- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
हरित क्रांति से भारत के कौन से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए?
उत्तर : पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2008
खेती की कौन सी प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है?
उत्तर : जैविक खेती,
UPPCS (Pre)
, 2008
‘एक्चुअरीज’ शब्द सम्बंधित है
उत्तर : बीमा से,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत की काली मिट्टी किस फसल के उत्पादन के लिए बहुत उपयुक्त होती है?
उत्तर : कपास की फसल के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2008
लघु उद्योगों की समस्या नहीं है
उत्तर : हड़ताल एवं तालाबंदी,
UPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर : बारदोली,
UPPCS (Pre)
, 2008
जियातरंग आंदोलन कहां प्रारंभ हुआ?
उत्तर : मणिपुर में,
UPPCS (Pre)
, 2008
न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था पायी जाती है
उत्तर : भारत और यू.एस.ए. ,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
केंद्र में ‘द्वैध शासन’किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (R.I.)
, 2014
कौन-सा भारत का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है?
उत्तर : संप्रभुता,
UPPCS (Pre)
, 2008
संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है
उत्तर : राज्यों का संघ,
UPPCS (Pre)
, 2008
लोक निधि का अभिभावक किसे कहा जाता है?
उत्तर : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ,
UPPCS (Pre)
, 2008
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन निर्धारण किया जाता है?
उत्तर : संसद द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2008
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य-अवधि कितनी होती है?
उत्तर : छह वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम से हुई, वह कौन सा था?
उत्तर : गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919 ,
UPPCS (Pre)
, 2008
दल-बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ, वह कौन सी थी?
उत्तर : 15 फरवरी, 1985,
UPPCS (Pre)
, 2008
किसने मंडल आयोग का गठन किया है? जिसके प्रस्तावों ने अक्षुण्ण विवाद का सूत्रपात किया है
उत्तर : मोरारजी देसाई,
UPPCS (Pre)
, 2008
जब ग्रीनविच में मध्यान्ह है, एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे सायं है। वह कौन सा यामोत्तर है जिस पर उपर्युक्त जगह अवस्थित है?
उत्तर : 75° पू. ,
UPPCS (Pre)
, 2008
ग्रह जिसका कोई उपग्रह नहीं है, वह है
उत्तर : बुध,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहला असहयोग आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया था?
उत्तर : 1920 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 2007
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस ने, ,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
"यहाँ (भारत में) यह क्रांति होने जा रही है और हमें जल्दी से चले जाना चाहिए।" यह किसने कहा?
उत्तर : सर स्टैफोर्ड क्रिप्स,
UPPCS (Pre)
, 2007
‘इंडियाज स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : बिपिन चंद्र,
UPPCS (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2010
परवेज मुशर्रफ की जीवन कथा ‘इन दि लाइन ऑफ फायर’ के गुप्त लेखक कौन हैं?
उत्तर : हुमायूं गौहर,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है?
उत्तर : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
केंद्र राज्य संबंधों पर पुर्नविचार की मांगें बढ़ती जा रही है इस मांग का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : राज्यों के पास पर्याप्त साधनों का अभाव,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?
उत्तर : अकाली दल ,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारतीय संविधान को अर्द्ध संघात्मक संविधान क्यों कहा जाता है?
उत्तर : संविधान में संशोधन करने की कई रीतियां, नए राज्यों का निर्माण, आपातकालीन उपबंध,
UPPCS (Pre)
, 2007
ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक पिंड है जो किसी भी प्रकार के विकिरण को बाहर नहीं आने देता। इसका कारण है
उत्तर : बहुत उच्च घनत्व,
UPPCS (Pre)
, 2007
मगध के किस प्रारंभिक शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की एवं स्वयं इसी कारणवश अपने पुत्र द्वारा मारा गया?
उत्तर : अजातशत्रु,
UPPCS (Pre)
, 2007
हर्ष के दरबार में ह्नेनसांग को एक दूत के रूप में किसने भेजा था?
उत्तर : ताई सुंग, तुुंग-कुआन, कू येन-वू,
UPPCS (Pre)
, 2007
‘मनुस्मृति’ मुख्यतया संबंधित है
उत्तर : समाज-व्यवस्था से ,
UPPCS (Pre)
, 2007
ब्रिटिश काल में सामान्यतः भारत का व्यापार संतुलन कैसा था?
उत्तर : असंतुलित निर्यात और आयात पूंजीगत निकास में वृद्धि,
UPPCS (Pre)
, 2007
लॉर्ड मैकाले किससे संबंधित है?
उत्तर : अंग्रेजी शिक्षा से,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन-सी एक पत्रिका अबुल कलाम आजाद द्वारा प्रकाशित है?
उत्तर : अल-हिलाल,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2008
पहला कम्प्यूटर बनाया गया था
उत्तर : चार्ल्स बैवेज द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है?
उत्तर : सुक्रोज
UPPCS (Pre)
, 2007
आधुनिक कम्प्यूटरों का लघुरूपकरण सम्भव हो सका है निम्न के प्रयोग से?
उत्तर : समाकलित परिपथ चिप्स,
UPPCS (Pre)
, 2007
सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है
उत्तर : 98.6 फारनहाइट
UPPCS (Pre)
, 2007
जार्विक-7 क्या है
उत्तर : कृत्रिम हृदय
UPPCS (Pre)
, 2007