- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- धातुएं, खनिज, अयस्कः गुणधर्म, उपयोग
2011 की जनगणना के अनुसार राज्यों में से किसकी ग्रामीण जनसंख्या सर्वाधिक है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2018
राज्यों में कौन आर्थिक दृष्टि से सबसे ऊपर लेकिन लिंगानुपात के आधार पर सबसे नीचे है?
उत्तर : हरियाणा ,
UPPCS (Pre)
, 2018
‘वर्तमान में जनसंख्या के सुखों का परित्याग किये बिना भविष्य के लिए ऊर्जा तथा अन्य संसाधनों की बचत’ किस अवधारणा की परिभाषा है?
उत्तर : सम्पोषणीय विकास ,
UPPCS (Pre)
, 2018
विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 11 जुलाई को ,
UPPCS (Pre)
, 2018
2011 की जनगणना के अनुसार, राज्यों में किसमें ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रें में शिशु लिग अनुपात न्यूनतम है?
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Pre)
, 2018
जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि से किसका परिणाम है?
उत्तर : अशोधित जन्म दर, अशोधित मृत्यु दर ,
UPPCS (Pre)
, 2018
जनगणना 2011 के जनगणना के अनुसार किस राज्य में साक्षरता सर्वाधिक थी?
उत्तर : केरल ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या में कमी आयी है।
उत्तर : नागालैण्ड ,
UPPCS (Pre)
, 2017
जनगणना 2011 के अनुसार किस राज्य में महिला साक्षरता न्यूनतम थी
उत्तर : राजस्थान,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
विश्व जनसंख्या दिवस 2017 की विषय वस्तु है
उत्तर : फैमिली प्लैनिगः इम्पावरिग पीपुल, डेवलपिग नेशन्स ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन- सा एक राज्य आर्थिक दृष्टि से सबसे ऊपर किन्तु लिगानुपात के आधार पर सबसे नीचे है।
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Pre)
, 2017
जनगणना 2011 के अनुसार कौन सा राज्य साक्षरता दर एवं नगरीकरण के स्तर में भारत में द्वितीय स्थान पर था
उत्तर : मिजोरम,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व उच्चतम था
उत्तर : बिहार,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
वर्ष 2011 की नगरीय जनसंख्या के अनुसार किस राज्य में नगरीय जनसंख्या की प्रतिशतता न्यूनतम थी
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
वर्ष 2011 की जनगणना के प्रतिवेदन के अनुसार 2001-2011 के बीच भारत की जनसंख्या में वृद्धि हुई
उत्तर : 17.7 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)
, 2017
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल नगरीय जनसंख्या में महानगरों की जनसंख्या की प्रतिशतता थी
उत्तर : 42.61,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर शीर्ष राज्यों की उनके नगरीकरण के अवरोही क्रम में स्थित है
उत्तर : गोवा, मिजोरम, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
वर्ष 2011 के अनुसार भारत में नगरीय जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या की प्रतिशत थी
उत्तर : 31.16,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
प्रतिदर्श पंजीयन सर्वेक्षण (SRS), 2016 के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर (TFR) निवास अनुसार थी
उत्तर : 2.3,
UPPCS (Mains)
, 2017
वर्ष 2015 में किस राज्य में मृत्यु दर न्यूनतम थी,
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)
, 2017
जनसंख्या के किस हिस्से को समावेशी विकास के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया जाता है?
उत्तर : अर्द्धशहरी क्षेत्रें में रहने वाले व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, देश के मिलियन (दस लाखीय) नगरों की सूची में अंतिम स्थान पर है
उत्तर : कोटा,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत की वर्ष, 2011 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक जनसंख्या निम्न नगरीय युग्मों की है
उत्तर : मुंबई एवं दिल्ली,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
वर्ष, 2011 की जनगणना के अनुसार, 10 लाखी प्लस के नगरीय समूह नहीं है
उत्तर : ओडिशा में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
जनगणना 2011 से संबंधित ऑकड़ों के अनुसार, भारत के किस समुदाय में सबसे कम लिगानुपात है
उत्तर : सिख (903),
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन सी योजना शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए घोषित की गई नई योजना नहीं है
उत्तर : डिजिटल भारत योजना (यह कार्यक्रम है) ,
UPPCS (Pre)
, 2016
2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न कथन राजस्थान में लिगानुपात के बारे में सही है-
उत्तर : 2011 में राजस्थान में लिगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था।, 2011 में राजस्थान के सभी जिलों में 1000 से कम था।, 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रें में (पाली जिले के अलावा) लिगानुपात 1000 से कम था,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारत में वरिष्ठ आयु निर्भरता अनुपात (2011) है
उत्तर : 14.2%,
UPPCS (Mains)
, 2016
वर्ष 2011 की जनगणना में सबसे कम जनसंख्या घनत्व दर्ज किया गया है
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश (17 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.) ,
MPPCS (Pre)
, 2016
संघ शासित राज्यों में स्त्री साक्षरता 2011 की जनगणना के अनुसार उच्चतम है
उत्तर : लक्षद्वीप (87.9%),
UPPCS (Pre)
, 2016
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की सकल प्रजनन (TRF) दर है
उत्तर : 2.4,
UPPCS (Mains)
, 2016
जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है, वर्तमान वृद्धि दर से निकट भविष्य में इसक चीन से आगे हो जाने की संभावना है। विश्व के प्रत्येक छः व्यक्तियों में से एक है
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत की जनगणना हर दस वर्षों पर की जाती है।
उत्तर : प्रत्येक 10 वर्ष पर,
UPPCS (Pre)
, 2016
जनगणना ऑकलन रिपोर्ट प्रदर्शित करती है कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है। वर्ष 2020 में भारतीयों की औसत उम्र होगी
उत्तर : 29 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2016
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या में 20 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों का प्रतिशत है
उत्तर : 59.29% है,
UPPCS (Mains)
, 2016
वर्ष 2001-2011 के दौरान भारत के किस राज्य ने साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है?
उत्तर : बिहार ने ,
UPPCS (Mains)
, 2016
जनसंख्या वृद्धि के स्वरूप को एक दीर्घ कालाबधि में घटित क्रमिक परिवर्तन को कहते हैं
उत्तर : जनांकिकीय संक्रमण,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
2011 की भारत की जनगणना में आदर्श वाक्य उपयोग किया गया था
उत्तर : हमारी जनगणना, हमारा भविष्य (Our Census, our Future) ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
जनसंख्या की जनांकिकीय विशेषताओं का हिस्सा नहीं है
उत्तर : रहन-सहन का स्तर ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ‘दस लाख की जनसंख्या वाले (मिलियन) नगरों’ की संख्या है
उत्तर : 7,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015