- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Spl) (Mains)
दलहनी फसलों के उत्पादन हेतु कौन-सा तत्व आवश्यक है?
उत्तर : कोबाल्ट,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
भारत में ‘विनिवेश आयोग’ का प्रथम अध्यक्ष थे
उत्तर : जी.बी. रामकृष्ण,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
‘बेनिलक्स देश’ (Benelux Countries) कहा जाता है?
उत्तर : बेल्जियम, नीदरलैंडस, लक्जमबर्ग ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
पर्यावरण संतुलन के संरक्षण से संबंधित है।
उत्तर : वन नीति, पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम 1986, औद्योगिक नीति तथा शिक्षा नीति। ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
कृषि श्रम उत्पादकता सर्वाधिक है
उत्तर : पश्चिम उत्तरप्रदेश में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा वन्यजीव विहार कौन है
उत्तर : हस्तिनापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
कौन-सा राज्य भारत का ‘शक्कर का प्याला’ कहलाता है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2013
जीवन की भौतिक गुणवत्ता का सर्वाधिक उपयुक्त आंकलन है
उत्तर : शिशुमृत्युदर-साक्षरता ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2013
राष्ट्रीय नवीनीकरण निधि का गठन किया गया
उत्तर : सामाजिक सुरक्षाजाल मजदूरों हेतु,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2010
किस पशु का अंकन हड़प्पा संस्कृति की मुहरों पर नहीं मिलता है?
उत्तर : घोड़ा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2009
उस स्थल का नाम बताइए जहाँ से प्राचीनतम स्थायी जीवन के प्रमाण मिले हैं
उत्तर : मेहरगढ़,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित था
उत्तर : रावी नदी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कालीबंगा किस नदी के किनारे स्थित था
उत्तर : घग्गर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
नागार्जुन कोंड किस नदी पर स्थित था
उत्तर : कृष्णा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
पैठन किस नदी पर स्थित था
उत्तर : गोदावरी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस नदी को ऋग्वेद में ‘मातेतमा’ ‘देवीतमा’ एवं ‘नदीतमा’ संबोधित किया गया है?
उत्तर : सरस्वती नदी को,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
ऋग्वेद में उल्लिखित ‘यव’ शब्द कृषि उत्पाद हेतु प्रयुक्त किया गया है?
उत्तर : जौ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
बुलंदीबाग प्राचीन स्थान था
उत्तर : पाटलिपुत्र का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सार्थवाह किसे कहते थे?
उत्तर : व्यापारियों के काफिले को,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अशोक का रुम्मिनदेई स्तंभ संबंधित है
उत्तर : बुद्ध के जन्म से,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
यौधेय सिक्कों पर किस देवता का अंकन मिलता है?
उत्तर : कार्तिकेय,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सिमुक किस वंश का संथापक था?
उत्तर : सातवाहन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अफगानिस्तान का बामियान प्रसिद्ध था
उत्तर : बुद्ध प्रतिमा के लिए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से संबंधित थे?
उत्तर : चेदि,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2015
‘कौशेय’ शब्द का प्रयोेग किया गया है
उत्तर : रेशम के लिए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
‘गंगैकोंडचोलमपुरम’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : राजेंद्र-I,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किसके राज्यारोहण को अब 500 वर्ष गुजर गए हैं?
उत्तर : कृष्णदेव राय, ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मलूकदास एक संत कवि थे
उत्तर : कड़ा के ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
1857 के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली कहाँ है?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारतीय ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : केशवचंद्र सेन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
किसे मुगल सेना मे चिकित्सक नियुक्त किया गया था?
उत्तर : मनूची को,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस (51वे अधिवेशन),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
MPPCS (Pre)
, 2014
चौरी चौरा किस जनपद में स्थित है?
उत्तर : गोरखपुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कस्तूरबा एवं महादेव देसाई की समाधियां किस परिसर में स्थित हैं?
उत्तर : आगा खां पैलेस पूना,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2011
एक निर्वाचित संविधान द्वारा भारत के संविधान का निर्माण करने का प्रस्ताव किया गया था
उत्तर : क्रिप्स मिशन द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारतीय संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
उत्तर : 25 भागों में ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय राजनीतिक पद्वति की विशेषता है
उत्तर : संसदीय पद्धति की सरकार ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
संविधान का कौन एक उपबंधित करता है कि मत बराबर होने की दशा में लोक सभा के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा और वह उसका प्रयोग करेगा?
उत्तर : अनुच्छेद 100 ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
उच्चतम न्यायालय मामलों की सुनवाई नई दिल्ली में करता है, परंतु किसी अन्य स्थान पर भी सुनवाई कर सकता है
उत्तर : राष्ट्रपति के अनुमोदन से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश का अनुमोदन किसके द्वारा होना आवश्यक है?
उत्तर : राज्य की विधायिका द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008