- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPUDA/LDA (Pre)
शेरशाह के अंतर्गत तांबे के दाम और चांदी के रुपया की विनिमय दर क्या थी?
उत्तर : 64: 1 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
काकोरी कांड से जुड़ा कौन क्रांतिकारी मुकदमे से बच निकला था?
उत्तर : चंद्रशेखर आजाद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2011
किसने शचींद्र सान्याल द्वारा स्थापित ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ का नाम बदलकर ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ कर दिया था?
उत्तर : चंद्रशेखर आजाद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस क्रांतिकारी की फांसी गोरापुर जेल में हुई थी?
उत्तर : राम प्रसाद बिस्मिल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2015
नमक सत्याग्रह के समय गांधीजी के गिरफ्तार हो जाने के बाद आंदोलन के नेता के रूप में उनका स्थान किसने लिया?
उत्तर : अब्बास तैयबजी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
उस भारतीय का क्या नाम था जिसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सी योजना भारतीय स्वतंत्रता का आधार बनी?
उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर : सी. राजगोपालाचारी ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस में राज्य विधान सभा की सर्वाधिक सदस्य संख्या है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश (404),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत में संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है
उत्तर : लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत सरकार द्वारा वित्त विधेयक सदन में पेश किया जाता है
उत्तर : लोक सभा में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
वह विषय कौन है जिन पर केन्द्र व राज्य सरकारें दोनों कानून बना सकती हैं?
उत्तर : समवर्ती सूची में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कौन सा एक कर संघ द्वारा लगाया तथा वसूला जाता है, किंतु संघ तथा राज्यों में बांटा जाता है?
उत्तर : कृषि आय के अतिरिक्त आय पर कर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
विधान सभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर किसने प्रतिबंध लगाया है?
उत्तर : संविधान का 52वां संशोधन कानून ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2008
MPPCS (Pre)
, 2015
किस संशोधन द्वारा सिक्किम एक नया राज्य बना?
उत्तर : 36वें संशोधन द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती हैं?
उत्तर : अफगानिस्तान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
एस्किमो जनजाति किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?
उत्तर : ग्रीनलैंड,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
दामोदर जिसकी सहायक नदी है, वह है
उत्तर : हुगली,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाया जा रहा है?
उत्तर : चिनाब पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
लैटेराइट मिट्टी मिलती है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत
उत्तर : अणु ऊर्जा है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड की स्थिति किस नगर में है
उत्तर : आणंद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
स्वावलंबन योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : महिलाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान करना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कीमत सूचकांकों में से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मजदूरी में क्षतिपूर्ति हेतु प्रयोग किया जाता है
उत्तर : औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : न्यूयॉर्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संस्थान स्थापित किया गया है
उत्तर : जेनेवा में (वर्ष, 1919),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाजेशन (थ्।व्) किस स्थान पर है?
उत्तर : रोम (इटली),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस धातु को प्राप्त करने के लिए बॉक्साइट अयस्क है?
उत्तर : एल्युमिनियम
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस जनपद में स्थित है
उत्तर : लखीमपुर खीरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
उ.प्र. के किस जिले में देश के प्रथम पुलिस संग्रहालय की स्थापना की गई?
उत्तर : गाजियाबाद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कौन सा रोग एक वाइरस द्वारा होता है?
उत्तर : हेपेटाइटिस
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग स्थित है
उत्तर : देहरादून में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस फल में लौह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
उत्तर : करौंदा
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों का विचार लिया गया है?
उत्तर : रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2004
भारतीय रिजर्व बैंक से संबंधित है
उत्तर : यह शीर्ष बैंक है, यह मुद्रा आपूर्ति को नियमित करता है, यह नाबार्ड के कार्यों का पर्यवेक्षण करता है ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2004
कालिदास किसके दरबारी कवि थे?
उत्तर : चन्द्रगुप्त II ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2002
सीजीसी संबंधित है।
उत्तर : निर्यात वित्तीयन एंव बीमा से ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
बढ़ता हुआ नगरीकरण उत्पन्न करता है
उत्तर : मेट्रोपोलिटन-नगरों की मलिन बस्ती जनसंख्या में वृद्धि, बड़े नगरीय केंद्रों में जनसंख्या का बढ़ता संकेंद्रण, नगरीय क्षेत्रें में सेवाओं की मात्र तथा गुणवत्ता में तेजी से गिरावट, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : ऑक्जलिक अम्ल
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
किसमें पुनर्विवाह वर्जित है?
उत्तर : मनुस्मृति,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003