- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मानव शारीरिकी
ध्रुपद के प्रसिद्ध कलाकार है
उत्तर : फैयास खान
UPPCS (Pre)
, 2006
सिद्धेश्वरी देवी का संबंध हैं
उत्तर : ठुमरी,
UPPCS (Mains)
, 2006
तलत महमूद संबंधित हैं
उत्तर : गजल,
UPPCS (Pre)
, 2006
बिरजू महाराज कलाकार हैं
उत्तर : कथक के,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
शाकुम्भरी देवी का प्रसिद्ध मेला आयोजित किया जाता है
उत्तर : सहारनपुर,
UPPCS (Mains)
, 2006
आंवला (Aonla) क्या है?
उत्तर : बरेली जिले के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र जहां उर्वरक हेतु IFFCO का प्लांट है,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
मोदीनगर किस वस्तु के उत्पादन के लिए जाना जाता है?
उत्तर : रबड़,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर प्रदेश में पॉली फाइबर का उत्पादन किया जाता है
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Mains)
, 2005
विस्फोटक के निर्माण में उत्तर प्रदेश का प्रमुख जिला है
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)
, 2005
उ.प्र. राज्य ललित कला अकादमी की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1962 में,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की स्थापना वर्ष है
उत्तर : वर्ष 1963,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतेंदु नाट्य अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष 1975,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर-प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र भारत के 22 क्रांतिक प्रदूषित क्षेत्रें में सम्मिलित है?
उत्तर : सिंगरौली ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में जिला पंचायत द्वारा अधिरोपित मुख्य कर है
उत्तर : परिस्थितियों और संपत्ति कर (C and P Tax) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
पूर्वी उत्तर प्रदेश में राज्य की कुल कितनी प्रतिशत औद्योगिक इकाइयां है उत्तर प्रदेश मे
उत्तर : 20 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2004
उत्तर प्रदेश में उद्योगों का सर्वाधिक केंद्रीकरण है
उत्तर : पश्चिम उत्तर प्रदेश,
UPPCS (J) Pre.
, 2004
बलुआ पत्थर उत्तर प्रदेश में कहां पाया जाता है?
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है जहां कुल उत्पादन क्षमता का कितना प्रतिशत कृषि कार्य लगा हुआ है?
उत्तर : 59.3%,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
खखार जनजाति पायी जाती है
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
गौतम बुद्ध नगर का मुख्यालय है
उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)
, 2003
ज्योतिबा फुले नगर का मुख्यालय है
उत्तर : अमरोहा,
UPPCS (Mains)
, 2003
संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों का जिला मुख्यालय है
उत्तर : खलीलाबाद, नौगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2003
एल्यूमीनियम का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर होता है?
उत्तर : रेनूकूट,
UPPCS (Mains)
, 2003
उस्ताद विलायत खां का वाद्ययंत्र है
उत्तर : सितार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
मास्टर फिदा हुसैन नार्सी किस भाषा में रंगमंच करते थे?
उत्तर : हिंदी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
जतिन भट्टाचार्य का प्रमुख वाद्ययंत्र है
उत्तर : सरोद
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
पंचायती राज व्यवस्था के अधीन क्षेत्र की स्थिति
उत्तर : झांसी (नगर निगम), मछली शहर (नगर पंचायत), टूंडला (नगर पालिका परिषद), सैफई (क्षेत्र समिति)
सुल्तानपुर किस नदी के तट पर स्थित है?
उत्तर : गोमती
सितारा देवी का संबंध था
उत्तर : कत्थक (कथक)