- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre)
मेवाड़ बांगड़ और पास के क्षेत्रों में भीलों में सामाजिक सुधार के लिए ‘लसोडि़या आंदोलन’ का सूत्रपात किसने किया?
उत्तर : गोविंद गिरि,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
ब्रह्म समाज रामकृष्ण मिशन और आर्य समाज में क्या समानता थी?
उत्तर : तीनों ही राजनैतिक उद्देश्यों के लिए नहीं बने लेकिन तीनों ने ही देशभक्ति की भावना के विकास में सहायता,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन (1931) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन के पश्चात सुभाष चंद्र बोस और दक्षिणपंथी का समस्त झगड़ा किस प्रश्न पर केंद्रित हो गया?
उत्तर : कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का गठन,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
‘अंधा युग’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : धर्मवीर भारती,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
1946 के चुनाव के पश्चात मुस्लिम लीग ने किस प्रांत में अपनी सरकार बनाई?
उत्तर : बंगाल,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
कौन-सा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है? /p>
उत्तर : मणिपुर (24°66') ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2013
किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है?
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
कौन-सा राज्य उत्तर-पूर्वी राज्यों की ‘सात बहनों’ का भाग नहीं है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
अंगुलीनुमा (फिगर) झील क्षेत्र स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है
उत्तर : लेक सुपीरियर,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
कोरल रीफ पाई जाती है
उत्तर : कर्क एवं मकर रेखा के बीच तटीय क्षेत्रें में ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
एजोला- एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : चारोल में,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
जब पुष्कर की पहाडि़यों में भारी वर्षा होती है, तो बाढ़ कहां आती है?
उत्तर : बालोतरा,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
राजस्थान की नाथरा की पाल क्षेत्र में कौन-सा खनिज पाया जाता है?
उत्तर : लौह अयस्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
मंगला-भाग्यम्, शक्ति एवं ऐश्वर्या
उत्तर : बाड़मेर-सांचौर बेसिन में खोजे गए तेल क्षेत्र हैं ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
वह क्या उत्पादन है, जो जुरू-बीकानेर-श्रीगंगानगर पट्टी में बहुतायत मात्र में पाया जाता है, जो कि (1) पर्यावरण प्रदूषण का कारण है, (2) मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने में काम आता है तथा (3) गुणात्मक संवर्धन (वेल्यू एडिशन) के उपरांत उसका उपयोग स्वास्थ्य तथा निर्माण क्षेत्र (सेक्टर) में होता है?
उत्तर : जिप्सम,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
विश्व व्यापार संगठन के संदर्भ में क्या सत्य नहीं है?
उत्तर : इसने व्यापार में उदारीकरण लाया है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
‘कैदी की दुविधा’ (प्रीजनर्स डाइलेमा) शब्द का संबद्ध है।
उत्तर : गेम थ्योरी,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
आर्थिक मामलों में सुधार के लिए सलाह हेतु राजस्थान सरकार ने एक संगठन का गठन किया है। इस संगठन का नाम है।
उत्तर : आर्थिक नीति एंव सुधार परिषद् ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
अदम्य चेतना ट्रस्ट, हैवल्स इंडिया लि. हिन्दुस्तान जिंक लि. तथा डी. एस. सी. एल. कोटा (श्रीराम ग्रुप) आदि ट्रस्ट कार्पोरेट संबंधित है।
उत्तर : मध्याह भोजन योजना,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है।
उत्तर : महासागर,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत में जैव विविधता के ‘ताप स्थल’ (हॉटस्पॉट) है।
उत्तर : पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
भारत में कौन सा क्षेत्र जैव विविधता का तप्त स्थल है।
उत्तर : पश्चिमी घाट,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जब दंपत्ति रक्षण की दर में वृद्धि हो रही हो तो
उत्तर : जन्म दर तभी घटेगी जब दंपत्ति कम आयु के हों ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
समुद्री जल को शुद्ध जल में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जा सकता है?
उत्तर : उत्क्रम परासरण
RAS/RTS (Pre)
, 2008
जब एक व्यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ समय के लिए स्पष्ट दिखाई नहीं देता, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखाई देने लगती है। इसका उदाहरण है।
उत्तर : आँखों का अंधेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना
RAS/RTS (Pre)
, 2008
एक विशेष दिन व समय में चुरू में 48°C व शिमला में 24°C तापमान था, सभी रूपों में समान धातु के दो प्यालों में पानी, चुरू में 95°C व शिमला में 71°C पर रखा गया। दोनों में से कौन सा प्याला कमरे के तापमान पर पहले पहुँचा
उत्तर : दोनों प्याले कमरे के तापमान पर एक ही समय पहुँचे
RAS/RTS (Pre)
, 2008
मैमथ पूर्वज है
उत्तर : हाथी का
RAS/RTS (Pre)
, 2008
‘आर्कियोप्टेरिक्स’ किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है
उत्तर : सरीसृप व पक्षी
RAS/RTS (Pre)
, 2008
किस समूह के जीवों का, डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है
उत्तर : डायटम
RAS/RTS (Pre)
, 2008
जैव-आवर्धन से तात्पर्य है
उत्तर : उत्तरोत्तर पोषण स्तरों के जीवों में पीड़कनाशियों की मात्रा का बढ़ना
RAS/RTS (Pre)
, 2008
फेरोमोंस पाए जाते हैं
उत्तर : कीटो में
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2015
किस लेख में ‘अशोक’ नाम उल्लिखित है?
उत्तर : शिलालेख,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
वह चीनी यात्री जिसने भीनमाल की यात्र की थी
उत्तर : ह्नेनसांग,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवंत सिंह को 1658 ई- के धरमट के युद्ध में पराजित किया था, धरमट किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
1773 ई. में ‘जिज मुहम्मदशाही’ पुस्तक जो नक्षत्रें संबंधी ज्ञान से संबंधित है, के लेखक हैं
उत्तर : जयपुर के सवाई जयसिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 243 के अंतर्गत,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
किस राज्य में साम्यवादी दलों ने संयुक्त रूप से ‘भू-पोर्तम’आंदोलन चलाया है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
महाविस्फोट सिद्धान्त सम्बन्धित है
उत्तर : ब्रह्मांड की उत्पत्ति से,
RAS/RTS (Pre)
, 2007