- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
कौन सा विषय भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची समवर्ती सूची मेंं शामिल है?
उत्तर : दंड प्रक्रिया,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : सूचना का अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)
, 2006
26 नवंबर, 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में शब्द सम्मिलित नहीं थे
उत्तर : समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, अखंडता ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में कौन जाना जाता है?
उत्तर : भारत का महान्यायवादी ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। अपने पद से उसे हटाया जाता है
उत्तर : संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर ,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत का नियंत्रक एवं महालेखाकार एक मित्र एवं मार्गदर्शक होता है
उत्तर : लोक लेखा समिति ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 61 के द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
लोक सभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है?
उत्तर : सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग (1/10),
UPPCS (Mains)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2017
छः वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकारः
उत्तर : मूल अधिकार है,
UPPCS (Pre)
, 2006
BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया? -
उत्तर : 1 अप्रैल, 2010,
UPPCS (Pre)
, 2006
BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिंदू’ शब्द किसे सम्मिलित करता है?
उत्तर : हिंदुओं के अंतर्गत सिक्ख, जैन और बौद्ध धर्म शामिल किए गए है,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारतीय संविधान को बनाने हेतु भारतीय संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए थे?
उत्तर : 12,
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू ,
IAS (Pre)
, 2005
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियां निहित होती है
उत्तर : राष्ट्रपति में,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारतीय संविधान ने राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों का विचार प्राप्त किया
उत्तर : आयरलैंड से,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस एक का कथन है कि फ्संविधान को संघात्मकता के तंग ढांचे में नहीं ढाला गया है?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सा विषय समवर्ती सूची में है?
उत्तर : शिक्षा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत का राष्ट्रीय पशु है
उत्तर : बाघ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन-सा है?
उत्तर : कमल ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
‘भारतीय राष्ट्रीय ध्वज’में चक्र किसका प्रतीक है?
उत्तर : न्याय का,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
संविधान की अनुसूची 6 किस राज्य में लागू नहीं है?
उत्तर : मणिपुर,
MPPCS (Pre)
, 2005
किस राज्य की राजधानी का नाम स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अभी तक नहीं बदला गया?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
MPPCS (Pre)
, 2005
सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्रधिकार
उत्तर : अनुच्छेद 131 ,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य वर्णित करता है
उत्तर : संविधान की प्रस्तावना,
UPPCS (Mains)
, 2005
मूल अधिकारों के प्रावधानों में से कौन बच्चों के शोषण से प्रत्यक्ष रूप से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 24,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत के संदर्भ में निम्न में से कौन ‘धर्मनिरपेक्ष’शब्द का सही भाव व्यक्त करता है?
उत्तर : भारत में राज्य का कोई धर्म नहीं है,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है?
उत्तर : लोक कल्याण,
MPPCS (Pre)
, 2005
संविधान की प्रस्तावना के बारे में कौन-सा कथन सही है?
उत्तर : समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष शब्द 1950 में लागू संविधान के अंग नहीं थे,
MPPCS (Pre)
, 2005
किसे संसद के दोनों सदनों में बोलने, अन्य कार्यवाहियों में सम्मिलित होने एवं किसी भी संसदीय कमेटी का सदस्य होने का अधिकार तो है, परंतु उसे वोट देने का अधिकार नहीं है?
उत्तर : भारत के अटॉर्नी जनरल ,
UPPCS (Mains)
, 2005
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
IAS (Pre)
, 2013
लोक सभा में राज्यवार सीटों का आवंटन सन 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा?
उत्तर : 2026,
47th BPSC (Pre)
, 2005
84 वें संशोधन अधिनियम द्वारा लोक सभा की कुल सदस्य सीटों की संख्या, 1971 की जनगणना के आधार पर कर दी गई है। ये तब तक बदली नहीं जाएगी जब तक एक वर्ष विशेष के बाद पहली जनगणना नहीं होगी। यह वर्ष विशेष है
उत्तर : 2026,
UPPCS (Mains)
, 2005
लोक सभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है?
उत्तर : जनसंख्या,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए किस राज्य में सर्वाधिक आरक्षित सीटें हैं?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2005
रक्षा बलों का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है तथा युद्ध संबंधित निर्णय के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : राष्ट्रपति (कंमाडर इन चीफ), मंत्रिपरिषद की अनुशंसा पर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2010
लोक सभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?
उत्तर : उपाध्यक्ष को ,
MPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत का प्रधानमंत्री मुख्य है
उत्तर : केंद्रीय सरकार का ,
47th BPSC (Pre)
, 2005