- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है
उत्तर : गोंड,
MPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत में कृषि क्षेत्र श्रम शक्ति के कितने प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?
उत्तर : 59%,
MPPCS (Pre)
, 2009
व्यापक फसल बीमा योजना के स्थान पर राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू की गयी
उत्तर : वर्ष 1999 से,
MPPCS (Pre)
, 2009
‘व्हाइट गुड्स’ में सम्मिलित है
उत्तर : प्रदर्शन उपभोग (Consumer durables) के लिए खरीदी गयी वस्तुएं,
MPPCS (Pre)
, 2009
कागज विनिर्माण उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : यमुनानगर, गुवाहाटी, बल्लारपुर,
MPPCS (Pre)
, 2009
सेल्यूकस, जिनको अलेक्जैंडर द्वारा सिंध एवं अफगानिस्तान का प्रशासक नियुक्त किया गया था, को किस भारतीय राजा ने हराया था?
उत्तर : चंद्रगुप्त,
MPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सा विश्व धरोहर स्थल (वर्ल्ड हेरिटेज साइट) नहीं है?
उत्तर : मांडू का महत्त्व,
MPPCS (Pre)
, 2008
ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया?
उत्तर : सर जॉन चाइल्ड,
MPPCS (Pre)
, 2008
किस आधुनिक इतिहासकार ने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई कहा था?
उत्तर : वी.डी. सावरकर,
MPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2015
अंग्रेजों के विरुद्ध भीलों द्वारा कहां क्रांति प्रारंभ की गई थी?
उत्तर : मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र,
MPPCS (Pre)
, 2008
फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किसने किया?
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस द्वारा (22 जून 1939),
MPPCS (Pre)
, 2008
928 में लाला लाजपतराय के नेतृत्व में साइमन कमीशन का विद्रोह कहां किया गया?
उत्तर : लाहौर में,
MPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर : 26 अक्टूबर 1947 को,
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत के संविधान में निर्धारित किए गए लोक सभा में सदस्यों की संख्या अधिकतम हो सकती है
उत्तर : 552,
MPPCS (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2016
भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा किसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्य नहीं किया गया है?
उत्तर : समाजवादी पार्टी ,
MPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है?
उत्तर : 23°30' उत्तर (कर्क रेखा),
MPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) देशांतर के निकटतम है?
उत्तर : रीवा,
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत का सुदूर पश्चिम का बिन्दु है
उत्तर : 68°7' पूर्व, गुजरात में,
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोंडवानालैंड का भाग था। इसमें वर्तमान समय का कौन भू शामिल था।
उत्तर : दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका एवं आस्ट्रेलिया ,
MPPCS (Pre)
, 2008
उत्तरी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में हवा के पैट्नर्स किससे प्रभावित होता है
उत्तर : कोरिआलिस,
MPPCS (Pre)
, 2008
अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है?
उत्तर : मालवा का पठार,
MPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सी नदी यमुना नदी से नहीं मिलती है?
उत्तर : सोन,
MPPCS (Pre)
, 2008
वर्ष 2008 में बिहार की कौन-सी नदी ने अपना मार्ग परिवर्तित किया एवं आपदा की स्थिति उत्पन्न की?/b>
उत्तर : कोसी,
MPPCS (Pre)
, 2008
हरी पत्ती विकास के लिए जिम्मेदार होता है।
उत्तर : नत्रजन,
MPPCS (Pre)
, 2008
चेरापूंजी अवस्थित है
उत्तर : मेघालय राज्य में,
MPPCS (Pre)
, 2008
हेमेटाइट, लिमोनाइट, बाक्साइट में कौन अन्य तीनों से भिन्न है
उत्तर : बाक्साइट,
MPPCS (Pre)
, 2008
मध्य प्रदेश में किस जिले में मृदा अपरदन (मिट्टी का कटाव) की समस्या है?
उत्तर : मुरैना,
MPPCS (Pre)
, 2008
गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
MPPCS (Pre)
, 2008
45th BPSC (Pre)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन-सा बांध नर्मदा नदी पर नहीं है?
उत्तर : बाण सागर,
MPPCS (Pre)
, 2008
उकाई प्रोजेक्ट निर्मित है
उत्तर : ताप्ती नदी पर,
MPPCS (Pre)
, 2008
स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर : क्रोमियम और निकेल,
MPPCS (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय राजमार्गों में से किसकी मध्य प्रदेश में लम्बाई सर्वाधिक है?
उत्तर : एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर-देवास (मुंबई) ,
MPPCS (Pre)
, 2008
चंदेरी की साडि़यां
उत्तर : अशोक नगर ,
MPPCS (Pre)
, 2008
मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है।
उत्तर : सामाजिक असमानता ,
MPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत (पायनियर) माने जाते है
उत्तर : डॅा. मनमोहन सिंह,
MPPCS (Pre)
, 2008
बुल Bull तथा बियर Bear शब्द किस व्यापार क्षेत्र से जुडे़ हैं?
उत्तर : शेयर बाजार,
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत में भारतीयों द्वारा वर्ष 1881 में स्थापित हुआ था तथा उनके प्रबंधन में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था
उत्तर : अवध कामर्शियल बैंक,
MPPCS (Pre)
, 2008
सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लक्ष्य है।
उत्तर : गरीबों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना ,
MPPCS (Pre)
, 2008
उद्योगो में लघु क्षेत्र के लिए वस्तुओं का आरक्षण समाप्त करने की सिफारिश की है
उत्तर : आबिद हुसैन समिति,
MPPCS (Pre)
, 2008
"भ्रष्टाचार से लड़ाई के लिए नागरिकों की मार्गदर्शिका (सिटीजंस गाइड टू फाइटिंग करप्शन)” निकाली गई है।
उत्तर : केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2008