- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उद्योग
किसमें ‘नेचुरल हिस्ट्री’ का राष्ट्रीय संग्रहालय नहीं है?
उत्तर : हैदराबाद,
UPPCS (Mains)
, 2013
सी.ए.जेड.आर.आई. का मुख्यालय है
उत्तर : जोधपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
पौध संरक्षण, संगरोध एवं भंडारण निदेशालय अवस्थित है
उत्तर : फरीदाबाद में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
खनिज तेल शोधनशाला
उत्तर : अम्बाला मुकुल (हरियाणा),
UPPCS (Pre)
, 2013
चन्नापटना
उत्तर : रेशम उद्योग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
जूट उद्योग
उत्तर : भाटपाड़ा (प. बंगाल),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कृत्रिम रेशम उद्योग
उत्तर : कोटा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
टिस्को’ संयंत्र किसके नजदीक स्थित है?
उत्तर : टाटानगर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अंटार्कटिका में तीसरे भारतीय शोध केन्द्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गई, वह है
उत्तर : भारती,
UPPCS (Pre)
, 2011
भदोही (उ.प्र.) में केन्द्र है
उत्तर : कालीन उद्योग का केन्द्र,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
सहकारिता क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना स्थित है
उत्तर : फूलपुर (उत्तर प्रदेश) में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
औषधि निर्माण उद्योग
उत्तर : ऋषिकेश (उत्तराखंड),
UPPCS (GIC)
, 2010
शस्य वानिकी का राष्ट्रीय शोध केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2010
इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस’ का मुख्यालय अवस्थित है
उत्तर : नागपुर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2010
खेतों में प्रयुक्त होने वाले औजारों और मशीनों पर शोध और विकास कार्य ‘सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग’ द्वारा किया जा रहा है, जो स्थित है
उत्तर : भोपाल में,
UPPCS (Pre)
, 2009
स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर : क्रोमियम और निकेल,
MPPCS (Pre)
, 2008
मुरादाबाद में है
उत्तर : धातुपात्र का उद्योग,
UPPCS (Pre)
, 2008
चंदेरी की साडि़यां
उत्तर : अशोक नगर ,
MPPCS (Pre)
, 2008
जिसके लिए चुनार (मिर्जापुर) प्रसिद्ध है, वह है
उत्तर : सीमेंट उद्योग,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
मध्य प्रदेश का कौन-सा नगर कीटनाशक उद्योग हेतु प्रसिद्ध है?
उत्तर : भोपाल,
UPPCS (Mains)
, 2008
फूलपुर (उत्तर प्रदेश)
उत्तर : उर्वरक उद्योग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कागज उद्योग राजमुन्द्री अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वह स्थान, जहाँ केन्द्रीय शुष्क भूमि खेती अनुसंधान संस्थान विद्यमान है, वह है
उत्तर : हैदराबाद,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
भारत में रबर उद्योग स्थित है
उत्तर : पणजी (गोवा) में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय स्थित है
उत्तर : सोलन में,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय चावल शोध-संस्थान स्थित है
उत्तर : कटक,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भिलाई स्टील प्लांट भारत सरकार तथा किस एक का संयुक्त उपक्रम है?
उत्तर : रूस,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन सीमेंट का मुख्य संघटक हैं?
उत्तर : चूना पत्थर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत का सबसे बड़ा पेट्रो रसायन कारखाना किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2006
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्थापना का वर्ष है
उत्तर : 1974,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
किसे ‘दक्षिण गंगोत्री’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : भारत का प्रथम अंटार्कटिक शोध केन्द्र,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
सेन्ट्रल फूड टेक्नॉलोजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट कहां स्थित है?
उत्तर : मैसूर,
MPPCS (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड की स्थिति किस नगर में है
उत्तर : आणंद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत में कतिपय लौह इस्पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यान्तरण का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
राउरकेला इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होती है
उत्तर : क्योंझर (ओडिशा) से,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सी कम्पनी एल्युमिनियम नहीं बनाती?
उत्तर : टेल्को (TELCO),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005