- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1999
र्तुंग्या कृषि की जाती है
उत्तर : म्यांमार में,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारत में शरदकालीन वर्षा के क्षेत्र हैं
उत्तर : पंजाब-तमिलनाडु,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कोयला के सम्बन्ध में सही है
उत्तर : चीन अग्रणी कोयला उत्पादक है तथा यूक्रेन का डोनेटस बेसिन, जर्मनी का सार क्षेत्र व यूएसए का अप्लेशियन क्षेत्र प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है ,
UPPCS (Pre)
, 1999
पत्थर के कोयले के भण्डार में अग्रणी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका तथा दूसरे स्थान पर चीन ,
40th BPSC (Pre)
, 1999
दक्षिणी ट्रैप की रेगड़ मिट्टयां कैसी होती हैं
उत्तर : काली ,
UPPCS (Pre)
, 1999
कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है?
उत्तर : मसूर ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारत के किस राज्य में चांदी उपलब्ध नहीं होती है?
उत्तर : गुजरात,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारत में माला नहर तंत्र को प्रस्तावित किया था
उत्तर : दिनशॉ जे. दस्तूर ने,
UPPCS (Pre)
, 1999
इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल है
उत्तर : हरिके बैराज,
UPPCS (Pre)
, 1999
सरदार सरोवर परियोजना से लाभान्वित होने वाले राज्य हैं
उत्तर : गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
कोयला उत्पादन में राज्यवार घटता क्रम है
उत्तर : बिहार वर्तमान (झारखण्ड), मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
कौन भारत का सबसे पुराना जल-शक्ति उत्पादन केंद्र है?
उत्तर : शिवसमुद्रम,
45th BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Mains)
, 2004
कोयला क्षेत्रें में किसके कोयला भंडार सर्वाधिक हैं?
उत्तर : झरिया, रानीगंज,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारत अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पादन करता है
उत्तर : चाय,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य है
उत्तर : केरल ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
योजनाओं में कौन तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक का संयुक्त कार्य है?
उत्तर : तेलुगू-गंगा,
UPPCS (Mains)
, 1999
बहु-उद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसने कहा था?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
लौंग प्राप्त होता है
उत्तर : पुष्पकली से ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
झूमिंग अथवा पैडा पद्धति क्या है?
उत्तर : जंगल काटकर सूखने के लिए छोड़ना ,
MPPCS (Pre)
, 1999
मक्का की फसल पकने की अवधि है
उत्तर : 110 दिन ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कृषि में युग्म पैदावार का आशय - को उगाने से है
उत्तर : विभिन्न मौसमों पर दो फसल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
हरित क्रांति से अभिप्राय है
उत्तर : उच्च उत्पाद वैराइटी प्रोग्राम,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कैगा नाभिकीय संयंत्र
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)
, 1999
पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना, जिसकी क्षमता 150 मेगावाट की है, स्थिति है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Pre)
, 1999
पाराद्वीप का विकास जिन बंदरगाहों का भार कम करने के लिए किया गया था, वे हैं
उत्तर : कोलकाता-विशाखापट्टनम,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारतीय मुद्रा व्यापार का अंग नहीं है
उत्तर : मुद्रा व्यापार सहयोग,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय अर्थव्यवस्था अमर्त्य सेन के सुझावों के अनुसार
उत्तर : 1. अर्थव्यवस्था को जनोंमुखी होना चाहिए, 2. सबसे अधिक निर्धन व्यक्ति की आर्थिक सुरक्षा होनी चाहिए, 3. विश्व अर्थव्यवस्था में इनके एकीकरण के साथ राष्ट्रीय बचाव होना चाहिए,,
UPPCS (Pre)
, 1999
हमारे तंत्र में अधिकतम ए.टी.पी. अणुओं को उत्पन्न करने वाला
उत्तर : क्रेब्सचक्र (Krebs Cycle)
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन सी गैस प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के लिए आवश्यक है?
उत्तर : CO2
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2011
यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अण्डों एवं रोटी का आहार करता है, तो उसको रोग हो सकता है
उत्तर : स्कर्वी रोग
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन-से परिवर्तन में एन्जाइम ट्रिप्सिन उत्प्रेरक का कार्य करता है?
उत्तर : पनीर
RAS/RTS (Pre)
, 1999
स्टार्च को जल अपघटन से ग्लूकोज बनाने वाला एंजाइम है
उत्तर : एमाइलेज
RAS/RTS (Pre)
, 1999
डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक विकार है जो होता है।
उत्तर : गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण
RAS/RTS (Pre)
, 1999
रक्त का थक्का बनने में फाइब्रिनोजिन को फाइब्रिन के परिवर्तन में भाग लेने वाल एन्जाइम है
उत्तर : थ्रॅाम्बिन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2011
मनुष्य के अंगों में से हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है
उत्तर : मस्तिष्क
UPPCS (Pre)
, 1999
एक व्यक्ति, जो, फेनिलकीटोन्यूरिया रोग से प्रभावित है
उत्तर : मानसिक जड़ता
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पौधे द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है
उत्तर : जल का प्रकाश अपघटन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
टेलीफोन की खोज किसने की थी?
उत्तर : ग्राहम बेल
UPPCS (Pre)
, 1999