री घोड़ा है
उत्तर : एक मछली
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), स्थापित किया गया है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है
उत्तर : गाजियाबाद, नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2008
किस स्तर (डेसिबल) से अधिक की ध्वनि हानिकारक ध्वनि प्रदूषक कहलाती है
उत्तर : 80 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013
नॉन-सी.एस.आई.आर. संस्थान जो लखनऊ, यू.पी. में स्थित है, वह है
उत्तर : आई.आई.एस.आर. (Indian Institute of Sugarcane Research, Lucknow),
UPPCS (Pre)
, 2008
बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड एवं उत्तर-प्रदेश सरकार के मध्य 22/4/2010 को एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के अनुसार बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड 90 मेगावाट की तापीय इकाई अपनी 5 चीनी मिलों में से प्रत्येक में लगाएगा। यह चीनी मिलें स्थित होंगी
उत्तर : पीलीभीत, शाहजहांपुर, बलरामपुर, गोंडा व लखीमपुर खीरी में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है
उत्तर : उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत मोटर प्रायः जल जाते है, क्योंकि।
उत्तर : वे अधिक विद्युतधारा खींचते हैं जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होती है
UPPCS (Pre)
, 2008
एक मकान में दो बल्ब लगे है, उनमें से एक, दूसरे से अधिक प्रकाश देता है तो सत्य कथन होगा
उत्तर : कम प्रकाश वाला बल्ब में रजिस्टेंस अधिक है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
किस समूह के जीवों का, डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है
उत्तर : डायटम
RAS/RTS (Pre)
, 2008
अविभाजित उत्तर-प्रदेश के किस जनपद को ‘आतंकवादियों का एक प्रजनन-स्थल’ के अभिधान से कलंकित किया जाने लगा है
उत्तर : आजमगढ़,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्टधारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते है
उत्तर : रेक्टीफायर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारत में विद्युत खपत की गणना की जाती है
उत्तर : KW/h (किलोवाट/घंटा)
MPPCS (Pre)
, 2008
टमाटर के लाल रंग का कारण है
उत्तर : लाइकोपिन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रसेदार सब्जी में प्रयोग होने वाला मशरूम होता है।
उत्तर : कवक
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र है
उत्तर : तारापुर
MPPCS (Pre)
, 2008
कलपक्कम का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में शीतलक के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : द्रवित सोडियम
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
द. न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया अब दूसरे देशों से "प्रेसराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर्स" (PHWRS) आयात करने की स्थिति में है। इन रिएक्टरों की क्षमता होगी
उत्तर : 240 Mwe अथवा 540 Mwe
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का वह जनपद कौन-सा है जहां अल्पसंख्यक समुदाय का सर्वाधिक केन्द्रीकरण है?
उत्तर : रामपुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कनक भवन कहां स्थित है?
उत्तर : अयोध्या
UPPCS (Mains)
, 2008
कामदगिरि का संबंध किससे है?
उत्तर : चित्रकूट
UPPCS (Mains)
, 2008
कालिंजर दुर्ग बुंदेलखण्ड क्षेत्र के किस जिले में अवस्थित है
उत्तर : बांदा,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है?
उत्तर : मलेरिया
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए गए नाम का क्रम है
उत्तर : उत्तर-पश्चिमी प्रांत (1836), आगरा-अवध का संयुक्त प्रान्त (1877), संयुक्त प्रांत (1937), उत्तर प्रदेश (1950),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008