- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1999
अथर्ववेद में किसका उल्लेख मिलता है?
उत्तर : औषधियों से संबंधित,
MPPCS (Pre)
, 1999
ऋग्वेद में किसका वर्णन मिलता है?
उत्तर : ईश्वर महिमा,
MPPCS (Pre)
, 1999
यजुर्वेद में किसका वर्णन किया गया है?
उत्तर : बलिदान विधि,
MPPCS (Pre)
, 1999
सामवेद में वर्णन किया गया है?
उत्तर : संगीत,
MPPCS (Pre)
, 1999
‘यज्ञ’ संबंधि विधि-विधानों का पता चलता है
उत्तर : यजुर्वेद से,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
उपनिषद काल के राजा अश्वपति शासक थे
उत्तर : केकय के,
UPPCS (Pre)
, 1999
वैदिक नदी कुंभा का स्थल कहाँ निर्धारित होना चाहिए?
उत्तर : अफगानिस्तान में,
UPPCS (Pre)
, 1999
नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापन का युग है
उत्तर : गुप्त,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जैन संप्रदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक थे
उत्तर : स्थूलभद्र,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
किस ग्रंथ में सर्वप्रथम देवकी के पुत्र कृष्ण का वर्णन किया गया है?
उत्तर : छांदोग्य उपनिषद,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
अभिलेखीय साक्ष्य से प्रकट होता है कि नंद राजा के आदेश से एक नहर खोदी गई थी कहा
उत्तर : कलिंग में,
UPPCS (Pre)
, 1999
"अशोक ने बौद्ध होते हुए भी हिंदू धर्म में आस्था नहीं छोड़ी" इसका प्रमाण है
उत्तर : ‘देवनामप्रिय’ की उपाधि,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
किस स्रोत में अशोक के राज्यकाल में तृतीय बौद्ध समिति होने का उल्लेख मिलता है?
उत्तर : दीपवंश, महावंश,
UPPCS (Pre)
, 1999
तीर्थयात्र के समय सम्राट अशोक किन-किन मार्ग का अनुगमन किया?
उत्तर : गया, कुशीनगर, लुंबिनी, कपिलवस्तु, सारनाथ, श्रावस्ती,
UPPCS (Pre)
, 1999
राजा खारवेल का नाम जुड़ा है
उत्तर : हाथीगुम्फा लेख के साथ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
आदिशंकर जो बाद में शंकराचर्य बने, उनका जन्म हुआ था
उत्तर : केरल में,
UPPCS (Pre)
, 1999
चंदेल राजाओं ने निर्माण किया
उत्तर : खजुराहो,
MPPCS (Pre)
, 1999
एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था
उत्तर : राष्ट्रकूटों ने ,
UPPCS (GIC)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2010
एलोरा के प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माता राष्ट्रकूट नरेश था
उत्तर : कृष्ण प्रथम,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
किस मंदिर परिसर में एक भारी-भरकम नंदी की मूर्त्ति है जिसे भारत की विशालतम नंदी मूर्ति माना जाता है?
उत्तर : वृहदीश्वर मंदिर,
UPPCS (Pre)
, 1999
‘नागानंद’, ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ के लेखक थे
उत्तर : हर्षवर्धन,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक हैं
उत्तर : भास,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
गीत गोविंद के गीतकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
उत्तर : लक्ष्मणसेन,
UPPCS (Mains)
, 1999
ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीन काल में बिहार के राजाओं का संपर्क था
उत्तर : जावा-सुमात्र से,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
हम्मीर महाकाव्य में चौहानों को बताया गया है
उत्तर : सूर्यवंशी,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘पृथ्वीराज रासो’ के लेखक हैं
उत्तर : चंदबरदाई,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
उत्तर : धर्मपाल,
UPPCS (Pre)
, 1999
विक्रमशिला नामक प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के किस शासक ने की?
उत्तर : धर्मपाल ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2008
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
उस पाल शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया?
उत्तर : धर्मपाल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
किसे एक नया संवत चलाने का यश प्राप्त है?
उत्तर : लक्ष्मणसेन,
UPPCS (Pre)
, 1999
किसने संभात में तोड़ी गई मस्जिद के पुनर्निर्माण के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की थी?
उत्तर : जयसिंह सिद्धराज,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 1999
रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उनके पति का नाम है?
उत्तर : राणा रतन सिंह,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
अलाउद्दीन खिलजी के सेनाध्यक्षों में कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना?
उत्तर : गाजी मलिक,
UPPCS (Pre)
, 1999
इतिहासकार बदायूंनी ने किसकी मृत्यु पर कहा था "सुल्तान को अपनी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई"?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
IAS (Pre)
, 1999
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
दिल्ली का सुल्तान जो दान-दक्षिण के बारे में काफी ध्यान रखता था और इसके लिए एक विभाग ‘दीवान-ए-खैरात’ स्थापित किया,वह था?
उत्तर : फिरोज तुगलक ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
विजयनगर के राजा कृष्णदेव राय ने गोलकुंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था?
उत्तर : कुली कुतुबशाह,
43rd BPSC (Pre)
, 1999