- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
आंवला (Aonla) क्या है?
उत्तर : बरेली जिले के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र जहां उर्वरक हेतु IFFCO का प्लांट है,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
मोदीनगर किस वस्तु के उत्पादन के लिए जाना जाता है?
उत्तर : रबड़,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर प्रदेश में पॉली फाइबर का उत्पादन किया जाता है
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Mains)
, 2005
विस्फोटक के निर्माण में उत्तर प्रदेश का प्रमुख जिला है
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)
, 2005
उ.प्र. राज्य ललित कला अकादमी की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1962 में,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की स्थापना वर्ष है
उत्तर : वर्ष 1963,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतेंदु नाट्य अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष 1975,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सा रोग वैक्सिनेशन द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : मधुमेह
UPPCS (Mains)
, 2005
एक सूक्ष्म जीव जो शराब उद्योग के एल्कोहॉलिक किण्वन के लिए प्रयुक्त होता है, एक
उत्तर : यीस्ट है
UPPCS (Mains)
, 2005
‘हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिजीज लैबोरेटरी’ भारत में कहां स्थित है?
उत्तर : भोपाल
UPPCS (Mains)
, 2005
IISC स्थित है
उत्तर : बंगलुरू
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सी सभ्यता नील नदी के तट पर पनपी?
उत्तर : मिस्र की सभ्यता,
UPPCS (Mains)
, 2004
किस राजा के एक अभिलेख से सूचना मिलती है कि शाक्यमुनि बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2011
रामायण के किस कांड में राम और हनुमान की पहली भेंट का वर्णन है?
उत्तर : किष्किन्धा कांड,
UPPCS (Mains)
, 2004
प्राचीन काल के महान विधि-निर्माता थे
उत्तर : मनु,
UPPCS (Mains)
, 2004
मध्य एशिया के किस शासक ने 1192 में उत्तर भारत को जीता?
उत्तर : शिहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी?
उत्तर : रजिया सुल्तान ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने फ्रक्त और लौहय् की नीति अपनाई थी?
उत्तर : बलबन, ,
UPPCS (Mains)
, 2004
किसने आगरा की स्थापना की थी?
उत्तर : सिकंदर लोदी ने ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन ‘पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ के लेखक है?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2016
मेवाड़ के जिस राजा को 1527 में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था, वह था
उत्तर : राणा सांगा ,
UPPCS (Mains)
, 2004
कवि हृदय राजा जिसने नागरीदास के नाम से कृष्ण की प्रशंसा में छंद लिखे
उत्तर : राजा सावंत सिंह थे,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : डब्ल्यू. सी. बनर्जी,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
किसके शासन में हिजड़ों तथा महिलाओं के एक वर्ग का प्रभुत्व था?
उत्तर : मुहम्मद शाह (1719-48) ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन कब हुआ
उत्तर : 31 दिसंबर 1929,
UPPCS (Mains)
, 2004
भगत सिह सुखदेव और राजगुरू को फांसी कब दी गई?
उत्तर : 23 मार्च 1931,
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तर : डॉ. बी.आर. अम्बेडकर,
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तर : असम,
UPPCS (Mains)
, 2004
किसने कहा था "आजादी हमारी पहुंच के अंतर्गत है हमें इसे कस कर पकड़ना चाहिए"?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Mains)
, 2004
किसने कहा कि "ब्रिटिश शासन की सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि भारत का एकीकरण था?"
उत्तर : के.एम. पणिक्कर,
UPPCS (Mains)
, 2004
जनगणना किस सूची का विषय है?
उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Mains)
, 2004
कानून-व्यवस्था और पुलिस(नागरिक सेवा) किस सूची में वर्णित है?
उत्तर : राज्य सूची,
UPPCS (Mains)
, 2004
संविधान के किस संशोधन ने लोक सभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी?
उत्तर : 31वें संशोधन ने ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान किसके लिए है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत के मुख्य न्यायाधीशों में से किस एक ने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था
उत्तर : जस्टिस एम- हिदायतुल्ला,
UPPCS (Mains)
, 2004
उप-राष्ट्रपति को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है
उत्तर : केवल राज्य सभा में ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
नागरिक अधिकारों को संरक्षित करने में उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय की अपेक्षा अधिक बढि़या स्थिति में क्यों है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय केवल मौलिक अधिकारों के लिए परमादेश रिट जारी कर सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में प्रस्तुत किया जाता है
उत्तर : आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के पूर्व,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘लेखानुदान’ संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है
उत्तर : निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संसद का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया था
उत्तर : 13-05-2002 को,
UPPCS (Mains)
, 2004