- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
आजाद हिंद फौज के अधिकारियों के उनके लाल किले में चल रहे मुकदमें में उनके पक्ष से किसने वकालत की थी?
उत्तर : सर टी.बी. सप्रू,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2006
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
‘रोमांसिंग विद लाइफ: एन ऑटोबायोग्राफी शीर्षक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : देवानंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
जवाहरलाल नेहरू के अधीन एक अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ था?
उत्तर : सितंबर 1946,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2016
ईश्वर पूजा की ‘जागर’ पद्धति प्रमुखतः होती है
उत्तर : उत्तराखंड में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
ब्रिटिश सरकार ने जून 1948 तक भारत छोड़ने की घोषणा कब की थी?
उत्तर : फरवरी 1947 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘ओडिसी’ नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : ओडिशा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन-सी योजना भारतीय स्वतंत्रता का आधार बनी?
उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर : सी. राजगोपालाचारी ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत का अंतिम वायसराय कौन था?
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री कौन थे?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2012
एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय नारी है
उत्तर : बछेंद्री पाल ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो कि सर्वप्रथम किस वर्ष में किस व्यक्ति को प्रदान किया गया?
उत्तर : वर्ष 1954 डॉ. राधाकृष्णन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2008
व्यास सम्मान पाने वाली प्रथम महिला कौन थी?
उत्तर : चित्रा मुद्गल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
‘बुकर पुरस्कार’ जीतने वाले भारतीय मूल के प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
उत्तर : वी.एस. नायपॉल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान द्वारा पारित किया गया था
उत्तर : जनवरी, 22, 1947 ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन एक अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली का आधारभूत तत्व है
उत्तर : एकल कार्यपालिका,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन सा विषय भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची समवर्ती सूची मेंं शामिल है?
उत्तर : दंड प्रक्रिया,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : सूचना का अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)
, 2006
26 नवंबर, 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में शब्द सम्मिलित नहीं थे
उत्तर : समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, अखंडता ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में कौन जाना जाता है?
उत्तर : भारत का महान्यायवादी ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। अपने पद से उसे हटाया जाता है
उत्तर : संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर ,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत का नियंत्रक एवं महालेखाकार एक मित्र एवं मार्गदर्शक होता है
उत्तर : लोक लेखा समिति ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 61 के द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
लोक सभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है?
उत्तर : सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग (1/10),
UPPCS (Mains)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2017
छः वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकारः
उत्तर : मूल अधिकार है,
UPPCS (Pre)
, 2006
BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया? -
उत्तर : 1 अप्रैल, 2010,
UPPCS (Pre)
, 2006
BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिंदू’ शब्द किसे सम्मिलित करता है?
उत्तर : हिंदुओं के अंतर्गत सिक्ख, जैन और बौद्ध धर्म शामिल किए गए है,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
लोक सभा में किसी विधेयक पर आम बहस किस स्तर पर होती है?
उत्तर : द्वितीय वाचन में ,
UPPCS (Pre)
, 2006
किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है?
उत्तर : राष्ट्रपति को ,
UPPCS (Pre)
, 2006
किस राज्य में राज्य सभा के लिए निर्वाचित सदस्यों की संख्या सबसे कम है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
कैबिनेट का तात्पर्य है?
उत्तर : कैबिनेट स्तर के मंत्री ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
संसदीय शासन में वास्तविक/कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?
उत्तर : प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2006
किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
किस में राज्य विधान सभा की सर्वाधिक सदस्य संख्या है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश (404),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कौन-सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है?
उत्तर : विश्वास प्रस्ताव ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2016