- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
आयनमंडल में स्थित है
उत्तर : ध्रुव ज्योति ,
UPPCS (Mains)
, 2002
दक्षिण-पश्चिमी हवाएं साल भर कहां बहती हैं
उत्तर : उत्तर पश्चिमी यूरोप के ऊपर बहती है ,
UPPCS (Mains)
, 2002
खाद्य एवं कृषि संगठन मुख्यालय स्थित है
उत्तर : रोम,
UPPCS (Mains)
, 2002
सामाजिक वानिकी में प्रयुक्त बहुउद्देशीय वृक्ष का एक उदाहरण है
उत्तर : खेजरी,
UPPCS (Mains)
, 2002
‘कौशल’ किस फसल की उन्नत प्रजाति है
उत्तर : मूंगफली,
UPPCS (Mains)
, 2002
नोआमुण्डी अवस्थित है
उत्तर : झारखण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2002
कौन-सा खनिज केरल में बहुतायत से मिलता है?
उत्तर : मोनोजाइट,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया
उत्तर : वर्ष, 2001 में,
UPPCS (Mains)
, 2002
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई?
उत्तर : वर्ष, 1999,
UPPCS (Mains)
, 2002
किस वर्ष प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना शुरू की गई?
उत्तर : वर्ष, 2000,
UPPCS (Mains)
, 2002
विपणन संस्था है
उत्तर : सेबी (SEBI),
UPPCS (Mains)
, 2002
कृषि लागत और मूल्य आयोग की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1965,
UPPCS (Mains)
, 2002
राष्ट्रीय कृषि तकनीक परियोजना (NATP) का पोषण, भारत में जिस अंतर्राष्ट्रीय वित्तप्रदायी अभिकरण द्वारा होता है, वह है
उत्तर : विश्व बैंक,
UPPCS (Mains)
, 2002
बी.आई.एफ.आर. (औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड) संबंधित है
उत्तर : रूग्ण इकाइयों के पुनर्निर्माण एवं वित्तीयन से वर्ष 1987,
UPPCS (Mains)
, 2002
‘रेड डाटा बुक’ का संबंध है।
उत्तर : विलुप्ति के संकट से ग्रस्त जीव जन्तुओं से,
UPPCS (Mains)
, 2002
उत्तरप्रदेश सरकार की कुल आगम प्राप्तियों में लगभग प्रतिशत प्राप्त होता है
उत्तर : व्यापार कर से
UPPCS (Mains)
, 2002
उत्तरप्रदेश में परंपरागत औद्योगिक वस्तु क्षेत्र उत्पादन में मीटन के रूप मेंअधिकतम योगदान है
उत्तर : चीनी का,
UPPCS (Mains)
, 2002
वर्ष 2000 में घोषित उ.प्र. की जनसंख्या नीति का प्रमुख उद्देश्य सकल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 शिशु तक करना है
उत्तर : वर्ष 2016 तक,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारत में उत्तर-प्रदेश अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : जौ (वर्तमान में प्रथम-राजस्थान तथा द्वितीय स्थान पर उ.प्र. है,
UPPCS (Mains)
, 2002
हृदय के कम्पन की आवृत्ति है
उत्तर : अपश्रव्य ध्वनि तरंगे
UPPCS (Mains)
, 2002
ध्वनि की गति वर्णित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : मैक संख्या
UPPCS (Mains)
, 2002
उत्तर-प्रदेश के प्रथम ऊर्जा शिक्षा पार्क की स्थापना प्रस्तावित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2002
‘स्पंजी टिशू’ (स्पंजी ऊतक) एक ऐसी गम्भीर समस्या है जिसके कारण आम की जिस प्रजाति का निर्यात प्रभावित हो रहा है, वह है
उत्तर : अलफांसो
UPPCS (Mains)
, 2002
कौन सा सूक्ष्म जीवी, जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होता है
उत्तर : सायनोबैक्टीरिया
UPPCS (Mains)
, 2002
भिण्डी में पीत वर्ण शिरा की बीमारी होती है
उत्तर : सफेद मक्खी से
UPPCS (Mains)
, 2002
रासायनिक से ऊष्मा एवं प्रकाश ऊर्जा का रूपान्तरण होता है
उत्तर : ईंधन दहन से,
UPPCS (Mains)
, 2002
सूचना प्रौद्योगिकी परिभाषिकी नहीं है
उत्तर : पिनाका,
UPPCS (Mains)
, 2002
शाकनाशी भिन्न-भिन्न दरों पर अवशोषित होते है
उत्तर : अपतृणों एवं फसली पौधों द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2002
निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ है
उत्तर : क्लोरोफार्म तथा नाइट्स ऑक्साइड
UPPCS (Mains)
, 2002
सहायक संधि (Subsidiary alliance) के अंतर्गत हैदराबाद मैसूर, अवध और सिधिया किस वर्ष शामिल हुए?
उत्तर : हैदराबाद (वर्ष 1798) मैसूर (1799) अवध (1801) सिंधिया (1804),
UPPCS (Mains)
, 2001
1 नंबर 1883 को महारानी विक्टोरिया का घोषणा पत्र इलाहाबाद में पढ़कर किसने सुनाया था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग ने,
UPPCS (Mains)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2009
किसने इरविन तथा गांधी को ‘दो महात्मा’ कहा था?
उत्तर : सरोजनी नायडू,
UPPCS (Mains)
, 2001
राज्य सभा को स्थायी सदन कहते हैं, क्योंकि
उत्तर : इसे विघटित नहीं किया जा सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2001
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
39th BPSC (Pre)
, 2012
लुधियाना जाना जाता है
उत्तर : ऊनी वस्त्र के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2001
गीत गोविंद के गीतकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
उत्तर : लक्ष्मणसेन,
UPPCS (Mains)
, 1999
किसने भारतीय न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार निगमन करने हेतु सक्षम किया?
उत्तर : संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवादी’शब्द_ संविधान के अनुच्छेद 14 के साथ मिलकर पढ़ना_ संविधान के अनुच्छेद 16 के साथ मिलकर पढ़ना ,
UPPCS (Mains)
, 1999
योजनाओं में कौन तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक का संयुक्त कार्य है?
उत्तर : तेलुगू-गंगा,
UPPCS (Mains)
, 1999
किन देशों ने लिट्टे को प्रतिबंधित किया है?
उत्तर : भारत, श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका ,
UPPCS (Mains)
, 1998
‘जब शरीर में निर्जलीकरण होता है तो पदार्थ जो सामान्य रूप से लुप्त हो जाता है वह है
उत्तर : सोडियम क्लोराइड
UPPCS (Mains)
, 1998
UPPCS (Pre)
, 2009
मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार संबंध स्थापित करने वाले थे
उत्तर : पुर्तगाली,
UPPCS (Mains)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004