- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न किया गया नैनोकण अर्धचालक पदार्थ की सहायता से प्रथम बार भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक इलेक्ट्रानिक डायोड बनाया है जिसकी उपयोगिता युक्ति लघुरूपण में है। वह सूक्ष्म जीव है एक।
उत्तर : यीस्ट
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2002
निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ है
उत्तर : क्लोरोफार्म तथा नाइट्स ऑक्साइड
UPPCS (Mains)
, 2002
दीमक को यह भी कहते हैं
उत्तर : श्वेत चींटी
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कशेरूक रज्जु (Spinal Cord) में कितनी जोडि़यां तंत्रिका पायी जाती है?
उत्तर : 31
45th BPSC (Pre)
, 2001
प्रतिवर्ती क्रियाओं (Reflex Action) का नियंत्रण केन्द्र कहां पर है?
उत्तर : कशेरूक रज्जु में
45th BPSC (Pre)
, 2001
निषेचन (Fertilization) की क्रिया कहां पर होती है?
उत्तर : अंडवाहिनी में (Oviduct)
45th BPSC (Pre)
, 2001
औषधि वितरण में काम आने वाले खाली सम्पुट (Bland Capsules) बने होते हैं
उत्तर : मांडी के
UPPCS (Pre)
, 2001
सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावाली नहीं है
उत्तर : प्रकाशीय भंडारण,
UPPCS (Pre)
, 2001
विश्व स्तर के प्रोग्राम ‘ह्यूमन जीन प्रोजेक्ट’ का संबंध है
उत्तर : मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से,
UPPCS (Pre)
, 2001
थायरायड ग्रंथि से थायरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाली अंतःस्रावी हार्मोन कौन-सा है?
उत्तर : TSH (Thyroid Stimulating Hormone)
45th BPSC (Pre)
, 2001
कुत्ता किस प्रकार का जानवर है?
उत्तर : मांसाहारी
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2001
‘हरित क्रांति’ में अधिक उपज देने वाले उन्नत बीजों का प्रयोग हुआ, जिनके लिए आवश्यक है
उत्तर : अधिक उर्वरक तथा अधिक पानी
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ शुगर टेक्नोलॉजी स्थित है
उत्तर : कानपुर
UPPCS (Pre)
, 2001
सिनकोना की छाल से प्राप्त औषधि को मलेरिया के उपचार के लिए प्रयुक्त किया जाता था जिस कृत्रिम औषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्थापित किया है, वह है
उत्तर : क्लोरोक्विन
UPPCS (Pre)
, 2000
तृणभक्षी है, एक
उत्तर : प्राथमिक उपभोक्ता
UPPCS (Pre)
, 2000
एक स्वस्थ व्यक्ति का हृदय एक मिनट में औसतन कितनी बार धड़कता है?
उत्तर : 72
MPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
कौन-सा लक्षण हृदयघात (Heart Attack) से संबंधित नहीं है?
उत्तर : टांगों में दर्द
MPPCS (Pre)
, 2000
जब रक्त में ऑक्सीजन की सांद्रता में कमी आती है तो श्वास की गति
उत्तर : बढ़ जाती है
UPPCS (Pre)
, 2000
मानव शरीर में खून की शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं
उत्तर : डायलिसिस
44th BPSC (Pre)
, 2000
जैविक सिस्टम (Living System) में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है
उत्तर : एन्जाइम
44th BPSC (Pre)
, 2000
पेड़ व पौधों की खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है
उत्तर : फोटोसिंथेसिस
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत ने सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण किया
उत्तर : पुणे में,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
Y2K समस्या का संबंध है
उत्तर : ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हो जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढ़ना,
UPPCS (Pre)
, 2000
कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा?
उत्तर : क्वांटम कम्प्यूटर,
UPPCS (Pre)
, 2000
कौन ट्रान्सजेनिक्स द्वारा नहीं पाया जा सकता है?
उत्तर : क्लोनीकृत जंतुओं का उत्पादन
UPPCS (Pre)
, 2000
किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है
उत्तर : इन्सुलिन
44th BPSC (Pre)
, 2000
रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़ छोड़ते है
उत्तर : कार्बन डाइ ऑक्साइड
MPPCS (Pre)
, 2000
किस वैज्ञानिक ने ‘अपरदन चक्र’ परिवर्तित किया
उत्तर : डेविस
44th BPSC (Pre)
, 2000
वृक्ष की आयु वर्षों में निर्धारित की जाती है
उत्तर : इसमें वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर
UPPCS (Pre)
, 2000
पैडालॉजी किसके वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित है
उत्तर : मिट्टी
RAS/RTS (Pre)
, 1999
जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया
उत्तर : लैमार्क
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पौधे के कौन से भाग से हल्दी प्राप्त होती है
उत्तर : तना
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन सा एक फल है?
उत्तर : भिण्डी
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हाइड्रोफाइट कहतें है
उत्तर : एक जलीय पौधे को
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पौधे द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है
उत्तर : जल का प्रकाश अपघटन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
मलेरिया से प्रभावित होने वाला अंग है
उत्तर : प्लीहा (तिल्ली)
MPPCS (Pre)
, 1999
एन्थेफोबिया निम्न का डर है
उत्तर : पुष्पों का
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हमारे तंत्र में अधिकतम ए.टी.पी. अणुओं को उत्पन्न करने वाला
उत्तर : क्रेब्सचक्र (Krebs Cycle)
RAS/RTS (Pre)
, 1999
एक व्यक्ति, जो, फेनिलकीटोन्यूरिया रोग से प्रभावित है
उत्तर : मानसिक जड़ता
RAS/RTS (Pre)
, 1999
मनुष्य के अंगों में से हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है
उत्तर : मस्तिष्क
UPPCS (Pre)
, 1999