- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre)
एस्पिरिन के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है।
उत्तर : एस्पिरिन मादक दर्दनाशक दवाओं के अन्तर्गत आता है
RAS/RTS (Pre)
, 2013
एक वयस्क दैहिक कोशिका से क्लोन की गई पहली स्तनपायी, डॉली (भेड़) के बारे में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
उत्तर : डॉली वर्ष 1998 में पैदा हुई थी
RAS/RTS (Pre)
, 2013
आवश्यक वसा अम्लों की अनुपस्थिति से
उत्तर : न्यूनता रोग उत्पन्न होते हैं
RAS/RTS (Pre)
, 2013
डी.एन.ए. परीक्षण हेतु आवश्यक हैं
उत्तर : बाल, सूखे रक्त व वीर्य के सूक्ष्म नमूने
RAS/RTS (Pre)
, 2013
यूनीकोड परियोजना एक वर्ण अथवा अंक का कितने के समूह में प्रतिनिधित्व करती है?
उत्तर : 16 बिट्स,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
निम्न कथन सत्य है
उत्तर : मोडेम एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
सेलेरोन, पेंटियम और कोर क्रम पारूप है
उत्तर : कंप्यूटर प्रोसेसर के,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
तंतु प्रकाशिकी (OFC) संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है।
उत्तर : प्रकाश तरंग
RAS/RTS (Pre)
, 2012
वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है
उत्तर : ब्रोमीन
RAS/RTS (Pre)
, 2012
डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है
उत्तर : वाष्प शीतलन
RAS/RTS (Pre)
, 2012
एक जैव पद्धति जिसमें पर-श्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है
उत्तर : सोनोग्राफी
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है
उत्तर : 60 db (डेसिबल)
RAS/RTS (Pre)
, 2012
दूरदर्शन प्रसारण में चित्र संदेशों का संचरण होता है
उत्तर : आयाम माडुलन द्वारा
RAS/RTS (Pre)
, 2012
लार किसके पाचन में सहयोग करती है?
उत्तर : स्टार्च
RAS/RTS (Pre)
, 2012
एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरूष को दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है
उत्तर : 4000 Kilocalorie
RAS/RTS (Pre)
, 2012
माइक्रोवेव ओवन में जिस माइक्रोवेव ट्यूब का उपयोग होता है, वह है
उत्तर : मैग्नेट्रान ट्यूब,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
अलसी किसका प्रचुर स्रोत है?
उत्तर : ओमेगा-3 वसीय अम्ल
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मानवों की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी आधारित अत्याधुनिक तकनीक को काम में लाया जाता है
उत्तर : DNA फिंगर प्रिंटिंग
RAS/RTS (Pre)
, 2012
एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर पर किलो बाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है
उत्तर : आठ द्वि-आधारी अंकों का,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कम्प्यूटर में प्रयोग/उपयोग आने वाली चिप्स किससे बनी होती है?
उत्तर : सिलिकॉन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
‘त्रिपिटक’ ग्रंथ किस धर्म से संबंधित है?
उत्तर : बौद्ध धर्म,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि में मद समूह सम्मिलित है
उत्तर : विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा धारित स्वर्ण तथा विशेष आहरण अधिकार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत की गिनती ‘जनांकिकीय लाभांश’ वाले देश के रूप में की जाती है क्योंकि
उत्तर : यहाँ 15-64 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
लीड बैंक योजना का प्रमुख उद्देश्य है
उत्तर : प्रत्येक बैंक सघन विकास के लिए पृथक-पृथक जिलों को अपनाए,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊंचाई पर है।
उत्तर : 20 किलोमीटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
‘ऑपरेशन फ्लड’ का संबंध है
उत्तर : दुग्ध उत्पादन से (वर्ष 1970),
RAS/RTS (Pre)
, 2012
जैव विविधता दिवस/मनाया जाता है।
उत्तर : 22 दिसंबर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
‘पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन है?
उत्तर : जयानक,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
महाराणा सांगा ने इब्राहम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था?
उत्तर : खातोली का युद्ध, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का प्रमुख कारण है।
उत्तर : वनोन्मूलन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमित होता है
उत्तर : फ्रयुचर्स व्यापार,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
यदि पृथ्वी पर पाई जाने वाली वनस्पतियां समाप्त हो जाएं, तो किस गैस की कमी होगी।
उत्तर : ऑक्सीजन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कई प्रतिरोपित पौधे इसलिए नहीं बढ़ते हैं, क्योंकि
उत्तर : प्रतिरोपण के दौरान अधिकांश मूलरोम नष्ट हो जाते हैं,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
राजीव आवास योजना का मुख्य उद्देश्य है।
उत्तर : भारत को कच्ची बस्ती मुक्त करना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
‘जननी सुरक्षा योजना’ कार्यक्रम का प्रयास है।
उत्तर : संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करना, प्रसूति की लागत वहन करने हेतु माँ को आर्थिक सहायता उपलब्ध करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
देशों का उनके क्षेत्रफल के आधार पर सही अवरोही क्रम है
उत्तर : कनाडा-चीन-संयुक्त राज्य अमेरिका-ब्राजील ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मोबाइल टेलीफोन कंपनियों और सुपर बाजार शृंखलाओं का स्वामित्व एवं नियंत्रण रखने वाले भारतीय कंपनियों द्वारा वित्तीय समावेशन के लिए स्थापित व्यवस्था कहलाती है
उत्तर : भुगतान बैंक ऋण नहीं दे सकते है,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत में विकलांग व्यक्तियों की संख्या लाखों में है। वैद्यानिक स्तर पर निम्नलिखित लाभ उपलब्ध है।
उत्तर : सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों मे उन्हें 18 की आयु तक निःशुल्क शिक्षा, व्यवसाय स्थापित करने के लिए वरीयता से भूमि का आवंटन, सार्वजनिक भवनों में ढाल की उपलब्धता होना,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन-सा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था?
उत्तर : जयपुर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
सर और आमू नदियां गिरती हैं
उत्तर : अरल सागर में ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012