- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2007
एक व्यस्क मानव शरीर में जल प्रतिशत होता है लगभग
उत्तर : 65%
UPPCS (Mains)
, 2007
प्राणियों में स्तंभ कोशिकाओं के प्रत्यारोपण के संदर्भ असत्य है
उत्तर : ये केवल भ्रूण में पायी जाती है
RAS/RTS (Pre)
, 2007
‘सिलिकॉसिस’ क्या है।
उत्तर : फेफड़े संबंधित बीमारी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस के साथ मिलाने से एजोला एक अच्छा उर्वरक होता है?
उत्तर : नील हरित शैवाल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
उ.प्र. शासन द्वारा किस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, है?
उत्तर : 14 वर्ष तक
UPPCS (Pre)
, 2007
एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्ध-आयु 10 दिन है, इसका अभिप्राय यह है कि
उत्तर : पदार्थ के 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
जल की अधिकतम मात्र जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है वह उसे अवशोषण निम्न के माध्यम से करते है
उत्तर : जड़ों के बालों से
UPPCS (Mains)
, 2007
उत्तर-प्रदेश शासन ने ‘संगीत रत्न पुरस्कार’ जिसकी स्मृति में प्रारंभ किया वे हैं
उत्तर : उस्ताद बिस्मिल्ला खां
UPPCS (Pre)
, 2007
मलेरिया निदान हेतु आरटीथर नाम की औषधि प्राप्त होती है
उत्तर : छाल
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
तीन पिन बिजली के प्लग में सबसे लम्बी पिन को जोड़ना चाहिए
उत्तर : आधार सिरे से
UPPCS (Pre)
, 2007
जलते हुए विद्युत बल्ब के तंतु का ताप सामान्यतः होता है
उत्तर : 2000°C से 2500°C
RAS/RTS (Pre)
, 2007
फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गांठो में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है
उत्तर : सहजीवी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
जब टी. वी. का स्विच ऑन किया जाता है तो
उत्तर : श्रव्य और दृश्य दोनों एक साथ शुरू होते है
UPPCS (Pre)
, 2007
स्पष्ट रूप से प्रति ध्वनि सुनने के लिए परावर्तित सतह और सुनने वाले के मध्य कम से कम दूरी जो होनी चाहिए वह है
उत्तर : 16.5 मीटर
UPPCS (Mains)
, 2007
म्यूजिक कन्सर्ट्स के लिए हॉल की दीवारों को
उत्तर : ध्वनि का अवशोषण करना चाहिए
UPPCS (Mains)
, 2007
जल युक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है, तो पानी का स्तर
उत्तर : वही रहेगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना ज्यादा आरामदेह है क्योंकि
उत्तर : वे अपने ऊपर पड़ने वाली ऊष्मा को परावर्तित कर देते है,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
उत्तर-प्रदेश का कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 द्वारा नहीं जुड़ा है?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2007
रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है
उत्तर : 4°C
UPPCS (Pre)
, 2007
थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो
उत्तर : किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है
UPPCS (Pre)
, 2007
अम्ल वृष्टि का कारण है
उत्तर : सल्फरडाई ऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPSC (GIC)
, 2010
अणु-परमाणु कण नहीं है
उत्तर : ड्यूट्रॉन,
UPPCS (Pre)
, 2007
किस महाद्वीप में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : एशिया,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत में प्रथम नियमित जनगणना हुई
उत्तर : वर्ष 1881 (रिपन के कार्यकाल) में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन हरित गृह गैस नहीं है।
उत्तर : सल्फर डाइऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)
, 2007
यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित है
उत्तर : महाबोधि मंदिर,
UPPCS (Mains)
, 2007
धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में हाथी परियोजना की शुरूआत की गई थी
उत्तर : 1992 में,
UPPCS (Mains)
, 2007
पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे बनी होती हैं
उत्तर : पालीमर से,
UPPCS (Pre)
, 2007
भोपाल गैस त्रसदी की घटना हुई थी
उत्तर : 3 दिसम्बर 1984 को ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
जैविक ऑक्सीजन आवश्यकता (बी.ओ.डी.) प्रदूषण सूचकांक है
उत्तर : जल का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
किसी जल क्षेत्र में बी-ओ-डी- की अधिकता संकेत देती है कि उसका जल
उत्तर : सीवेज से प्रदूषित हो रहा है ,
UPPCS (Pre)
, 2007
राजस्थान में राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक ने जिस शहर एवं तिथि से कार्य प्रारंभ किया वह है।
उत्तर : जयपुर- 30 अगस्त, 1995 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
रघुराम राजन कमेटी संबंधित है।
उत्तर : आर्थिक क्षेत्र में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड किसके साथ संबद्ध होकर कार्य कर रहा है।
उत्तर : वित्त मंत्रलय,
UPPCS (Mains)
, 2007
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है
उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है
उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजस्थान की भौगोलिक पर्यावरण स्थिति तथा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किस ‘सेक्टर’ को स्वाभाविक नीतिगत प्रमुखता देनी चाहिए, ताकि दूरगामी, सततशील सम्मिलित (इनक्लूसिव विकास हो।
उत्तर : पर्यटन,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
‘नोबेल पुरस्कार’ विजेता भारत के अर्थशास्त्री है।
उत्तर : अमर्त्यसेन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
‘पारिस्थितिक स्थायी मितव्ययिता है’- यह किस आंदोलन का नारा है।
उत्तर : चिपको आंदोलन का ,
UPPCS (Mains)
, 2007