- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खाद्यान्न फसलें
शक्तिमान-1 और शक्तिमान-2 आनुवंशिक परिवर्तित फसलें हैं
उत्तर : मक्का की ,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस राज्य को छोड़कर सभी में कृषि भूमि का प्रतिशत काफी अधिक है
उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
उत्तराखंड में उगाया जाने वाला अनाज ‘मंडुआ’ (कोदा) का निर्यात अधिकांशतः किस देश को किया जा रहा है?
उत्तर : जापान,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत की लगभग एक तिहाई गाय-बैलों की संख्या तीन राज्यों में पाई जाती है, ये हैं
उत्तर : मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
कल्याण सोना एक किस्म है
उत्तर : गेहूं की ,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सी चावल की किस्म नहीं है?
उत्तर : ज्वाला ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
अधिकतम रेशम (सिल्क) सूत उत्पादित करने वाला राज्य है
उत्तर : कर्नाटक,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2017
झूमिंग सर्वाधिक व्यवहृत है
उत्तर : नगालैंड में ,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत में कृषि को समझा जाता है
उत्तर : जीविकोपार्जन का साधन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
कौन भारत में ठेकेदारी कृषि को लागू करने में अग्रणी है?
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Mains)
, 2005
लाइव स्टॉक फार्मिंग है
उत्तर : पशुओं का प्रजनन ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मैकरोनी गेहूं सबसे उपयुक्त किन परिस्थितियों में है?
उत्तर : असिंचित परिस्थितियों के लिए ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-सा एक गेहूं की फसल का रोग है
उत्तर : रस्ट,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सी एक खरीफ की फसल है
उत्तर : सोयाबीन ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
देश का आधे से अधिक उत्पादित चावल जिन चार राज्यों से प्राप्त होता है, वे हैं
उत्तर : पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
भारत में चावल के चार प्रमुख उत्पादक हैं?
उत्तर : पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘पीत क्रांति’ संबंधित है
उत्तर : तिलहन उत्पादन से ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
दक्षिणी भारत में उच्च कृषि उत्पादकता का क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : तमिलनाडु तट में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत में जूट उद्योग मुख्यतः केंद्रित है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
गाय की जो नस्ल अधिक दूध देती है, वह है
उत्तर : साहिवाल,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत के राज्यों को उनके चावल उत्पादन के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए
उत्तर : तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन एक तिलहनी फसल है?
उत्तर : सूर्यमुखी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारत का वह राज्य, जो खाद्यान्न उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है,
उत्तर : उत्तर प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सा भारतीय कृषि की उत्पादकता का कारण नहीं है?
उत्तर : सहकारी कृषि,
UPPCS (Pre)
, 2003
महाराष्ट्र में कौन-सी एक फसल ‘श्वेत स्वर्ण’ के नाम से जानी जाती है?
उत्तर : कपास,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
‘कौशल’ किस फसल की उन्नत प्रजाति है
उत्तर : मूंगफली,
UPPCS (Mains)
, 2002
बोरलॉग पुरस्कार, किस एक विज्ञान क्षेत्र में दिया जाता है
उत्तर : कृषि विज्ञान,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कौन अनाज के दानों का उत्पाद है?
उत्तर : ओट मील ,
UPPCS (Pre)
, 2002
शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है?
उत्तर : मूंगफली,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत में बागवानी कृषि के अंतर्गत उगाई जाने वाली मुख्य शस्य है
उत्तर : चाय, रबर, नारियल, कहवा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
किन महीनों में रबी फसल की बुआई होती है?
उत्तर : अक्टूबर-नवंबर,
MPPCS (Pre)
, 2000
खेती के अंतर्गत क्षेत्र के अनुसार भारत में सबसे महत्वपूर्ण खाद्य फसल कौन-सी है?
उत्तर : चावल,
40th BPSC (Pre)
, 2000
भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादन है
उत्तर : गुजरात ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
झूम’ किसे कहते हैं?
उत्तर : खेती की पद्धति ,
MPPCS (Pre)
, 2000
कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है?
उत्तर : मसूर ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999