- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
दी सेंट्रल नेशनल मुहम्मडन एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
उत्तर : सैय्यद अमीर अली (12 अप्रैल 1877),
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कभी नहीं चुना जा सका?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
कौन रूहेला सरकार अहमद शाह अब्दाली का विश्वासपात्र था?
उत्तर : नजीब खान, ,
UPPCS (Mains)
, 2006
बहादुरशाह जफर के बारे में सही नहीं है?
उत्तर : वह एक लाख रुपये से कम पर प्रतिमाह ईस्ट इंडिया कंपनी से पेंशन के रूप में प्राप्त करता था। ,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (एच.आर.ए.) का सदस्य नहीं था?
उत्तर : शिव वर्मा,
UPPCS (Mains)
, 2006
कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच प्रसिद्ध लखनऊ समझौते पर कब हस्ताक्षर हुआ था?
उत्तर : 1916 में ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
बकाश्त संघर्ष का संबंध किससे है?
उत्तर : बिहार, स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती,
UPPCS (Mains)
, 2006
किसके द्वारा जलियांवाला कांड के विरोध में ‘सर’ की उपाधि त्यागी गई?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन ‘देशबंधु’ के नाम से प्रसिद्ध है?
उत्तर : चित्तरंजन दास,
UPPCS (Mains)
, 2006
किन लोगों ने 16 दिसम्बर 1922 को इंडिपेंडेट पार्टी बनाने का निर्णय लिया था?
उत्तर : मदन मोहन मालवीय, मोतीलाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह से संबद्ध है?
उत्तर : राजकुमार शुक्ल,
UPPCS (Mains)
, 2006
1932 में स्थापित अखिल भारतीय अछूत-विरोधी लीग के प्रथम प्रेसीडेंट कौन थे-
उत्तर : जी.डी. बिड़ला,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
प्रत्येक वस्तु प्रतीक्षा कर सकती है परंतु कृषि नहीं।" किसको इस कथन का श्रेय दिया जाता है
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू को,
UPPCS (Mains)
, 2006
किसके पक्षधर नेहरू थे किंतु गांधीजी नहीं थे?
उत्तर : भारी औद्योगीकरण,
UPPCS (Mains)
, 2006
‘स्प्रिंगिंग टाइगर’ किसकी रचना है?
उत्तर : ह्यूग टोये,
UPPCS (Mains)
, 2006
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म किस नगर में हुआ था?
उत्तर : कटक,
UPPCS (Mains)
, 2006
‘मदर इंडिया’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?
उत्तर : कैथरीन मेयो द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस एक ने सुभाष चंद्र बोस को ‘देश नायक’ कहा था?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
जवाहरलाल नेहरू के अधीन एक अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ था?
उत्तर : सितंबर 1946,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन एक अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली का आधारभूत तत्व है
उत्तर : एकल कार्यपालिका,
UPPCS (Mains)
, 2006
26 नवंबर, 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में शब्द सम्मिलित नहीं थे
उत्तर : समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, अखंडता ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत का नियंत्रक एवं महालेखाकार एक मित्र एवं मार्गदर्शक होता है
उत्तर : लोक लेखा समिति ,
UPPCS (Mains)
, 2006
लोक सभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है?
उत्तर : सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग (1/10),
UPPCS (Mains)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2017
किस राज्य में राज्य सभा के लिए निर्वाचित सदस्यों की संख्या सबसे कम है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
किस वर्ष में, ‘खाद्य मिलावट अधिनियम’प्रथम बार लागू हुआ था?
उत्तर : 1954 में,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में, शेयर बाजार तथा फ्रयूचर्स बाजार में हुई लेन देन पर कर किसके द्वारा लगाया जाता है?
उत्तर : संघ द्वारा लगाए जाते हैं_ राज्यों द्वारा एकत्रित किए जाते हैं,
UPPCS (Mains)
, 2006
यह निश्चय करने का अधिकार कि कौन-सी जाति अनुसूचित मानी जाएगी किसको प्राप्त है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2006
निर्वाचन आयोग की ‘तीन सदस्यीय आयोग’किस वर्ष बनाया गया?
उत्तर : 1989,
UPPCS (Mains)
, 2006
सरकारी नौकरी में अवसर की समानता की अधिकार किसे प्राप्त है?
उत्तर : केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त ,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस संविधान संशोधन ने ‘शिक्षा का अधिकार’ प्रदान करने वाला एक नया अनुच्छेद 21-। संविधान में जोड़ा है?
उत्तर : 86वां संशोधन,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस प्रकार के प्राधिकार भारत के राष्ट्रपति को प्राप्त हैं?
उत्तर : औपचारिक और विधिक_ संवैधानिक और नाममात्र ,
UPPCS (Mains)
, 2006
संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है
उत्तर : किलायू ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
कौन सी पर्वत शृंखला सबसे लम्बी है
उत्तर : एंडीज ,
UPPCS (Mains)
, 2006
मुलिंग ला अवस्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2006
अटाकामा के बारे में सही है
उत्तर : शुष्क मरूस्थल, नाइट्रेट एवं तांबा के भंडार तथा उत्तरी चिली में विस्तारित ,
UPPCS (Mains)
, 2006
पुडुचेरी का क्षेत्र विभाजित पाया जाता है
उत्तर : तमिलनाडु, केरल एवं आंध्र प्रदेश राज्यों में,
UPPCS (Mains)
, 2006
सिक्किम में भाषाएं बोली जाती है
उत्तर : नेपाली, भूटिया, लेपचा,
UPPCS (Mains)
, 2006
किन नदियों के श्रोत बिन्दु लगभग एक ही हैं?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र और सिन्धु,
UPPCS (Mains)
, 2006
विश्व में प्राकृतिक रबड़ के दो बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : थाइलैंड एवं इंडोनेशिया,
UPPCS (Mains)
, 2006