- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2001
उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते है
उत्तर : सह्याद्रि (पश्चिमी घाट) में,
UPPCS (Pre)
, 2001
शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है?
उत्तर : मूंगफली,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : अभ्रक का,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भाखड़ा-नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : सतलज,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मैथॉन, बेलपहाड़ी एवं तिलैया बांध किस नदी पर बनाए गए हैं?
उत्तर : बराकर नदी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत में बागवानी कृषि के अंतर्गत उगाई जाने वाली मुख्य शस्य है
उत्तर : चाय, रबर, नारियल, कहवा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
चांदी का भंडार पाया जाता है
उत्तर : बेल्लारी (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
, 2001
खेतड़ी में भंडार है
उत्तर : तांबा का,
UPPCS (Pre)
, 2001
तांबा, सोना, लोहा, कोयले का सही क्रम ढूंढे़ं
उत्तर : खेतड़ी, कोलार-कुंद्रेमुख-झरिया ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सोनभ्रद जनपद धातुओं में से कौन-सी पाई जाती है?
उत्तर : एण्डलुसाइट, पायराइट, डोलोमाइट ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और उनकी कुल लम्बाई तकरीबन कितनी है?
उत्तर : 64 और 40,000 किमी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
छत्तीसगढ़ में कोरबा का महत्व है
उत्तर : एल्युमिनियम उद्योग के कारण,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
दो राष्ट्रीय राजमार्ग-कन्याकुमारी-श्रीनगर राजमार्ग एवं पोरबंदर सिल्चर राजमार्ग, जो राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत निर्मित हो रहे हैं, एक, दूसरे से मिलेंगे
उत्तर : झांसी में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 3 से नहीं जुड़ा है?
उत्तर : भोपाल,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारत के रेल मंत्रलय की बुलेट-ट्रेन चलाने की योजना है, मध्य
उत्तर : मुंबई-अहमदाबाद के ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत के प्रति व्यक्ति वास्तविक आय (Per Capita Income) में धीमी बढ़त के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी तत्व है
उत्तर : जनसंख्या में तीव्र वृद्धि, मूल्यों में भारी बढ़त, कृषि तथा औद्योगिक क्षेत्रें के विकास में धीमी गति, विदेशी विनिमय की अनुपलब्धता,
UPPCS (Pre)
, 2001
निजी बैंक है
उत्तर : पंजाब बैंक ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
आश्रय बीमा योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : ऐसे कामगारों को, जो बेरोजगार हो गये हों, वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 20 मार्च,
45th BPSC (Pre)
, 2001
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 15 मार्च को,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भिलाई इस्पात कारखाना किस राज्य में है?
उत्तर : छत्तीसगढ़ (वर्ष 1955),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
बोकारो स्टील प्लांट किस राज्य में है?
उत्तर : बोकारो (झारखंड) (वर्ष 1964),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
दुर्गापुर स्टील प्लांट कहां स्थापित है?
उत्तर : दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) (वर्ष 1964),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
हजीरा उर्वरक कारखाना आधारित है
उत्तर : प्राकृतिक गैस पर,
UPPCS (Pre)
, 2001
टीटागढ़ का संबंध है
उत्तर : जूट का सामान,
UPPCS (Pre)
, 2001
बंगलुरू किस विशेष प्रकार के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : रेशम वस्त्र,
UPPCS (Pre)
, 2001
लुधियाना जाना जाता है
उत्तर : ऊनी वस्त्र के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2001
भदोही में निर्मित कालीन में किस प्रकार के धागों का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : ऊनी कालीन,
UPPCS (Pre)
, 2001
गुजरात का तटीय क्षेत्र किस नाम से जाना जाता हैं?
उत्तर : औद्योगिक कार्यशाला,
UPPCS (Pre)
, 2001
ऑयल (व्प्स्) एक उपक्रम है, जो संलग्न है
उत्तर : तेल के अनुसंधान में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
9वीं पंचवर्षीय योजना में शिक्षा बजट का कितने प्रतिशत, प्राथमिक शिक्षा को विनियोजित किया गया
उत्तर : 58%,
UPPCS (Pre)
, 2001
डंकल प्रस्ताव संबंधित है।
उत्तर : बौद्धिक संपत्ति का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2001
व्यापार संबंधी बौद्धिक संपत्ति अधिकारों के निम्न विषय है।
उत्तर : व्यापार मार्का, औद्योगिक परिरूप, भौगोलिक संकेतक/निर्देश,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 में इस अधिकार की व्यवस्था नहीं है।
उत्तर : समाज के कमजोर वर्गों के लिए वस्तुओं और सेवाओं की दरों में छूट,
MPPCS (Pre)
, 2001
अप्रत्यक्ष कर है
उत्तर : सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2001
जैव वानिकी (Bionomics) के संबंध में निम्न कथन सत्य है।
उत्तर : यह पारिस्थितिकीय का पर्याय है तथा यह प्राकृतिक तंत्रें के मूल्य पर बल देता है, जो मानव तंत्रें को प्रभावित करते हैं, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत की जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है, कितु पक्षियों की संख्या तेजी से घट रही है, क्योंकि
उत्तर : पक्षियों के वास स्थान पर बड़े पैमाने पर कटौती हुई तथा कीटनाशक रासायनिक उर्वरक एवं मच्छर भगाने वाली दवाओं का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है ,
UPPCS (Pre)
, 2001
अम्ल वर्षा होती है
उत्तर : बादल के जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के फलस्वरूप,
UPPCS (Pre)
, 2001
राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य है
उत्तर : (1) सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना। (2) देश की कुल भूमि का एक-तिहाई वनाच्छादित करना, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001