- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आयोजना
भारत में कृषि-साख के संस्थागत स्रोत है महत्व के अनुसार घटते क्रम में
उत्तर : वाणिज्यिक बैंक > सहकारी बैंक > क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उ. प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (J) Pre.
, 2003
‘आपरेशन फ्लड’ - II का संबंध है
उत्तर : दुग्ध आपूर्ति (वर्ष 1981-85),
UPPCS (Pre)
, 2003
कृषि लागत और मूल्य आयोग की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1965,
UPPCS (Mains)
, 2002
राष्ट्रीय कृषि तकनीक परियोजना (NATP) का पोषण, भारत में जिस अंतर्राष्ट्रीय वित्तप्रदायी अभिकरण द्वारा होता है, वह है
उत्तर : विश्व बैंक,
UPPCS (Mains)
, 2002
आठवीं योजना के अंतर्गत योजना आयोग ने भारत को कितने कृषि जलवायु प्रदेशों में बांटा है
उत्तर : 15 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
नीली क्रांति सम्बंधित है
उत्तर : मत्स्य उत्पादन से ,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारत में सहकारी कृषि के विचार का समर्थक थे
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, अबुल कलाम आजाद ,
UPPCS (Pre)
, 1996
सार्वजनिक वितरण प्रणाली से वितरित अनाज पर कीमत बढ़ाने का उद्देश्य है
उत्तर : इस योजना में निहित उत्पादन का भार कम हो सके,
UPPCS (Pre)
, 1995
एनएएफईडी (NAFED) सम्बंधित है
उत्तर : कृषि विपणन से,
UPPCS (Pre)
, 1995
कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना उपलब्ध कराती है
उत्तर : पेंशन तथा बीमा लाभ
भारत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन प्रभावी हुआ
उत्तर : वर्ष 2007-08 रबी की फसल से
आपरेशन फ्लड I-वर्ष, 1970-80 तक
उत्तर : दुग्ध उत्पादन इकाइयों के व्यवस्थित उपक्रम हेतु
आपरेशन फ्लड II-वर्ष, 1981-85 तक
उत्तर : दुग्ध आपूर्ति को बढ़ावा देने हेतु
आपरेशन फ्लड III-वर्ष 1985-96 तक
उत्तर : दुग्ध उत्पादन हेतु संरचना गत विकास एवं दुग्ध उत्पादन की मात्र में वृद्धि पर जोर