- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2003
सिंधु-घाटी सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीयें का नाम जुड़ा है, वे हैं?
उत्तर : राखालदास बनर्जी तथा दयाराम साहनी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
किस एक वैदिक साहित्य में मोक्ष की चर्चा मिलती है
उत्तर : उपनिषद,
UPPCS (Mains)
, 2003
‘त्रिपिटक’ क्या है?
उत्तर : बुद्ध के उपदेशों का संग्रह,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
, 2004
नासिक में कुंभ मेला किस एक नदी के तट पर लगता है
उत्तर : गोदावरी नदी,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र की राजधानी के रूप में चयन किया गया?
उत्तर : उदयिन द्वारा,
46th BPSC (Pre)
, 2003
ईसा पूर्व छठीं सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रत्मक व्यवस्था कहाँ थी?
उत्तर : वैशाली,
46th BPSC (Pre)
, 2003
सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है
उत्तर : अंगुत्तर निकाय में,
46th BPSC (Pre)
, 2003
जिसके ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है
उत्तर : विशाखदत्त,
46th BPSC (Pre)
, 2003
किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी?
उत्तर : चंद्रगुप्त,
46th BPSC (Pre)
, 2003
मेगस्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया?
उत्तर : सात,
46th BPSC (Pre)
, 2003
वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है
उत्तर : इंडिका,
46th BPSC (Pre)
, 2003
किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था?
उत्तर : पान चाऊ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
मृच्छकटिकम् रचनाएं संबंधित हैं
उत्तर : शूद्रक से,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2003
UPPCS (J) Pre.
, 2016
गुप्तवंश ने किस अवधि में शासन किया
उत्तर : 319-500 ई.,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
किस एक ने चार अश्वमेधों का संपादन किया था?
उत्तर : प्रवरसेन प्रथम,
UPPCS (Mains)
, 2003
, 2011
कालिदास किसके दरबारी कवि थे?
उत्तर : चन्द्रगुप्त II ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2002
दिल्ली सल्तनत का कौन-सा सुल्तान ‘लाख बख्श’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किंतु उलेमा लोगों ने विरोध किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
‘अमीर-ए-कोही’ एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरू किया गया था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक कौन था?
उत्तर : अलबुकर्क,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
किसे भारत में फ्रांसीसी कंपनी का संस्थापक माना जाता है?
उत्तर : कॉल्बर्ट,
UPPCS (Mains)
, 2003
किसने 1765 में ईस्ट इंडिया कंपनी को दिवानी के अधिकार प्रदान किए?
उत्तर : मुगल बादशाह शाहआलम ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानांतरित की?
उत्तर : मीर कासिम,
IAS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी कौन थे?
उत्तर : खड्ग सिंह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
वह कौन-सा ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टोनोवो के युद्ध में हराया है?
उत्तर : सर आयरकूट,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मोहम्मद ने नाम रखा।
उत्तर : बाबर, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
शेरशाह सूरी द्वारा किए गए सुधारों में सम्मिलित थे
उत्तर : राजस्व सुधार, प्रशासनिक सुधार, सैनिक सुधार, करेंसी प्रणाली में सुधार,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
अकबर का शासन जाना जाता है
उत्तर : क्षेत्रें को जीतने के लिए; अपनी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए; न्यायिक प्रशासन के लिए ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कोल विद्रोह (1831-32) का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : बुद्धू भगत (लरका आंदोलन),
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : सिद्धू-कान्हू भैरव-चांद,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
दिल्ली में कौन-सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है?
उत्तर : हुमायूँ का मकबरा, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
सुलह-ए-कुल का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
उत्तर : अकबर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003