- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2006
पुडुचेरी का क्षेत्र विभाजित पाया जाता है
उत्तर : तमिलनाडु, केरल एवं आंध्र प्रदेश राज्यों में,
UPPCS (Mains)
, 2006
सिक्किम में भाषाएं बोली जाती है
उत्तर : नेपाली, भूटिया, लेपचा,
UPPCS (Mains)
, 2006
मेडागास्कर सबसे बड़ा द्वीप है
उत्तर : हिन्द महासागर में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
एस्किमो जनजाति किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?
उत्तर : ग्रीनलैंड,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
मंदाकिनी नदी किस जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी से संबंधित है?
उत्तर : अलकनंदा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
उस नदी का नाम बताइए जो केदारनाथ से रूद्र प्रयाग के मध्य बहती है
उत्तर : मंदाकिनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
म्यांमार के सीमावर्ती देश है
उत्तर : भारत, चीन, थाइलैंड, लाओस और बांग्लादेश ,
UPPCS (Pre)
, 2006
दक्षिण एशिया के देशों में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा देश है
उत्तर : मालदीव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किन नदियों के श्रोत बिन्दु लगभग एक ही हैं?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र और सिन्धु,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय नदियों में कौन एश्चुएरी बनाती है?
उत्तर : ताप्ती,
UPPCS (Pre)
, 2006
किस देश को फ्श्वेत हाथी की भूमिय् कहा जाता है?
उत्तर : थइलैंड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
दामोदर जिसकी सहायक नदी है, वह है
उत्तर : हुगली,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सी नदी का स्रोत हिमनदों में नहीं है?
उत्तर : कोसी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के संबंध में समझौते के स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यों और नदियों के नाम हैं
उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश-केन एवं बेतवा,
UPPCS (Pre)
, 2006
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में संयुक्त ‘राजघाट नदी घाटी परियोजना’ लागू की गई है
उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाया जा रहा है?
उत्तर : चिनाब पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
अलास्का किस देश का हिस्सा है?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2012
अलास्का किस देश का हिस्सा है?
उत्तर : यू एस ए ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मैक्सिको देश स्थित है
उत्तर : उत्तर अमेरिका महाद्वीप में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
पेट्रोलियम का सबसे बड़ा भंडार पाया जाता है
उत्तर : वेनेजुएला,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?
उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत में ग्रीष्म कालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है
उत्तर : दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2012
शहतूत शाल बनाई जाती है
उत्तर : चिरू के बालों से,
UPPCS (Pre)
, 2006
विश्व में प्राकृतिक रबड़ के दो बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : थाइलैंड एवं इंडोनेशिया,
UPPCS (Mains)
, 2006
कोयला एक उदाहरण है
उत्तर : परतदार चट्टानों का,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
विश्व के कोयले का आधे से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है
उत्तर : चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का कौन-सा क्षेत्र उच्चत तीव्रता की भूकंपीय मेखला में नहीं आता है?
उत्तर : कर्नाटक का पठार,
UPPCS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
सबसे अधिक डाकघर किस देश में है?
उत्तर : भारत में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित दूरबीनी वेद्यशाला है
उत्तर : भारत (लद्दाख) में,
UPPCS (Pre)
, 2006
पेड़ की आयु का पता लगाया जाता है
उत्तर : उसके धड़ पर बलयों की संख्या की गणना कर ,
UPPCS (Pre)
, 2006
लैटेराइट मिट्टी मिलती है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत में सबसे बड़ा मिट्टी का वर्ग है
उत्तर : कछारी मिट्टी,
MPPCS (Pre)
, 2006
तेजाबी मिट्टी को कृषि योग्य बनाने हेतु किसका उपयोग किया जा सकता है?
उत्तर : लाइम,
MPPCS (Pre)
, 2006
संसार में यूरेनियम का अग्रगण्य उत्पादक है
उत्तर : कजाख्स्तान,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (GIC)
, 2010
पेरू की राजधानी है
उत्तर : लीमा,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का कौन-सा क्षेत्र मृदा अपरदन (इरोजन) से अत्यधिक प्रभावित है?
उत्तर : चम्बल घाटी,
MPPCS (Pre)
, 2006
यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है
उत्तर : कनाडा को,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन-सा क्रम तीन बड़े गेहूँ उत्पादक राज्यों की दृष्टि से सही है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा ,
UPPCS (Pre)
, 2006