- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
पंजाब का मुख्य त्यौहार है
उत्तर : बैसाखी ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मिस्र किस नदी का उपहार है।
उत्तर : नील,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस महाद्वीप में कोई स्थलरूद्ध देश नहीं है?
उत्तर : उत्तरी अमेरिका,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है
उत्तर : 38° उत्तरी अक्षांश,
UPPCS (Mains)
, 2005
टर्की का कौन सा नगर ‘पश्चिम का द्वार’ कहलाता है?
उत्तर : इस्तांबुल,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (GIC)
, 2010
हारमुज जलसंधि पाई जाती है
उत्तर : फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी के बीच ,
UPPCS (Mains)
, 2005
धुंआधार प्रपात का उद्गम स्थल है
उत्तर : नर्मदा,
UPPCS (Mains)
, 2005
पुलिकट झील स्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर,
UPPCS (Mains)
, 2005
यूरोप के किस क्षेत्र में व्यापारिक अंगूर की खेती विशिष्ट है।
उत्तर : भूमध्यसागरीय उसका 85 प्रतिशत अंगूर शराब बनाने के काम आता है। ,
UPPCS (Mains)
, 2005
यूरोप एवं उत्तरी अमेरिका में बीफ को एक सुरक्षित एवं स्वस्थ खाद्य की छवि को नष्ट किया
उत्तर : मैड का रोडा ,
UPPCS (Mains)
, 2005
कल्याण सोना एक किस्म है
उत्तर : गेहूं की ,
UPPCS (Mains)
, 2005
जनगणना किस सूची का विषय है?
उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Mains)
, 2004
कानून-व्यवस्था और पुलिस(नागरिक सेवा) किस सूची में वर्णित है?
उत्तर : राज्य सूची,
UPPCS (Mains)
, 2004
संविधान के किस संशोधन ने लोक सभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी?
उत्तर : 31वें संशोधन ने ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान किसके लिए है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत के मुख्य न्यायाधीशों में से किस एक ने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था
उत्तर : जस्टिस एम- हिदायतुल्ला,
UPPCS (Mains)
, 2004
उप-राष्ट्रपति को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है
उत्तर : केवल राज्य सभा में ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
नागरिक अधिकारों को संरक्षित करने में उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय की अपेक्षा अधिक बढि़या स्थिति में क्यों है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय केवल मौलिक अधिकारों के लिए परमादेश रिट जारी कर सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में प्रस्तुत किया जाता है
उत्तर : आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के पूर्व,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘लेखानुदान’ संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है
उत्तर : निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संसद का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया था
उत्तर : 13-05-2002 को,
UPPCS (Mains)
, 2004
संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अंतराल में होना आवश्यक है?
उत्तर : 30 दिन,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन-सा एक भारत में वित्त आयोग का कार्य नहीं है?
उत्तर : व्यापार कर का विभाजन,
UPPCS (Mains)
, 2004
पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर : लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी के योग्य बनाना,
UPPCS (Mains)
, 2004
संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केंद्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद का आकार, क्रमशः लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या एवं उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15ः से अधिक नहीं होगा?
उत्तर : 91वां,
UPPCS (Mains)
, 2004
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस एक की अध्यक्षता ऐसे के द्वारा होती है जो उसका सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा सभापति,
UPPCS (Mains)
, 2004
उप प्रधानमंत्री का पद है
उत्तर : राजनीतिक निर्णय, संविधान में इस पद का उल्लेख नहीं है,
UPPCS (Mains)
, 2004
सूर्य के निकटतम ग्रह है
उत्तर : बुध,
UPPCS (Mains)
, 2004
हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन प्रमुख गैसे हैं जो विद्यमान होती है
उत्तर : बृहस्पति, शनि एव मंगल पर ,
UPPCS (Mains)
, 2004
पृथ्वी के तरल अभ्यन्तर से भिन्न चन्द्रमा का अभ्यन्तर है
उत्तर : श्यान द्रव,
UPPCS (Mains)
, 2004
बृहस्पति का वलय होता है
उत्तर : सिलिकेटों का बना हुआ ,
UPPCS (Mains)
, 2004
अंतरिक्ष यान कैसिनी ने जून 2004 में किस ग्रह का चक्कर लगाना प्रारम्भ किया
उत्तर : शनि का,
UPPCS (Mains)
, 2004
किसे ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ’ कहा जाता है?
उत्तर : स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी को,
UPPCS (Mains)
, 2004
माउंट टिटलिस स्थित है
उत्तर : स्विटजरलैंड में,
UPPCS (Mains)
, 2004
नीति दर्रा स्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2011
चिली में पाई जाती है
उत्तर : ठण्डी व शुष्क शीत ॠतु तथा गर्म व शुष्क ग्रीष्म ॠतु,
UPPCS (Mains)
, 2004
भूमध्य सागरीय प्रदेशों में जाड़ों में किस प्रकार की पवनें चलती हैं
उत्तर : पछुआ पवनें,
UPPCS (Mains)
, 2004
संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य के ब्लू ग्रास स्टेट भी कहा जाता है?
उत्तर : केनटकी,
UPPCS (Mains)
, 2004
ट्रांसवाल उत्पादक क्षेत्र हैं
उत्तर : सोना,
UPPCS (Mains)
, 2004
विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पत्तन है
उत्तर : सिगापुर ,
UPPCS (Mains)
, 2004