- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक है।
उत्तर : क्लास श्वाब (Klaus Schwab),
UPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश वित्तीय निगम, वित्तीयकरण नहीं करता है।
उत्तर : पर्यटन संबंधी उद्योगों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2008
क्षय होने में अधिक समय लगता है
उत्तर : प्लास्टिक को ,
UPPCS (Pre)
, 2008
सीसा प्रदूषक का प्रभाव पड़ता है
उत्तर : केन्द्रीय नर्वस सिस्टम,
UPPCS (Pre)
, 2008
सदाबहार फल वृक्ष है
उत्तर : लोकाट,
UPPCS (Pre)
, 2008
ग्रीन हाउस गैसों में से कौन है जिसके द्वारा ट्रोपोस्फियर में ओजोन प्रदूषक नहीं होता है।
उत्तर : कार्बन मोनोऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2008
द- एशिया का सबसे घना बसा देश है
उत्तर : मालदीव,
UPPCS (Pre)
, 2008
लक्समीटर
उत्तर : प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए
UPPCS (Pre)
, 2008
गाडि़यों के चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह पदार्थ कौन-सा है। जो भारत में पाया जाता है?
उत्तर : हाइड्राइड
UPPCS (Pre)
, 2008
किस अवस्था में गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएगें?
उत्तर : 20% आर्द्रता, 60% तापक्रम
UPPCS (Pre)
, 2008
‘लोकनृत्य राहुला’ का संबंध उप्रके किस क्षेत्र से है
उत्तर : बुंदेलखण्ड क्षेत्र से,
UPPCS (Pre)
, 2008
नॉन-सी.एस.आई.आर. संस्थान जो लखनऊ, यू.पी. में स्थित है, वह है
उत्तर : आई.आई.एस.आर. (Indian Institute of Sugarcane Research, Lucknow),
UPPCS (Pre)
, 2008
कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत मोटर प्रायः जल जाते है, क्योंकि।
उत्तर : वे अधिक विद्युतधारा खींचते हैं जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होती है
UPPCS (Pre)
, 2008
मस्तिष्क तथा मेरू रज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है
उत्तर : मेनेन्जाइटिस
UPPCS (Pre)
, 2008
हैजा रोग होता है
उत्तर : जीवाणु के द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2008
जापानी एनसेफेलाइटिस का कारक होता है
उत्तर : विषाणु
UPPCS (Pre)
, 2008
पालक के पत्तों में किसकी मात्र सबसे अधिक होती है?
उत्तर : आयरन
UPPCS (Pre)
, 2008
अति विवादास्पद भ्रूणीय स्टेम कोशिकाओं के विकल्प के रूप में कौन बायोएथिकल और-विवादास्पद स्रोत है स्टेम कोशिकाओं का
उत्तर : अस्थि मज्जा से व्युत्पन्न स्टेम कोशिकाएं
UPPCS (Pre)
, 2008
अपराध की जांच में डी.एन.ए. परीक्षण हेतु जो नमूने लिए जाते है वे हो सकते है
उत्तर : रूधिर कोशिकाएं, अस्थि कोशिकाएं, बाल, रज्जु तथा लार
UPPCS (Pre)
, 2008
मगध के किस प्रारंभिक शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की एवं स्वयं इसी कारणवश अपने पुत्र द्वारा मारा गया?
उत्तर : अजातशत्रु,
UPPCS (Pre)
, 2007
हर्ष के दरबार में ह्नेनसांग को एक दूत के रूप में किसने भेजा था?
उत्तर : ताई सुंग, तुुंग-कुआन, कू येन-वू,
UPPCS (Pre)
, 2007
‘मनुस्मृति’ मुख्यतया संबंधित है
उत्तर : समाज-व्यवस्था से ,
UPPCS (Pre)
, 2007
ब्रिटिश काल में सामान्यतः भारत का व्यापार संतुलन कैसा था?
उत्तर : असंतुलित निर्यात और आयात पूंजीगत निकास में वृद्धि,
UPPCS (Pre)
, 2007
लॉर्ड मैकाले किससे संबंधित है?
उत्तर : अंग्रेजी शिक्षा से,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन-सी एक पत्रिका अबुल कलाम आजाद द्वारा प्रकाशित है?
उत्तर : अल-हिलाल,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2008
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहला असहयोग आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया था?
उत्तर : 1920 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 2007
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस ने, ,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
"यहाँ (भारत में) यह क्रांति होने जा रही है और हमें जल्दी से चले जाना चाहिए।" यह किसने कहा?
उत्तर : सर स्टैफोर्ड क्रिप्स,
UPPCS (Pre)
, 2007
‘इंडियाज स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : बिपिन चंद्र,
UPPCS (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2010
परवेज मुशर्रफ की जीवन कथा ‘इन दि लाइन ऑफ फायर’ के गुप्त लेखक कौन हैं?
उत्तर : हुमायूं गौहर,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है?
उत्तर : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
केंद्र राज्य संबंधों पर पुर्नविचार की मांगें बढ़ती जा रही है इस मांग का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : राज्यों के पास पर्याप्त साधनों का अभाव,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?
उत्तर : अकाली दल ,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारतीय संविधान को अर्द्ध संघात्मक संविधान क्यों कहा जाता है?
उत्तर : संविधान में संशोधन करने की कई रीतियां, नए राज्यों का निर्माण, आपातकालीन उपबंध,
UPPCS (Pre)
, 2007
ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक पिंड है जो किसी भी प्रकार के विकिरण को बाहर नहीं आने देता। इसका कारण है
उत्तर : बहुत उच्च घनत्व,
UPPCS (Pre)
, 2007
उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है
उत्तर : भाबर,
UPPCS (Pre)
, 2007
नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य स्थित है
उत्तर : सतपुड़ा श्रेणियां,
UPPCS (Pre)
, 2007
ड्राकेन्सबर्ग पर्वत है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कोकोनिनो, एक्बेरियस, कोलोराडो एवं कोलम्बिया में कौन सबसे बड़ा पठार है?
उत्तर : कोलोराडो पठार,
UPPCS (Pre)
, 2007
डोनबास क्षेत्रप्रसिद्ध है
उत्तर : कोयला के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2007