- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
अगस्त 1925 में सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेंबली का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : विट्ठलभाई पटेल,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
उत्तर : रफी अहमद किदवई को,
UPPCS (Pre)
, 2012
पत्रकारों में से किसने अपनी आत्मकथा फ्लखनऊ बॉयय् शीर्षक से लिखी है?
उत्तर : विनोद मेहता,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?
उत्तर : चार्टर एक्ट, 1833,
UPPCS (Pre)
, 2012
किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने धारणा प्रस्तुत की कि ‘उद्देशिका संविधान का भाग है?
उत्तर : यूनियन ऑफ इंडिया ,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसके द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद का सृजन किया गया है?
उत्तर : संविधान द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2012
लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
उच्चतम न्यायालय में संविधान के निर्वचन से संबंधित मामले की सुनवाई करने के लिए न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : पांच ,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन टेªड यूनियन आंदोलन से संबद्ध रहा है?
उत्तर : वी.वी. गिरि ,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन राज्यपाल की नियुक्ति करता है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 2012
राज्य विधान सभा में कोई भी धन विधेयक पुरःस्थापित करने से पूर्व किसकी सहमति जरुरी है?
उत्तर : राज्य के राज्यपाल की संस्तुति,
UPPCS (Pre)
, 2012
किस सदन के सदस्यों द्वारा बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर मंत्रिपरिषद को त्यागपत्र देना पड़ेगा?
उत्तर : लोक सभा के,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन योजना आयोग तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वयकर्त्ता का कार्य करता है?
उत्तर : राष्ट्रीय एकीकरण परिषद,
UPPCS (Pre)
, 2012
2011 में लोकायुक्त पारित करने वाला प्रथम भारतीय राज्य कौन है?
उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि क्या है?
उत्तर : 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो,
UPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : विजय केलकर,
UPPCS (Pre)
, 2012
उत्तर प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?
उत्तर : कुल स्थानों का एक तिहाई,
UPPCS (Pre)
, 2012
किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह धारणा व्यक्त की कि फ्मूल अधिकार व्यक्ति को जैसा सबसे अच्छा लगे उस तरह अपनी जिंदगी की रूपरेखा तैयार करने के लिए सक्षम बनाते हैं
उत्तर : गोलकनाथ बनाम स्टेट ऑफ पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 2012
मांडा खोजा गया स्थल है
उत्तर : जम्मू कश्मीर,
UPPCS (Pre)
, 2012
दायमाबाद हड़प्पा कालीन स्थल खोजा गया है
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Pre)
, 2012
हड़प्पा कालीन स्थल कालीबंगा खोजा गया है
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 2012
हड़प्पा कालीन स्थल राखीगढी खोजा गया है
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Pre)
, 2012
कुंभा नदी का आधुनिक नाम क्या है?
उत्तर : काबुल,
UPPCS (Pre)
, 2012
पुरूष्णी नदी का आधुनिक नाम क्या है?
उत्तर : रावी,
UPPCS (Pre)
, 2012
सदानीरा नदी का आधुनिक नाम क्या है?
उत्तर : गंडक,
UPPCS (Pre)
, 2012
सुतुद्री नदी का आधुनिक नाम क्या है
उत्तर : सतलज,
UPPCS (Pre)
, 2012
अशोक का समकालीन तुरमय कहाँ का राजा था?
उत्तर : मिस्र,
UPPCS (Pre)
, 2012
वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था?
उत्तर : कुलोत्तुंग I,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-से संगम पत्तन पश्चिमी तट पर स्थित थे?
उत्तर : तोंडी, मुशिरि,
UPPCS (Pre)
, 2012
सौंदरानंद के लेखक कौन थे?
उत्तर : अश्वघोष,
UPPCS (Pre)
, 2012
पुंड्रवर्धन भुक्ति अवस्थित थी
उत्तर : उत्तर बंगाल में,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन महाभारत के तेलुगू अनुवादों के लिए विख्यात हैं?
उत्तर : नन्नय, टिक्कन, ,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसके सिक्कों पर बगदाद के अंतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ?
उत्तर : अलाउद्दी मूसद शाह ,
UPPCS (Pre)
, 2012
अमीर खुसरो किसके शासनकाल से संबंधित थे?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
UPPCS (Pre)
, 2012
कॉलेजों में सर्वप्रथम किसकी स्थापना हुई थी?
उत्तर : हिंदू कॉलेज कलकत्ता (1817),
UPPCS (Pre)
, 2012
वह प्रसिद्ध जैन आचार्य कौन थे जिनको अकबर ने बहुत सम्मानित किया था?
उत्तर : हरिविजयसूरि,
UPPCS (Pre)
, 2012
राममोहन राय को राजा उपाधि किसने दी थी?
उत्तर : अकबर ने,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन जहाँगीरी चित्रकार थे?
उत्तर : अबुल हसन, अका रिजा,
UPPCS (Pre)
, 2012
कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता एम-ए- अन्सारी ने की?
उत्तर : 42वें अधिवेशन मद्रास वर्ष 1927 में,
UPPCS (Pre)
, 2012
औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
उत्तर : ताराबाई,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2013