- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पारिस्थितिकी
फूलों की घाटी अवस्थित है।
उत्तर : उत्तराखण्ड में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
‘रेड डाटा बुक’ का संबंध है।
उत्तर : विलुप्ति के संकट से ग्रस्त जीव जन्तुओं से,
UPPCS (Mains)
, 2002
किस पर्यावरण में जैव द्रव्यमान का वार्षिक उत्पादन न्यूनतम होता है।
उत्तर : गहरे सागर ,
UPPCS (Pre)
, 2002
‘विश्व वन्य जीव दिवस’ मनाया जाता है।
उत्तर : 3 मार्च को,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
राजीव गांधी नेशनल पार्क अवस्थित है।
उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Pre)
, 2002
राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना के अंतर्गत शामिल शहरी क्षेत्रें में पड़ने वाली जलमग्न भूमि (झील) है
उत्तर : भोज (मध्य प्रदेश), सुखना (चंडीगढ़), पिछोला (राजस्थान) ,
UPPCS (Pre)
, 2002
थाइलैंड को पुराने समय में
उत्तर : स्याम नाम से जाना जाता था,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
गिर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है
उत्तर : गुजरात,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
ओजोन परत की क्षीणता के उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : विलायक के रूप में प्रयुक्त मिथाईल क्लोरोफार्म ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2015
ग्रीन हाउस प्रभाव से संबंधित हैं
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
जैव वानिकी (Bionomics) के संबंध में निम्न कथन सत्य है।
उत्तर : यह पारिस्थितिकीय का पर्याय है तथा यह प्राकृतिक तंत्रें के मूल्य पर बल देता है, जो मानव तंत्रें को प्रभावित करते हैं, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत की जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है, कितु पक्षियों की संख्या तेजी से घट रही है, क्योंकि
उत्तर : पक्षियों के वास स्थान पर बड़े पैमाने पर कटौती हुई तथा कीटनाशक रासायनिक उर्वरक एवं मच्छर भगाने वाली दवाओं का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है ,
UPPCS (Pre)
, 2001
राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य है
उत्तर : (1) सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना। (2) देश की कुल भूमि का एक-तिहाई वनाच्छादित करना, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का प्रतिशत कितना है।
उत्तर : 21.54 प्रतिशत (भारत वन रिपोर्ट, 2017) ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (WWLF) का प्रतीक कौन जानवर है।
उत्तर : जाइन्ट पाण्डा,
UPPCS (Pre)
, 2001
भूमंडलीय ऊष्णता (Global Warming) के परिणाम- स्वरूप।
उत्तर : हिमनदी द्रवीभूत होने लगी, समय से पूर्व आम में बौर आने लगा तथा स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ा ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
सी.डी.एम. (Clean Development) के लिए सत्य नहीं है।
उत्तर : यह विकसित देशों को विकासशील देशों की परियोजनाओं में पूंजी लगाने का निषेध करता है। ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पार्वती अरंगा पक्षी विहार कहां स्थित है?
उत्तर : गोंडा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
विश्व परिवेश दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 5 अक्टूबर को ,
UPPCS (Pre)
, 2000
सौर ऊर्जा प्राप्त होता है
उत्तर : सूर्य से ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है।
उत्तर : शैक्षिक तथा शोध संस्थाओं को, वन्य एवं अन्य जीव अधिकारियों को तथा वन्य जीव संरक्षकों को ,,
UPPCS (Pre)
, 1998
एशियाटिक बब्वर शेर का निवास कहां है।
उत्तर : गिर वन,
MPPCS (Pre)
, 1998
व्याघ्र अभ्यारण्य नहीं है
उत्तर : काजीरंगा,
MPPCS (Pre)
, 1997
सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है।
उत्तर : सिकोय,
40th BPSC (Pre)
, 1995
वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा संग्राहागार है
उत्तर : सौर ऊर्जा,
40th BPSC (Pre)
, 1995
बाघ परियोजना (प्रोजेक्ट टाइगर) का उद्देश्य है
उत्तर : भारतीय बाघ को समाप्त होने से बचाना ,
UPPCS (Pre)
, 1994
ओजोन परत मानव के लिए उपयोगी है, क्योंकि
उत्तर : यह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी पर नहीं आने देती,
MPPCS (Pre)
, 1994
भारत की सबसे बड़ी मछली है।
उत्तर : व्हेल शार्क,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 1993
गैवियालिस (घडि़याल) बहुतायत में पाया जाता है।
उत्तर : गंगा में,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
हरित गृह गैस नहीं है।
उत्तर : नाइट्रोजन,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2012
काजीरंगा सेंक्चुअरी कहां स्थित है
उत्तर : असम,
MPPCS (Pre)
, 1993
ग्रीन हाउस इफेक्ट वह प्रक्रिया है।
उत्तर : जिसमें वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा इंफ्रारेड विकिरण शोषित कर लिए जाने से वायुमंडल का तापमान बढ़ता है,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
"ग्रीन हाउस प्रभाव" क्या है।
उत्तर : गैसों के वायुमंडल में जमा होने से पृथ्वी का वातावरण गर्म होना,
MPPCS (Pre)
, 1991
बेतला पार्क कहां स्थित है।
उत्तर : झारखण्ड में,
MPPCS (Pre)
, 1990
किसी निश्चित क्षेत्र में प्राणियों की संख्या की सीमा, जिसे पर्यावरण समर्थन कर सकता है, कहलाती है।
उत्तर : वहन-क्षमता
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम
उत्तर : वर्ष 1972
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम
उत्तर : वर्ष 1986
जन जातियों एवं अन्य पारंपरिक वन निवासियों के वन अधिकारों को मान्यता
उत्तर : दिसंबर, 2006
किसी जल निकाय में घनत्व प्रवणता को दर्शाता है।
उत्तर : पिक्नोक्लाइन
जैव विविधता का अर्थ है।
उत्तर : एक निर्धारित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पादप एवं जंतु