- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPUDA/LDA (Pre)
व्यापार संबंधी बौद्धिक संपत्ति अधिकारों के निम्न विषय है।
उत्तर : व्यापार मार्का, औद्योगिक परिरूप, भौगोलिक संकेतक/निर्देश,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
जैव वानिकी (Bionomics) के संबंध में निम्न कथन सत्य है।
उत्तर : यह पारिस्थितिकीय का पर्याय है तथा यह प्राकृतिक तंत्रें के मूल्य पर बल देता है, जो मानव तंत्रें को प्रभावित करते हैं, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य है
उत्तर : (1) सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना। (2) देश की कुल भूमि का एक-तिहाई वनाच्छादित करना, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सी.डी.एम. (Clean Development) के लिए सत्य नहीं है।
उत्तर : यह विकसित देशों को विकासशील देशों की परियोजनाओं में पूंजी लगाने का निषेध करता है। ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पार्वती अरंगा पक्षी विहार कहां स्थित है?
उत्तर : गोंडा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
समस्थानिक होते हैं किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका
उत्तर : परमाणु भार भिन्न तथा परमाणु क्रमांक समान होता है ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
स्प्रिंग तुला का उपयोग किया जाता है
उत्तर : भार मापने में
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कोयले के किस प्रकार में कार्बन अंश अधिक होता है?
उत्तर : एन्थ्रासाइट
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
जब कोई जहाज नदी से समुद्र में प्रवेश करता है तो
उत्तर : समुद्र एवं नदी के जल घनत्व में अंतर की वजह से
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2003
प्राकृतिक बहुलक नहीं है
उत्तर : नाइलॉन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कृष्ण छिद्र (ब्लैक होल) एक ऐसा खगोलिय अस्तित्व है जिसे दूरबीन से नहीं देखा जा सकता है क्योंकि
उत्तर : कृष्ण छिद्र का गुरूत्वीय क्षेत्र प्रकाश को भी अवशोषित कर लेता है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
‘हरित क्रांति’ में अधिक उपज देने वाले उन्नत बीजों का प्रयोग हुआ, जिनके लिए आवश्यक है
उत्तर : अधिक उर्वरक तथा अधिक पानी
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित प्रावधानों को प्रभावी बनाया जा सकता है
उत्तर : परमादेश द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2003
किस अधिनियम द्वारा भारत में शासन का ढांचा और उसकी विशेषताएं एकात्मक और केंद्रीय हो गई?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1919 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 1998
भारत सरकार अधिनियम 1919 द्वारा सत्ता का अधिकांश भाग किसे हस्तांतरित किया गया?
उत्तर : प्रांतों को,
UPUDA/LDA (Pre)
, 1998
भारत सरकार अधिनियम 1935 के मुख्य तत्वों में क्या सम्मिलित थे?
उत्तर : एक संघ का प्रावधान प्रांतों को स्वायत्तता देना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 1998