- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है
उत्तर : बैकाल झील ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत की कौन-सी जनजाति प्रोटो-ऑस्टेªलॉयड प्रजाति से संबंधित है
उत्तर : संथाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन सा देश भौगोलिक रूप में अमेरिका में स्थित होने पर भी राजनैतिक दृष्टि से यूरोप का भाग है?
उत्तर : ग्रीनलैंड,
UPPCS (Pre)
, 2002
संसार में नौ सबसे अधिक व्यस्त समुद्री मार्ग है।
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
कौन-सी मिट्टी चाय बागानों के लिए उपयुक्त है?
उत्तर : अम्लीय,
UPPCS (Pre)
, 2002
टिहरी बांध का उत्तराखंड प्रदेश में निर्माण किया जा रहा है
उत्तर : भागीरथी नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2002
ग्रेनाइट पट्टियां तथा स्लेट बनाए जाते हैं
उत्तर : ललितपुर में,
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन अनाज के दानों का उत्पाद है?
उत्तर : ओट मील ,
UPPCS (Pre)
, 2002
लघु उद्योगों के संबंध में कार्य करने वाला बैंक है
उत्तर : सिडबी (SIDBI),
UPPCS (Pre)
, 2002
सरकार ने बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए गठन किया है
उत्तर : इन्श्योरेंस नियमन एवं विकास प्राधिकरण को ,
UPPCS (Pre)
, 2002
इरडा IRDA नियमन करती है
उत्तर : बीमा कंपनियों का,
UPPCS (Pre)
, 2002
पेट्रो रसायन उद्योगों के लिए आदर्श दशाएं पाई जाती है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2002
किस पर्यावरण में जैव द्रव्यमान का वार्षिक उत्पादन न्यूनतम होता है।
उत्तर : गहरे सागर ,
UPPCS (Pre)
, 2002
राजीव गांधी नेशनल पार्क अवस्थित है।
उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Pre)
, 2002
राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना के अंतर्गत शामिल शहरी क्षेत्रें में पड़ने वाली जलमग्न भूमि (झील) है
उत्तर : भोज (मध्य प्रदेश), सुखना (चंडीगढ़), पिछोला (राजस्थान) ,
UPPCS (Pre)
, 2002
नगरीकरण का मुख्य आधार है
उत्तर : औद्योगीकरण,
UPPCS (Pre)
, 2002
महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है
उत्तर : सोनार
UPPCS (Pre)
, 2002
ध्वनि तरंगें
उत्तर : ठोस तथा गैस दोनों माध्यमों में चल सकती है
UPPCS (Pre)
, 2002
केसर होता है सूखा मिश्रण
उत्तर : फूल के बीज बनाने वाले भागों का
UPPCS (Pre)
, 2002
विद्युत उपकरणों में ‘अर्थ’ का उपयोग होता है
उत्तर : सुरक्षा के लिए
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है
उत्तर : कपास
UPPCS (Pre)
, 2002
मेंडल ने अपने चिरप्रतिष्ठित ‘‘वंशागति नियमों’’ को प्रतिपादित करने में जिस जीवधारी का उपयोग किया, वह था
उत्तर : गार्डेन पी(मटर)
UPPCS (Pre)
, 2002
जीनोम चित्रण (Genome Mapping) का संबंध है
उत्तर : जीन्स का चित्रण
UPPCS (Pre)
, 2002
बारूदी सुरंगों का पता लगाने में उपयोगी होती है
उत्तर : मधुमक्खी
UPPCS (Pre)
, 2002
राजकुमार जो अपने पिता की मृत्यु के लिए उत्तरदायी था
उत्तर : अजातशत्रु,
UPPCS (Pre)
, 2001
ईसा की प्रारंभिक शताब्दियों में भारत तथा रोम के बीच घनिष्ठ व्यापारिक संबंधों की सूचना किस पुरास्थल की खुदाइयों से प्राप्त होती है?
उत्तर : अरिकामेडू ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
सल्तनत काल की दो प्रमुख मुद्राओं का नाम बताएं?
उत्तर : जीतल, टंका,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया?
उत्तर : तुर्कों ने ,
UPPCS (Pre)
, 2001
शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे ‘पूर्व’ का ‘शिराज’ कहा जाता था?
उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी?
उत्तर : वेलेजली,
UPPCS (Pre)
, 2001
मूक नायक साप्ताहिक पत्र का संपादन किसने किया?
उत्तर : डा. भीम राव अंबेडकर वर्ष 1920 में बम्बई से,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी?
उत्तर : जहांगीर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (GIC)
, 2010
दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था
उत्तर : औरंगजेब ने ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
1856 में कौन-सा कानून पारित हुआ?
उत्तर : हिंदू विधवा पुनर्विवाह कानून,
UPPCS (Pre)
, 2001
नासिक में कांग्रेस के 56वें अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : पुरूषोत्तम दास टंडन (1950),
UPPCS (Pre)
, 2001
किस स्वतंत्रता संग्रामी ने धर्म का उपयोग राजनैतिक अस्त्र के रूप में किया?
उत्तर : बालगंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2001
कानपुर षड्यंत्र मुकदमा किस आंदोलन के नेताओं के विरुद्ध था?
उत्तर : साम्यवादी आंदोलन ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (GIC)
, 2010
30 मई 1919 को अपना अलंकरण भारत सरकार को लौटाने वाले व्यक्ति कौन थे?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
करमचंद गांधी कहां के दीवान थे?
उत्तर : पोरबंदर के राजकोट के बीकानेर के ,
UPPCS (Pre)
, 2001
गांधी के नाम के पहले ‘महात्मा’ कब जोड़ा गया?
उत्तर : चम्पारण सत्याग्रह के दौरान ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002