- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम से एक अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान की स्थापना की जा रही है
उत्तर : रामपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2005
गोविंद बल्लभपंत सागर अवस्थित है
उत्तर : सोनभद्र जनपद में,
UPPCS (Mains)
, 2005
लेग हीमोग्लोबिन पाई जाती है।
उत्तर : लेग्यूम मूल-ग्रन्थियों में
UPPCS (Mains)
, 2005
‘अर्धचालक’ हैं
उत्तर : सिलिकॉन तथा जर्मेनियम
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सर्वाधिक ऊर्जा किस विकिरण में होती है?
उत्तर : एक्स-रे
UPPCS (Mains)
, 2005
कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर के विषय में सत्य है
उत्तर : 1. इसमें प्लूटोनियम, कार्बाइड एवं प्राकृतिक यूरेनियम कार्बाइड का मिश्रण ईंधन के रूप में प्रयोग होता है, 2. इसमें 200 मेगावाट से अधिक परमाणु विद्युत उत्पन्न की जाएगी
UPPCS (Mains)
, 2005
अर्जुन पुरस्कार के साथ कितनी धनराशि मिलती है?
उत्तर : 3.0 लाख,
UPPCS (Mains)
, 2005
यह किसने कहा- ‘मुझे इस आरोप के संबंध में कोई क्षमा नहीं मांगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 के एक बड़े भाग को पुनः उत्पादित कर दिया गया है?
उत्तर : डॉ. बी.आर. अंबेडकर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय संविधान को बनाने हेतु भारतीय संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए थे?
उत्तर : 12,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय संविधान ने राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों का विचार प्राप्त किया
उत्तर : आयरलैंड से,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस एक का कथन है कि फ्संविधान को संघात्मकता के तंग ढांचे में नहीं ढाला गया है?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर,
UPPCS (Mains)
, 2005
सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्रधिकार
उत्तर : अनुच्छेद 131 ,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य वर्णित करता है
उत्तर : संविधान की प्रस्तावना,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसे संसद के दोनों सदनों में बोलने, अन्य कार्यवाहियों में सम्मिलित होने एवं किसी भी संसदीय कमेटी का सदस्य होने का अधिकार तो है, परंतु उसे वोट देने का अधिकार नहीं है?
उत्तर : भारत के अटॉर्नी जनरल ,
UPPCS (Mains)
, 2005
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
IAS (Pre)
, 2013
84 वें संशोधन अधिनियम द्वारा लोक सभा की कुल सदस्य सीटों की संख्या, 1971 की जनगणना के आधार पर कर दी गई है। ये तब तक बदली नहीं जाएगी जब तक एक वर्ष विशेष के बाद पहली जनगणना नहीं होगी। यह वर्ष विशेष है
उत्तर : 2026,
UPPCS (Mains)
, 2005
लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए किस राज्य में सर्वाधिक आरक्षित सीटें हैं?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2005
रक्षा बलों का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है तथा युद्ध संबंधित निर्णय के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : राष्ट्रपति (कंमाडर इन चीफ), मंत्रिपरिषद की अनुशंसा पर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2010
विधान परिषद किसी साधारण विधेयक को किस अवधि तक रोक सकती है?
उत्तर : 4 माह,
UPPCS (Mains)
, 2005
राज्यों में से किस राज्य का अपना उच्च न्यायालय नहीं है?
उत्तर : मणिपुर, (25 मार्च, 2013 इम्फाल में नवीन उच्च न्यायालय का गठन किया गया है) ,
UPPCS (Mains)
, 2005
याचिका समिति का स्वरूप कैसा है?
उत्तर : कार्यकारी समिति है,
UPPCS (Mains)
, 2005
पूंजी बाजार में हुए घोटाले के लिए संसद की संयुक्त समिति को किस श्रेणी में रखा जा सकता है?
उत्तर : तदर्थ समिति,
UPPCS (Mains)
, 2005
स्टैंडिंग समिति का श्रेष्ठ उदाहरण भारतीय संसद में क्या है
उत्तर : विभागीय समितियां, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
प्राक्कलन समिति संसद के किस सदन के सदस्यों से गठित की जाती है?
उत्तर : लोक सभा के सदस्यों से,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत की सरकारी भाषा के प्रावधान का संशोधन किस रीति से हो सकता है?
उत्तर : कम से कम 2/3 बहुमत से,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत के महान्यायवादी का संबंध किससे है?
उत्तर : लोक सभा की बैठक,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस राज्य के पंचायती राज व्यवस्था में न्याय पंचायतों को किसी को बंदी बनाए जाने की सजा देने का अधिकार है?
उत्तर : बिहार,
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा सिक्किम को विधिवत भारत संघ के एक पूर्ण राज्य के रूप में सम्मिलित किया गया?
उत्तर : 36 वें,
UPPCS (Mains)
, 2005
उपराष्ट्रपति पद के लिए क्या पात्रताएं है?
उत्तर : उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है - भारत का नागरिक, 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, राज्यसभा में सदस्य निर्वाचित हेतु अर्घ्य हो,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
राज्यपालों के संदर्भ में कौन-सा एक कथन सत्य नहीं है?
उत्तर : वह मृत्युदंड को क्षमता कर सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2005
यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बत उठते देखता है तो वह अवस्थित होता है
उत्तर : विषुवत रेखा पर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
हमारे सौरमंडल के सभी ग्रहों में किसका घनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : पृथ्वी का,
UPPCS (Mains)
, 2005
पृथ्वी पर जीवन के प्रादुर्भाव का प्रथम जीवाश्मी साध्य
उत्तर : 3.5 विलियन वर्ष पूर्व का है,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय उपमहाद्वीप का उत्तर पश्चिम प्रदेश भूकम्प ग्रहणशील है जिसका कारण है
उत्तर : प्लेट टेक्टॉनिक क्रिया,
UPPCS (Mains)
, 2005
पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री-लाइन की ऊंचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है
उत्तर : कम,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन ‘रेजीड्युल पर्वत’ का उदाहरण है?
उत्तर : अरावली,
UPPCS (Mains)
, 2005
पर्वत शिखरों में कौन-सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?
उत्तर : गोसाई थान (तिब्बत),
UPPCS (Mains)
, 2005
बागियों से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला देश
उत्तर : फिलीपींस,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2014
दक्षिण अमेरिका का चौड़ा वृक्ष रहित घास का मैदान कहलाता है
उत्तर : पम्पास,
UPPCS (Mains)
, 2005
ओजोन परत पाई जाती है
उत्तर : स्ट्रेटोस्फीयर में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
जनजातियों में कौन बहुपति विवाह की प्रथा को मानता है?
उत्तर : टोडा,
UPPCS (Mains)
, 2005