- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अपवाह तंत्र
कौन-सी नदी का स्रोत हिमनदों में नहीं है?
उत्तर : कोसी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के संबंध में समझौते के स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यों और नदियों के नाम हैं
उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश-केन एवं बेतवा,
UPPCS (Pre)
, 2006
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में संयुक्त ‘राजघाट नदी घाटी परियोजना’ लागू की गई है
उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाया जा रहा है?
उत्तर : चिनाब पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
गंगा बहुत ही प्रदूषित नदी है
उत्तर : विश्व की पांचवी सबसे अधिक प्रदूषित,
UPPCS (Pre)
, 2005
धुंआधार प्रपात का उद्गम स्थल है
उत्तर : नर्मदा,
UPPCS (Mains)
, 2005
पुलिकट झील स्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर,
UPPCS (Mains)
, 2005
यमुना नदी का उद्गम स्थान है
उत्तर : बंदरपूंछ (उत्तराखंड),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2004
ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है?
उत्तर : सांग्पों,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
नर्मदा नदी का उद्गम कहां से होता है?
उत्तर : अमरकंटक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन-सी नदी एश्चुएरी नहीं बनाती है?
उत्तर : महानदी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?
उत्तर : मयूराक्षी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
यमुना सहायक नदी है
उत्तर : केन,
UPPCS (Mains)
, 2003
भारत की नदियों के घाटों में किनमें जल का अभाव है?
उत्तर : साबरमती घाट; ताप्ती घाट,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?
उत्तर : गंडक,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मानस नदी किस नदी की उपनदी है?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र,
44th BPSC (Pre)
, 2000
नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती है, जबकि अधिकांश अन्य प्रायद्वीपीय बड़ी नदियां पूर्व की ओर बहती हैं। ऐसा क्यों है?
उत्तर : यह एक रेखीय विभ्रंश (रिफ्रट) घाटी में विस्तृत है,
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2010
सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती है
उत्तर : अमरकंटक से,
44th BPSC (Pre)
, 2000
नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन किया है
उत्तर : कोसी नदी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
गंगा नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर है
उत्तर : कानपुर ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस नदी पर शिवसमुद्रम जलप्रपात अवस्थित है?
उत्तर : कावेरी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां हैं
उत्तर : नर्मदा, ताप्ती,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
MPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जो नदी शेष अन्य से भिन्न है, वह है
उत्तर : महानदी,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
चिल्का झील जहां स्थित है, वह है
उत्तर : उत्तरी सरकार तट,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारत की सबसे बड़ी अपवाह नदी है
उत्तर : गंगा ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन भूमिबंधित नदी है?
उत्तर : लूनी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
गंगा की जलोढ़ मृदा की गहराई भूमि सतह के नीचे लगभग
उत्तर : 6000 मीटर तक होती है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
तिब्बत में मानसरोवर झील के पास जिस नदी का स्रोत है, वह है
उत्तर : ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु,
39th BPSC (Pre)
, 1994
दामोदर नदी निकलती है
उत्तर : छोटा नागपुर के पठार से,
39th BPSC (Pre)
, 1994
हुंड्रू जल प्रपात निर्मित है
उत्तर : सुवर्ण रेखा (स्वर्ण रेखा) नदी पर,
39th BPSC (Pre)
, 1994
महात्मा गांधी सेतु स्थित है
उत्तर : बिहार ,
UPPCS (Pre)
, 1993
ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव क्षेत्र है
उत्तर : तिब्बत, बांग्लादेश, भारत,
UPPCS (Mains)
, 1990
गंगा की सहायक नदी है
उत्तर : सोन
गोदावरी सहायक नदी है
उत्तर : मंजरा