- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Spl) (Mains)
राज्य सरकार के मंत्रियों के वेतन एवं भत्तों का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : राज्य विधान सभा द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सार्वजनिक लेखा समिति अपनी आख्या किसे प्रस्तुत करती है?
उत्तर : संसद को,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
किस संविधान अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति मूल अधिकारों के कार्यान्वयन को स्थगित कर सकते हैं (अनुच्छेद 20 एवं 21 के अतिरिक्त)?
उत्तर : अनुच्छेद 359,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस एक की सिफारिशों के आधार पर संघ एवं राज्यों के बीच वित्तीय वितरण होता है?
उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
वित्त आयोग में एक चेयरमैन के अतिरिक्त कितने सदस्य होते है?
उत्तर : चार अन्य सदस्यए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस संशोधन द्वारा केंद्र और राज्य की व्यवस्थापिकाओं के लिए मतदान की न्यूनतम उम्र की सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई
उत्तर : 61वें संशोधन (1989) से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
पंचायती राज व्यवस्था से निम्न में से कौन-सी समिति संबद्ध नहीं है?
उत्तर : वी.के.आर. राव समिति ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन सा भारत के क्षेत्रवाद के उदय का कारण है?
उत्तर : असंतुलित विकास_ सांस्कृतिक पहचान खोने का भय_ राजनीतिक वर्चस्व,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस दशक में भारत की संसदात्मक व्यवस्था केंद्रीयता से संघवाद की ओर खिसकी?
उत्तर : 1980 के दशक में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
एक सांसद अथवा विधान सभा का सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है, पंरतु
उत्तर : निर्वाचित होने के तुरंत उपरांत अपनी सदस्यता छोड़नी होगी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
हिमालय पर्यायवाची है
उत्तर : मध्य हिमालय का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन हिमालय की चोटियों के पूर्व से पश्चिम दिशा में सही क्रम को प्रस्तुत करता है?
उत्तर : नामचा बरवा, कंचनजंगा, माउंट एवरेस्ट, नंदादेवी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
‘तकला मकान’ मरूस्थल किस देश में स्थित है?
उत्तर : चीन में ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
वह देश जो अरीय अपवाह का उदाहरण प्रस्तुत करता है
उत्तर : श्रीलंका,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रियोग्रांडे नदी सीमा बनाती है
उत्तर : मेक्सिको एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
गेहूं उत्पादन के अवरोही क्रम में है
उत्तर : चीन, भारत, यूएसए, रूस,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
शकर नगर चीनी का एक प्रमुख उत्पादक केन्द्र है
उत्तर : तेलंगाना में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
‘बहार’ एक प्रसिद्ध प्रजाति है
उत्तर : अरहर की ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2013
मूंगा रेशम की एक ऐसी किस्म है, जो पूरे विश्व में केवल भारत में होती है
उत्तर : असम में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस राज्य का क्रोमाइट उत्पाद में लगभग एकाधिकार है?
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
गोगी यूरेनियम भंडार स्थित है
उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस देश के सहयोग से ओबरा ताप विद्युत केंद्र की स्थापना की गई थी?
उत्तर : रूस की ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
तापीय शक्ति क्षमताएं पश्चिम बंगाल का स्थान है
उत्तर : चतुर्थ (8683.83 MW) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कागज उद्योग राजमुन्द्री अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
तीसरी रेल कोच फैक्टरी स्थापित की जा रही है
उत्तर : रायबरेली में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नहीं किया जाता है
उत्तर : पी.एल.आर. (PLR),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वित्तीय सम्मिलन (समावेशन) को प्रोत्साहित किया जाता है
उत्तर : योग्य लाभार्थियों को ‘विशिष्ट साख पत्र’ जारी करके; निम्न आय वर्ग के लोगो को ‘शून्य’ अथवा न्यूनतम अवशेष से बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करके; कम आय वालों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करके ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वह दर जिस पर बैंक, रिजर्व बैंक को उधार देता है, जानी जाती है
उत्तर : रिवर्स रेपो दर ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जिस मूल्य पर सरकार खाद्यान का क्रय करती है
उत्तर : वह अधिप्राप्ति मूल्य है,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
फसल बीमा एकाधिकार में है
उत्तर : भारतीय कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
क्राइसेल Credit Rating Information Services of India Limited -(CRISIL) क्या करती है?
उत्तर : कंपनी का साख मूल्यांकन (मुख्यालय = मुंबई) स्थापना वर्ष = 1987 ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
एकल व्यापारी कंपनी के दायित्व होते हैं
उत्तर : असीमित,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
साझेदारी व्यापारिक फर्म में किस प्रकार का संबंध प्रभावी रहता है?
उत्तर : संविदात्मक संबंध,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कमजोर वर्ग से संबंधित समूह की उन्नति हेतु स्थापित श्रेष्ठ संस्था हो सकती है
उत्तर : सहकारी संगठन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जोखिम उठाने वाली अधिकांश संस्थाएं किस श्रेणी से संबंधित है?
उत्तर : सार्वजनिक सीमित कंपनी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
आयकर अधिनियम की धारा 88 के अंतर्गत कर छूटों को समाप्त करने की अनुशंसा किस कमेटी ने की थी?
उत्तर : केलकर कमेटी ने,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सांसद स्थानीय विकास निधि योजना आरंभ की गई थी वर्ष
उत्तर : वर्ष, 1993 में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन-सी ड्रग गिद्धों की समष्टि में ह्यस के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : डाक्लोफिनेक सोडियम ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारतीय वन्य जीव संस्थान स्थित है।
उत्तर : देहरादून,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010