- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- तृतीयक क्षेत्र (सेवाएं)
राष्ट्रीय नवीनीकरण निधि का गठन किया गया
उत्तर : सामाजिक सुरक्षाजाल मजदूरों हेतु,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2010
कोयम्बटूर का संबंध है
उत्तर : सूती वस्त्र उद्योग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
रेल डिब्बा कारखाना कहां है?
उत्तर : कपूरथला, पंजाब (वर्ष 1986),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
बरौनी (बिहार) तेल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई
उत्तर : जुलाई, 1964 में, सोवियत रूस द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गठित जानकी रमन समिति का गठन क्यों किया गया?
उत्तर : शेयर घोटाले की जांच पड़ताल हेतु अप्रैल, 1992 में गठित,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
28 फरवरी, 1997 में RBI द्वारा पूंजी खाते में रुपये की परितर्वनीयता(CAC) के संबंध में किस समिति का गठन किया गया?
उत्तर : तारापोर समिति,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
‘व्हाइट गुड्स’ में सम्मिलित है
उत्तर : प्रदर्शन उपभोग (Consumer durables) के लिए खरीदी गयी वस्तुएं,
MPPCS (Pre)
, 2009
कागज विनिर्माण उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : यमुनानगर, गुवाहाटी, बल्लारपुर,
MPPCS (Pre)
, 2009
बी. एस. एन. एल. (BSNL) की स्थापना की गयी
उत्तर : 1 अक्टूबर, 2000,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारत में ‘जिला खनिज प्रतिष्ठान’ का उद्देश्य है
उत्तर : खनिज कार्य प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए मेगा फूड पार्क योजना का उद्देश्य क्या है?
उत्तर : खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए अवसरंचना (ढांचागत) सुविधाओं में सुधार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
ओमकार गोस्वामी समिति का संबंध है
उत्तर : औद्योगिक रुग्णता की समस्या से वर्ष, 1993,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
वर्ष, 1993 में सरकार द्वारा गठित मल्होत्र समिति का संबंध है
उत्तर : बीमा क्षेत्र में सुधार,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
उद्योगो में लघु क्षेत्र के लिए वस्तुओं का आरक्षण समाप्त करने की सिफारिश की है
उत्तर : आबिद हुसैन समिति,
MPPCS (Pre)
, 2008
क्राइसेल Credit Rating Information Services of India Limited -(CRISIL) क्या करती है?
उत्तर : कंपनी का साख मूल्यांकन (मुख्यालय = मुंबई) स्थापना वर्ष = 1987 ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
लघु उद्योगों की समस्या नहीं है
उत्तर : हड़ताल एवं तालाबंदी,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत में प्रथम उद्योग जिसका विकास हुआ है
उत्तर : कुटीर उद्योग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारत में उदारीकरण की नीति, जिस वर्ष अपनाई गयी, वह था
उत्तर : वर्ष 1991,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जिस वर्ष सरकारी उद्यमों में विनिवेश प्रारंभ हुआ वह था
उत्तर : वर्ष 1991-92,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
हेल (Hindustan Aeronautics Limited- HAL) उत्पादन से संबंधित है
उत्तर : वायुयानों के,
UPPCS (Pre)
, 2008
नवरत्न का विचार संबंधित है
उत्तर : सार्वजनिक क्षेत्र के चयनित उद्यम नवरत्न चुने जाने हेतु संस्था को मिनीरत्न का दर्जा प्राप्त होना आवश्यक है, 1000 करोड़ रुपये/नेट संपत्ति का 15% किसी एक प्रोजेक्ट में निवेश की छूट,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की स्थापना की गई है
उत्तर : आधारभूत सरंचनात्मक निर्माण एवं भारी उद्योग,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारत सरकार की सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था है
उत्तर : धातु और खनिज व्यापार निगम लिमिटेड (MMTC Ltd.) 26 सितंबर, 1963 में स्थापित,
UPPCS (Mains)
, 2008
एकल व्यापारी कंपनी के दायित्व होते हैं
उत्तर : असीमित,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
साझेदारी व्यापारिक फर्म में किस प्रकार का संबंध प्रभावी रहता है?
उत्तर : संविदात्मक संबंध,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कमजोर वर्ग से संबंधित समूह की उन्नति हेतु स्थापित श्रेष्ठ संस्था हो सकती है
उत्तर : सहकारी संगठन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रोजगार की दृष्टि से उत्तर-प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है
उत्तर : हथकरघा,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
उ.प्र. में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को, जिसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है, वह है
उत्तर : उ.प्र. लघु उद्योग निगम, उ.प्र. वित्तीय निगम, उ.प्र. औद्योगिक विकास निगम ,
UPPCS (Pre)
, 2008
औद्योगिक विकास की दृष्टि से उ.प्र. का कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ
उत्तर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जोखिम उठाने वाली अधिकांश संस्थाएं किस श्रेणी से संबंधित है?
उत्तर : सार्वजनिक सीमित कंपनी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारत में उद्यमों हेतु लाइसेंसिंग प्रणाली का आधार था
उत्तर : उद्योग अधिनियम, 1951,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘गोल्डेन हैण्ड शेक का संदर्भ
उत्तर : स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से है,
UPPCS (Mains)
, 2007
सरकारी इकाइयों की दशा में किस क्षेत्र को विकास की ऊँची दर प्राप्त हुई है
उत्तर : सूती वस्त्र,
UPPCS (Mains)
, 2007
रेनूकूट स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री, हिंडाल्को का वहां स्थित होने का मूल है
उत्तर : बिजली की प्रचुर आपूर्ति,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत के राज्यों में राज्य वित्त निगमों ने मुख्य रूप से जिनके विकास के लिए सहायता दी है, वे हैं
उत्तर : मध्यम एवं लघु पैमाने के उद्योग,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
‘जून, 2017 में ‘मानव संसाधन विकास मंत्रलय’ द्वारा गठित नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पैनल के अध्यक्ष है
उत्तर : के. कस्तूरी रंजन,
UPPCS (Mains)
, 2007
कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है
उत्तर : अभिदत्त पूंजी पर (Subscribed Capital) ,
UPPCS (Pre)
, 2006
बोकारो इस्पात कारखाने में किस देश से सहयोग प्राप्त किया गया
उत्तर : सोवियत संघ ,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है
उत्तर : हथकरघा उद्योग,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
श्रम गहन उद्योग वह है जहां
उत्तर : अधिक श्रमिकों को रखा जाता है,
UPPCS (Pre)
, 2006