- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मानव शारीरिकी
फतेहपुर सीकरी का प्रसिद्ध दरगाह किससे संबंधित है?
उत्तर : सलीम चिश्ती,
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला बौद्ध एवं जैन धर्म से संबंधित है?
उत्तर : कौशाम्बी,
UPPCS (GIC)
, 2010
चमडे़ के सामान निर्माण में यू.पी. का प्रमुख नगर है
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2010
मिट्टी के बर्तन के लिए विख्यात है
उत्तर : खुर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2010
खड़ाऊ का बहुतायत में निर्माण किया जाता है
उत्तर : पीलीभीत,
UPPCS (Mains)
, 2010
जरी के काम के लिए जाना जाता है
उत्तर : बरेली,
UPPCS (Mains)
, 2010
मॉर्डन बेकरी स्थित है
उत्तर : कानपुर,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
स्कूटर इंडिया लिमिटेड स्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
माहीगीर जनजाति का संबंध है
उत्तर : बिजनौर,
UPPCS (Mains)
, 2010
चौरसिया नृत्य का संबंध है
उत्तर : जौनपु,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
उत्तर प्रदेश के किसी नगर का प्रथम नागरिक होता है
उत्तर : मेयर,
UPPCS (Pre)
, 2009
नगर निगम कार्यकारिणी समिति का प्रदेश सभापति होता है
उत्तर : मेयर,
UPPCS (Pre)
, 2009
नौटंकी का संबंध है
उत्तर : हाथरस,
UPPCS (Pre)
, 2009
होली संबंधित है
उत्तर : बृज,
UPPCS (Pre)
, 2009
बहराइच का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : सैयद सालार,
UPPCS (Mains)
, 2009
इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्थित है
उत्तर : रायबरेली (वर्ष 1948),
UPPCS (Mains)
, 2009
ट्रांसफार्मर फैक्ट्री स्थापित है
उत्तर : झांसी ,
UPPCS (Mains)
, 2009
उर्वरक कारखाना स्थापित है
उत्तर : फूलपुर,
UPPCS (Mains)
, 2009
प्रारम्भिक स्तर पर सभी छात्रें को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रें में शिक्षा प्रदान कराने वाली योजना है
उत्तर : तालीम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2009
उत्तर-प्रदेश का वह जनपद कौन-सा है जहां अल्पसंख्यक समुदाय का सर्वाधिक केन्द्रीकरण है?
उत्तर : रामपुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कनक भवन कहां स्थित है?
उत्तर : अयोध्या
UPPCS (Mains)
, 2008
कामदगिरि का संबंध किससे है?
उत्तर : चित्रकूट
UPPCS (Mains)
, 2008
कालिंजर दुर्ग बुंदेलखण्ड क्षेत्र के किस जिले में अवस्थित है
उत्तर : बांदा,
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए गए नाम का क्रम है
उत्तर : उत्तर-पश्चिमी प्रांत (1836), आगरा-अवध का संयुक्त प्रान्त (1877), संयुक्त प्रांत (1937), उत्तर प्रदेश (1950),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अम्बेडकर नगर, कानपुर देहात, जालौन के जिला मुख्यालय है
उत्तर : अकबरपुर, अकबरपुर माती, उरई,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
नटवरी क्या है?
उत्तर : लोकनृत्य, पूर्वांचल (उत्तर प्रदेश),
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
धीवर लोकनृत्य संबंधित है
उत्तर : कहार,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
हरिदास जंयती मनायी जाती है
उत्तर : वृंदावन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
टेराकोटा का संबंध है
उत्तर : गोरखपुर ,
UPPCS (Mains)
, 2008
चीनी मिट्टी के बर्तन का केंद्र है
उत्तर : चिनहट,
UPPCS (Mains)
, 2008
डीजल लोकोमोटिव कारखाना स्थापित है
उत्तर : वाराणसी में,
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर प्रदेश में तेल शोधक संयंत्र स्थापित किया गया है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Mains)
, 2008
उ.प्र. शासन द्वारा किस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, है?
उत्तर : 14 वर्ष तक
UPPCS (Pre)
, 2007
उ.प्र. के किस जिले में देश के प्रथम पुलिस संग्रहालय की स्थापना की गई?
उत्तर : गाजियाबाद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
उ.प्र. का ‘अनुषंगी नगर’ है?
उत्तर : गाजियाबाद ,
UPPCS (Pre)
, 2006
बिरहा किस बोली से संबंधित है?
उत्तर : भोजपुरी
UPPCS (Pre)
, 2006
कजरी का संबंध है
उत्तर : अवधी से,
UPPCS (Pre)
, 2006
मल्हार/मल्होर लोकगीत किस बोली में गाया जाता है?
उत्तर : ब्रजी,
UPPCS (Pre)
, 2006
कौरवी बोली की प्रमुख लोकगीत है
उत्तर : रसिया,
UPPCS (Pre)
, 2006
लच्छू महाराज का संबंध हैं
उत्तर : कत्थक ,
UPPCS (Pre)
, 2006