- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2005
आवेग की इकाई का नाम है
उत्तर : न्यूटन-सेकंड ,
UPPCS (Pre)
, 2005
अणु (एटम) का भाग नहीं है
उत्तर : फोटॉन ,
MPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा एक कण-प्रतिकण युग्म है?
उत्तर : इलेक्ट्रान- पॉजिट्रॉन,
UPPCS (Pre)
, 2005
परमाणु जिसमें प्रोट्रॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते है?
उत्तर : समस्थानिक (Isotopes),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2009
लम्बाई की न्यूनतम इकाई है
उत्तर : फर्मीमीटर,
UPPCS (Pre)
, 2005
ऑक्सीजन के बाद सबसे अधिक उपलब्ध कौन सा मूल तत्व है?
उत्तर : सिलिकॉन
MPPCS (Pre)
, 2005
सोने को घोला जा सकता है
उत्तर : अम्लराज में
47th BPSC (Pre)
, 2005
द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?
उत्तर : पारा
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2014
एल्युमिनियम बनाने के लिए कौन से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है?
उत्तर : बाक्साइट
MPPCS (Pre)
, 2005
टांका एक मिश्र धातु है
उत्तर : टिन तथा सीसे की
UPPCS (Pre)
, 2005
पीतल मिश्र धातु है
उत्तर : तांबा एवं जस्ता
47th BPSC (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
लोलक की कालावधि (Time-Period)
उत्तर : लम्बाई के ऊपर निर्भर करती है
47th BPSC (Pre)
, 2005
हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?
उत्तर : पानी
47th BPSC (Pre)
, 2005
शीतकाल में जब झील की ऊपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है फिर भी जलीय जीव जीवित रहते है, क्योंकि
उत्तर : पानी का ऊपरी घनत्व 4° से. पर सबसे अधिक होता है जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है।
UPPCS (Pre)
, 2005
गाजियाबाद जनपद में आलमगीरपुर से प्राप्त पुरातत्वीय सामग्री किसे प्रतिबिम्बित करती है?
उत्तर : हड़प्पा संस्कृति
UPPCS (Mains)
, 2005
पानी की स्थायी कठोरता के लिए कौन उत्तरदायी है
उत्तर : कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड्स व सल्फेट्स
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
जल के लिए PH मान होता है
उत्तर : लगभग 7
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
अशुद्ध जल से बड़ी मात्र में पेयजल तैयार किया जाता है
उत्तर : निर्लवणीकरण (Desalination) द्वारा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
दृश्य प्रकाश का दैर्ध्यमान प्रसार होता है
उत्तर : 390-780 nm के बीच
UPPCS (Mains)
, 2005
टयूब लाइट में निम्न ताप पर कौन-सी गैस भरी जाती है?
उत्तर : नियॉन और पारद वाष्प
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
किसी तारे का रंग दर्शाता है
उत्तर : उसका ताप
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2008
सबसे कम ‘वेबलेंथ’ (तरंगदैर्ध्य) वाला प्रकाश होता है
उत्तर : बैंगनी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उत्तर प्रदेश में न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जनपद है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPPCS (Pre)
, 2005
उ.प्र. में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी
उत्तर : 1991-2001 के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2005
1991-2001 के दौरान उ.प्र. में साक्षर व्यक्तियों की प्रतिशत वृद्धि हुई
उत्तर : 16.7,
UPPCS (Pre)
, 2005
अंतरिक्षयात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है
उत्तर : काला
UPPCS (Mains)
, 2005
प्रकाश में सात रंग होते है रंगों को अलग करने का क्या तरीका है
उत्तर : एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
47th BPSC (Pre)
, 2005
कौन-सा रसायन फल पकाने में सहायता करता है?
उत्तर : इथेफॉन
UPPCS (Pre)
, 2005
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
गैस मिश्रणों में से कौन-सा गैस बेलि्ंडग के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर : ऑक्सीजन और एसीटिलीन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
शक्कर के किण्वन से क्या बनता है?
उत्तर : इथाइल एल्कोहल
47th BPSC (Pre)
, 2005
शीश (Molasses) किसके उत्पादन के लिए अति उत्तम कच्चा माल है?
उत्तर : एल्कोहॉल
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
तीन रंग मूल रंग है। ये है
उत्तर : नीला, हरा और लाल
MPPCS (Pre)
, 2005
उत्तर-प्रदेश में सीमांत कृषक किसे कहा गया है
उत्तर : जिनके पास एक हैक्टेयर से कम भूमि हो,
UPPCS (Mains)
, 2005
बुलेट-प्रूफ जैकेट बनाने में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : लैमिनेटेड (पटलित) कांच
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
एक स्वस्थ्य मनुष्य के शरीर का ताप होता है
उत्तर : 37°C
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कौन से जनपद मध्य गंगा नहर से लाभान्वित है
उत्तर : मथुरा, अलीगढ़, हाथरस
UPPCS (Mains)
, 2005
तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) का मुख्य आधार घटक है
उत्तर : ब्यूटेन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
थर्मोस्टेट का प्रयोजन है
उत्तर : तापमान को स्थिर रखना
MPPCS (Pre)
, 2005
स्वचालित वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रयुक्त सी. एन. जी. में मुख्यतः उपस्थित है
उत्तर : मिथेन (CH4)
UPPCS (Pre)
, 2005
गैसोहाल है
उत्तर : एथिल एल्कोहल + पेट्रोल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005