- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2005
CDP एवं NES के पुनर्गठन के लिए 1957 में छक्ब् द्वारा स्थापित समिति का नाम बताएं, जिसने ग्रामीण स्थानीय सरकार की त्रि-स्तरीय प्रणाली का सुझाव दिया था?
उत्तर : बलवंत राय मेहता समिति ,
IAS (Pre)
, 2005
BPSC (Pre)
, 2011
भारत के महान्यायवादी का संबंध किससे है?
उत्तर : लोक सभा की बैठक,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और किस अन्य राज्य में प्रारंभ की गई थी?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
47th BPSC (Pre)
, 2005
जिस समिति की अनुशंसा पर देश में ‘पंचायती-राज’ लागू किया गया, उसके प्रमुख कौन थे?
उत्तर : बलवंत राय मेहता,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
केशवानंद भारती केस का महत्व क्यों है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय ने संविधान की मूल आधार को प्रतिपादित किया,
UPPCS (Pre)
, 2005
किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था?
उत्तर : 42वां,
47th BPSC (Pre)
, 2005
किस राज्य के पंचायती राज व्यवस्था में न्याय पंचायतों को किसी को बंदी बनाए जाने की सजा देने का अधिकार है?
उत्तर : बिहार,
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा सिक्किम को विधिवत भारत संघ के एक पूर्ण राज्य के रूप में सम्मिलित किया गया?
उत्तर : 36 वें,
UPPCS (Mains)
, 2005
उपराष्ट्रपति पद के लिए क्या पात्रताएं है?
उत्तर : उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है - भारत का नागरिक, 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, राज्यसभा में सदस्य निर्वाचित हेतु अर्घ्य हो,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
राज्यपालों के संदर्भ में कौन-सा एक कथन सत्य नहीं है?
उत्तर : वह मृत्युदंड को क्षमता कर सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2005
एक ग्लोब पर वृहत वृत्त नहीं है?
उत्तर : अंध महासागार (अटलांटिक),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
शून्य अंश अक्षांश तथा शून्य अंश देशांतर अवस्थित है
उत्तर : अटलांटिक महासागर में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बत उठते देखता है तो वह अवस्थित होता है
उत्तर : विषुवत रेखा पर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
हमारे सौरमंडल के सभी ग्रहों में किसका घनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : पृथ्वी का,
UPPCS (Mains)
, 2005
कर्क रेखा नहीं गुजरती है
उत्तर : ईरान से ,
UPPCS (Pre)
, 2005
सूर्य ग्रहण कब होता है
उत्तर : चन्द्रमा जब सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आता है,
47th BPSC (Pre)
, 2005
पृथ्वी पर जीवन के प्रादुर्भाव का प्रथम जीवाश्मी साध्य
उत्तर : 3.5 विलियन वर्ष पूर्व का है,
UPPCS (Mains)
, 2005
डायनासोर का काल आज से कितने वर्ष पहले था?
उत्तर : 6 करोड़ वर्ष पूर्व,
MPPCS (Pre)
, 2005
सुनामी शब्द किस भाषा से सम्बन्धित है?
उत्तर : जापानी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
भारतीय उपमहाद्वीप का उत्तर पश्चिम प्रदेश भूकम्प ग्रहणशील है जिसका कारण है
उत्तर : प्लेट टेक्टॉनिक क्रिया,
UPPCS (Mains)
, 2005
पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री-लाइन की ऊंचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है
उत्तर : कम,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘मौनालोआ’ एक सक्रिय ज्वालामुखी है
उत्तर : हवाई का ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन ‘रेजीड्युल पर्वत’ का उदाहरण है?
उत्तर : अरावली,
UPPCS (Mains)
, 2005
जब अर्द्धचन्द्र होता है तो सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्र के बीच का कोण होता है
उत्तर : 90ú,
UPPCS (Pre)
, 2005
पर्वत शिखरों में कौन-सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?
उत्तर : गोसाई थान (तिब्बत),
UPPCS (Mains)
, 2005
बागियों से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला देश
उत्तर : फिलीपींस,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2014
संयुक्त राज्य अमेरिका में किस क्षेत्र को टोरनेडो एली कहा जाता है?
उत्तर : मिसीसिपी मैदान,
UPPCS (Pre)
, 2005
मृतक घाटी (डेथ वैली) जानी जाती है, इसकी
उत्तर : अत्यधिक उष्णता के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2005
नार्वेस्टर पवन किस देश से संबंधित हैं
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत के प्रादेशिक जल क्षेत्र का विस्तार है
उत्तर : तट से 12 समुद्री मील तक,
UPPCS (J) Pre.
, 2005
दक्षिण अमेरिका का चौड़ा वृक्ष रहित घास का मैदान कहलाता है
उत्तर : पम्पास,
UPPCS (Mains)
, 2005
ओजोन परत पाई जाती है
उत्तर : स्ट्रेटोस्फीयर में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
झुमरी तलैया (रेडियो परगीतों की फरमाइस के लिए प्रसिद्ध) किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : झारखण्ड,
47th BPSC (Pre)
, 2005