- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
मराठी पाक्षिक ‘बहिष्कृत भारत’ किसने आरंभ किया था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ने,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 2004
किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है?
उत्तर : जहाँगीर, बाबर, ,
UPPCS (Pre)
, 1991
मुगलों की अदालत में भाषा थी
उत्तर : फारसी,
UPPCS (Pre)
, 1991
अष्ट प्रधान’ मंत्रिपरिषद किसके राज्य प्रबंध में सहायता करती थी?/p>
उत्तर : शिवाजी,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 1995
दादाभाई नौरोजी आमतौर पर किस नाम से जाने जाते थे?
उत्तर : ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया, ,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में ‘सूरत की फूट’ किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1907 में,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले,
UPPCS (Pre)
, 1991
‘नेहरू एक राष्ट्रभक्त हैं जबकि जिन्ना एक राजनीतिज्ञ हैं’ किसके द्वारा व्यक्त किया गया था?
उत्तर : सर मोहम्मद इकबाल द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (GIC)
, 2010
‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Pre)
, 1991
अल्ला रक्खा प्रसिद्ध वादक किससे संबंधित हैं?
उत्तर : तबला,
UPPCS (Pre)
, 1991
ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला साहित्यकार हैं
उत्तर : आशापूर्णा देवी,
UPPCS (Pre)
, 1991
MPPCS (Pre)
, 1997
संविधान निर्मात्री परिषद की ‘झंडा समिति’ के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
UPPCS (Pre)
, 1991
सॉलिसिटर जनरल क्या होता है?
उत्तर : कानूनी सलाहकार,
UPPCS (Pre)
, 1991
आकस्मिकता निधि को राष्ट्रपति कैसे व्यय कर सकते हैं?
उत्तर : संसदीय स्वीकृति,
UPPCS (Pre)
, 1991
योजना आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम से महत्व का दर्जा दिया गया है
उत्तर : भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 1994
मंडल आयोग रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत की गई?
उत्तर : 1980,
UPPCS (Pre)
, 1991
कौन सामाजिक अधिनियम नहीं है?
उत्तर : मीसा,
UPPCS (Pre)
, 1991
मुख्य चुनाव आयुक्त को किस आधार पर पदच्युत किया जा सकता है?
उत्तर : संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के 2/3 बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Mains)
, 2002
विदेश में सर्वप्रथम भारत महोत्सव कहां आयोजित हुआ?
उत्तर : ब्रिटेन 1982,
UPPCS (Pre)
, 1991
सूर्य ग्रहण होता है
उत्तर : प्रतिपदा (New Moon Day) अथवा अमावस्या को ,
UPPCS (Pre)
, 1991
मैगलस्न अंतरिक्षयान किस ग्रह हेतु भेजा गया था
उत्तर : शुक्र,
UPPCS (Pre)
, 1991
प्रत्यक्ष कर है
उत्तर : आयकर,
UPPCS (Pre)
, 1991
पादप कोशिका जंतु कोशिका से किस प्रकार भिन्न होती है?
उत्तर : कोशिका भित्ति,
UPPCS (Pre)
, 1991
मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता हैं?
उत्तर : छोटी आंत
UPPCS (Pre)
, 1991
बी.सी.जी. का टीका किसमें लगाया जाता है?
उत्तर : यक्ष्मा (टी.वी.),
UPPCS (Pre)
, 1991
ब्राइट्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है?
उत्तर : गुर्दा
UPPCS (Pre)
, 1991
कौन जानवर रेशे को अच्छी तरह पचा नहीं पाता
उत्तर : सुअर
UPPCS (Pre)
, 1991
रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है
उत्तर : हीमोग्लोबिन
UPPCS (Pre)
, 1990
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
(Small Pox) चेचक
उत्तर : विषाणु (Virus) द्वारा होता है।
UPPCS (Pre)
, 1990
शरीर में ऊतकों का निर्माण होता है
उत्तर : प्रोटीन से
UPPCS (Pre)
, 1990
बीज के अंकुरण के लिए क्या आवश्यक नहीं है?
उत्तर : प्रकाश
UPPCS (Pre)
, 1990
सिंधु घाटी सभ्यता को आर्यों से पूर्व की रखे जाने का महत्त्वपूर्ण कारक है
उत्तर : मृद्भांड,
UPPCS (Pre)
, 1990
मौर्य नरेशों ने विकास किया था
उत्तर : संस्कृति, कला व साहित्य; प्रांतीय विभाजन; हिंदूकुश तक साम्राज्य,
UPPCS (Pre)
, 1990
शक संवत् कब प्रारंभ किया गया?
उत्तर : 78 ई.,
UPPCS (Pre)
, 1990
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
ह्नेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था?
उत्तर : सम्राट हर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 1990
UPPCS (Mains)
, 2012
मुहम्मद गोरी को सबसे पहले किसने पराजित किया?
उत्तर : भीम II ,
UPPCS (Pre)
, 1990
गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक ,
UPPCS (Pre)
, 1990
कुतुबद्दीन ऐबक की राजधानी थी?
उत्तर : लाहौर,
UPPCS (Pre)
, 1990
41st BPSC (Pre)
, 1996
हिंदी और फारसी दोनों भाषाओं का विद्वान था?
उत्तर : अमीर खुसरो, ,
UPPCS (Pre)
, 1990
चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से संबद्ध हैं?
उत्तर : वैष्णव,
UPPCS (Pre)
, 1990