- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
अभ्रक का उत्पादन क्षेत्र है
उत्तर : कोडरमा,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन भारत में ठेकेदारी कृषि को लागू करने में अग्रणी है?
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Mains)
, 2005
लाइव स्टॉक फार्मिंग है
उत्तर : पशुओं का प्रजनन ,
UPPCS (Mains)
, 2005
एन्नोर (चेन्नई)
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Mains)
, 2005
राउरकेला इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होती है
उत्तर : क्योंझर (ओडिशा) से,
UPPCS (Mains)
, 2005
पत्तन जहाँ एल-एन-जी- टर्मिनल नहीं है, वह है
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Mains)
, 2005
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : भारतीय कृषि पुनर्वित निगम के कार्यों को ले लेना ,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘बी.एस.ई. सेंसेक्स’ बाजार में उतार-चढ़ाव का एक सूचकांक है_ इस सूचकांक में सम्मिलित कम्पनियों की संख्या है
उत्तर : 30,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस वित्तीय वर्ष के संघीय बजट में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को खरीफ फसल पर भी लागू किया गया
उत्तर : वर्ष 2004-05,
UPPCS (Mains)
, 2005
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन किया गया था
उत्तर : 2 अक्टूबर 1957,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय पूंजी बाजार घोटालों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भारत सरकार ने किसे नियामक शक्तियां सौंपी है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2005
निजी क्षेत्र का प्रथम निर्यात प्रक्रिया क्षेत्र स्थापित किया गया।
उत्तर : नोएडा में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
स्वतंत्र व्यापार नीति उस नीति को बताती है जहां
उत्तर : प्रशुल्क अनुपस्थित होता है,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘इंण्डिया मिलेनियम डिपाजिट्स’ योजना के विषय में सत्य है
उत्तर : यह योजना स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रारंभ की गई थी, यह योजना केवल प्रवासी भारतीयों के लिए थी,,
UPPCS (Mains)
, 2005
निगम की आय से संबंधित नहीं है
उत्तर : पूंजी लाभ कर,
UPPCS (Mains)
, 2005
समुद्री वातावरण में मुख्य प्राथमिक उत्पादक होते हैं।
उत्तर : फाइटोप्लैन्क्टॉन्स,
UPPCS (Mains)
, 2005
ग्रीन पीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है।
उत्तर : एम्सटर्डम में,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय पक्षियों में कौन-सा अत्यधिक संकटापन्न किस्म है।
उत्तर : ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘टुमारोज बायोडायवर्सिटी’ पुस्तक के/ की लेखक/लेखिका है।
उत्तर : वंदना शिवा,,
UPPCS (Mains)
, 2005
चिनार वन्यजीव विहार अवस्थित है
उत्तर : केरल में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘ग्लोबल 500’ पुरस्कार प्रदान किया जाता है
उत्तर : पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2005
नीलगिरि की ‘मेघ बकरियां’ पाई जाती हैं
उत्तर : इरावीकुलम राष्ट्रीय पार्क में,
UPPCS (Mains)
, 2005
गाजियाबाद जनपद में आलमगीरपुर से प्राप्त पुरातत्वीय सामग्री किसे प्रतिबिम्बित करती है?
उत्तर : हड़प्पा संस्कृति
UPPCS (Mains)
, 2005
दृश्य प्रकाश का दैर्ध्यमान प्रसार होता है
उत्तर : 390-780 nm के बीच
UPPCS (Mains)
, 2005
उ.प्र. में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी
उत्तर : 1991-2001 के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2005
अंतरिक्षयात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है
उत्तर : काला
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर-प्रदेश में सीमांत कृषक किसे कहा गया है
उत्तर : जिनके पास एक हैक्टेयर से कम भूमि हो,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन से जनपद मध्य गंगा नहर से लाभान्वित है
उत्तर : मथुरा, अलीगढ़, हाथरस
UPPCS (Mains)
, 2005
फिलोलॉजी
उत्तर : भाषा की संरचना एवं विकास इतिहास का अध्ययन
UPPCS (Mains)
, 2005
बनारस घराने से संबंधित हैं
उत्तर : मोतीबाई, रसूलन बाई, सिद्धेश्वरी देवी,
UPPCS (Mains)
, 2005
वर्मीकल्चर में प्रयुक्त वर्म है
उत्तर : अर्थवर्म
UPPCS (Mains)
, 2005
चमगादड़ अंधेरी रातों में उड़ सकते हैं और अपना शिकार भी कर सकते हैं, इसका कारण है
उत्तर : वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें निकालते है और उन्हीं के द्वारा निर्देशित होते है
UPPCS (Mains)
, 2005
अधोभूमि उत्पादित सब्जियों में एक रूपांतरित जड़ है
उत्तर : शकरकन्द
UPPCS (Mains)
, 2005
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम से एक अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान की स्थापना की जा रही है
उत्तर : रामपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2005
गोविंद बल्लभपंत सागर अवस्थित है
उत्तर : सोनभद्र जनपद में,
UPPCS (Mains)
, 2005
लेग हीमोग्लोबिन पाई जाती है।
उत्तर : लेग्यूम मूल-ग्रन्थियों में
UPPCS (Mains)
, 2005
‘अर्धचालक’ हैं
उत्तर : सिलिकॉन तथा जर्मेनियम
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सर्वाधिक ऊर्जा किस विकिरण में होती है?
उत्तर : एक्स-रे
UPPCS (Mains)
, 2005
कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर के विषय में सत्य है
उत्तर : 1. इसमें प्लूटोनियम, कार्बाइड एवं प्राकृतिक यूरेनियम कार्बाइड का मिश्रण ईंधन के रूप में प्रयोग होता है, 2. इसमें 200 मेगावाट से अधिक परमाणु विद्युत उत्पन्न की जाएगी
UPPCS (Mains)
, 2005
एनीमिया
उत्तर : लौह की म्लानता
UPPCS (Mains)
, 2005