- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre)
दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया?
उत्तर : शाहजहाँ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
महात्मा गांधी ने वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि उनकी उच्च संगठन क्षमता के कारण किस आंदोलन में दी थी?
उत्तर : बारदोली सत्याग्रह में,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
प्लानिंग एंड दि पुअर’ नामक शीर्षक पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : बी.एस. मिन्हास,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
‘डायना: ए ट्रिब्यूट’ के लेखक हैं
उत्तर : जूलिया डेलानो,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
भारत सरकार की वरीयता सूची में भारत के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर कौन आता है?
उत्तर : भूतपूर्व राष्ट्रपति,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
भारत में लोकपाल और लोकायुक्त की स्थापना का सुझाव किसके द्वारा दिया गया था?
उत्तर : प्रशासनिक सुधार आयोग द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
संचार उपग्रह वायुमंडल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं?
उत्तर : बर्हिमंडल में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
वायुमंडल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना हैै। पृथ्वी के नजदीक वायुमंडल में मुख्यतः पाई जाती हैं
उत्तर : नाइट्रोजन एवं आक्सीजन,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
मोतियों का द्वीप के नाम से जाना जाता है
उत्तर : बहरीन,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
तीव्रगामी रेलो के लिए निर्मित भूमिगत ‘यूरो सुरंग’ द्वारा जुड़ने वाले देश है
उत्तर : इंग्लैंड एवं फ्रांस ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
एपीकल्चर एक वैज्ञानिक विधि है जो उत्पादन से संबंधित है
उत्तर : शहद के,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है
उत्तर : खेतों में जिप्सम का उपयोग ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
योजना अवकाश की अवधि का संबंध है
उत्तर : वर्ष 1966-69,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
BPSC (Pre)
, 2008
वित्त मंत्रलय द्वारा ‘आय की स्वैच्छिक घोषणा योजना, 1977’ लागू की गई थी
उत्तर : 1 जुलाई, 1997-31 दिसंबर 1977 ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
किसके धुलने से वर्षा का पानी अम्लीय (अम्ल वर्षा) हो जाता है
उत्तर : नाइट्रिक अम्ल,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
प्रकाश वर्ष इकाई है
उत्तर : दूरी की ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
MPPCS (Pre)
, 2008
पेण्डुलम घड़ी तीव्रगति से चल सकती है
उत्तर : शीतकाल में
RAS/RTS (Pre)
, 1997
बत्ती वाले स्टोव में कैरोसिन के बत्ती में ऊपर चढ़ने का कारण है।
उत्तर : पृष्ठ तनाव
RAS/RTS (Pre)
, 1997
आर्किबैक्टीरिया के एक समूह को उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाता है
उत्तर : मिथेन के
RAS/RTS (Pre)
, 1997
लाइकेन मिश्रित जीव हैं, जो बने होते हैं
उत्तर : कवक एंव शैवाल से
RAS/RTS (Pre)
, 1997
खसरा की बीमारी होती है
उत्तर : वायरस से
RAS/RTS (Pre)
, 1997
परजीवी पौधा है
उत्तर : अमरबेल
RAS/RTS (Pre)
, 1997
लीवर फ्रयूलक पित्त वाहिनी में रहता है
उत्तर : भेंड़ की
RAS/RTS (Pre)
, 1997
सिंधु घाटी के निवासियों की सभ्यता को जानने का मूल स्रोत है, वहां पाई गई
उत्तर : बर्तन, जेवर, हथियार तथा औजार ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
क्यों अंग्रेज राजपूत राज्यों में 1857 के विद्रोह को दबाने में सफल रहे?
उत्तर : स्थानीय शासकों ने क्रांतिकारियों का साथ नहीं दिया,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया?
उत्तर : शिक्षित हिंदू मध्यम वर्ग,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
उत्तर : पांच,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए पकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया?
उत्तर : चौधरी रहमत अली व उनके दोस्तों ने ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
क्रांतिकरी रचना ‘चेतावनी रा चूंगट्या’ के रचयिता कौन थे
उत्तर : बारहठ केसरी सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
किसे पंजाबी भाषा का टैगोर माना गया है?
उत्तर : पूरन सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
किस वर्ष में ‘जन गण मन’को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?
उत्तर : 1950 में,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
भारत के सर्वोच्च न्यायालय को
उत्तर : अपने पद ग्रहण के दिन से,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
श्री आर-एन- पाठक से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में निर्वाचित दो अन्य भारतीय न्यायमूर्ति रहे
उत्तर : बी.आर. राव व नगेन्द्र सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
भारत कितने प्राकृतिक प्रदेशों में विभाजित है?
उत्तर : 4 ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
उत्पत्ति की दृष्टि से पर्वत श्रेणियों में सबसे नवीनतम कौन-सी है?
उत्तर : पटकोई श्रेणियां,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
एशिया से सम्बन्धित नहीं है
उत्तर : नाइजर,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन-सी फसल उगाई जाती है?
उत्तर : उड़द,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
भारत के किस राज्य में कहवा, रबर तथा तम्बाकू सभी की कृषि की जाती है?
उत्तर : कर्नाटक,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
अदरक का तना जो मिट्टी में उगता है और खाद्य का संग्रहण करता है, वह कहलाता है
उत्तर : प्रकंद ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
कांडला बंदरगाह स्थित है
उत्तर : कच्छ की खाड़ी ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996