- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
नवजात शिशु को "ट्रिपल एन्टीजन वैक्सीन" किन रोगों से प्रतिरक्षा करने के लिए लगाई जाती है।
उत्तर : कुकुर-खांसी, टिटनेस और डिप्थीरिया
MPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन सी बीमारी सबसे कम संक्रामक है?
उत्तर : पीलिया
MPPCS (Pre)
, 1992
गुप्त संवत की स्थापना किसने की?
उत्तर : चंद्रगुप्त प्रथम,
MPPCS (Pre)
, 1991
दिलवाड़ा जैन मंदिर स्थित है
उत्तर : माउंट आबू में ,
MPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (GIC)
, 2010
‘सौंदरानंद’ किसकी रचना है?
उत्तर : अश्वघोष,
MPPCS (Pre)
, 1991
किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण करवाया था?
उत्तर : हाजी बेगम ने, ,
MPPCS (Pre)
, 1991
चांदी का सिक्का किसने शुरु किया?
उत्तर : शेरशाह,
MPPCS (Pre)
, 1991
इबादत खाने का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : अकबर,
MPPCS (Pre)
, 1991
जर्मनी का एकीकरण कब हुआ?
उत्तर : 3 अक्टूबर 1990,
MPPCS (Pre)
, 1991
"इंडिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू एण्ड आफ्रटर" का लेखक कौन है?
उत्तर : दुर्गादास,
MPPCS (Pre)
, 1991
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
जैमिनी राय थे
उत्तर : चित्रकार,
MPPCS (Pre)
, 1991
किस विदेशी को 1990 में भारत रत्न मिला है?
उत्तर : नेल्सन मंडेला,
MPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 2004
BPSC (Pre)
, 2008
वह कौन सा अपराध है, जिसके घटित करने का प्रयास दंडनीय है, और जिसके पूर्ण होने पर अपराधी को दंडित नहीं किया जा सकता?
उत्तर : आत्महत्या,
MPPCS (Pre)
, 1991
दमन और दीव के बारे कौन से कथन सत्य हैं?
उत्तर : दमन और दीव के बीच खंभात की खाड़ी है; इसकी राजधानी दमन है,
MPPCS (Pre)
, 1991
कौन-सा तरीका मिट्टी की उर्वरता प्राप्त करने का नहीं है
उत्तर : बीज संशोधन,
MPPCS (Pre)
, 1991
तवा परियोजना कहां से संबंधित है?
उत्तर : होशंगाबाद ,
MPPCS (Pre)
, 1991
कंपनी अंश (शेयर) पर मर्यादित (Ltd.) होने का अर्थ है
उत्तर : शेयर धारकों का उत्तरदायित्व सीमित होना ,
MPPCS (Pre)
, 1991
भिलाई इस्पात कारखाना किस राष्ट्र की सहायता से बनाया गया
उत्तर : रूस,
MPPCS (Pre)
, 1991
"ग्रीन हाउस प्रभाव" क्या है।
उत्तर : गैसों के वायुमंडल में जमा होने से पृथ्वी का वातावरण गर्म होना,
MPPCS (Pre)
, 1991
भार हीनता होती है
उत्तर : शून्य-गुरूत्वाकर्षण की स्थिति में
MPPCS (Pre)
, 1991
सामान्यतः गुब्बारे में कौन सी गैस भरी जाती है?
उत्तर : हीलियम
MPPCS (Pre)
, 1991
एलर्जी के कारण कौन सी बीमारी होती है?
उत्तर : अस्थमा
MPPCS (Pre)
, 1991
मानव शरीर में कौन-सा भाग शरीर के ताप को नियंत्रित करता है?
उत्तर : फेफड़ा
MPPCS (Pre)
, 1991
हड़प्पा सभ्यता का संबद्ध किस सभ्यता से है?
उत्तर : सिंधु घाटी सभ्यता,
MPPCS (Pre)
, 1990
किस नगर में प्रथम बौद्ध सभा आयोजित की गई थी?
उत्तर : राजगीर,
MPPCS (Pre)
, 1990
UPPCS (Pre)
, 2000
कालिदास किसके शासनकाल में थे?
उत्तर : चंद्रगुप्त II ,
MPPCS (Pre)
, 1990
अजंता एवं एलोरा की गुफाएं किस नगर में स्थित हैं?
उत्तर : औरंगाबाद,
MPPCS (Pre)
, 1990
वह कौन-सा युद्ध था जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित किया था
उत्तर : बक्सर का युद्,
MPPCS (Pre)
, 1990
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
गोलकुंडा को वर्तमान में क्या कहा जाता है?
उत्तर : हैदराबाद, ,
MPPCS (Pre)
, 1990
स्थायी बंदोबस्त किससे किया गया?
उत्तर : जमींदारों से,
MPPCS (Pre)
, 1990
IAS (Pre)
, 2001
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
जहाँगीर महल स्थित है
उत्तर : आगरा,
MPPCS (Pre)
, 1990
लाहौर षड्यंत्र कांड में किस क्रांतिकारी को फांसी नहीं हुई थी?
उत्तर : बटुकेश्वर दत्त,
MPPCS (Pre)
, 1990
उत्तर : आत्मनियंत्रण,
MPPCS (Pre)
, 1990
बिशप टुटू किस देश से संबंधित है?
उत्तर : द. अफ्रीका,
MPPCS (Pre)
, 1990
‘प्रिजन डायरी’ पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
MPPCS (Pre)
, 1990
‘निर्मला’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : मुंशी प्रेमचंद्र,
MPPCS (Pre)
, 1990
‘दि गोल्डन गेट’ के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : विक्रम सेठ,
MPPCS (Pre)
, 1990
के. शंकर पिल्लई थे?
उत्तर : कार्टूनिस्ट,
MPPCS (Pre)
, 1990
शांति निकेतन पश्चिम बंगाल के किस जिले में स्थित है?
उत्तर : वीरभूमि,
MPPCS (Pre)
, 1990
यदि भारत संघ के एक नए राज्य का सृजन करना हो तो संविधन की कौन-सी अनुसूचियों में किस एक को अवश्य संशोधित किया जाना चाहिए?
उत्तर : पहली अनुसूची ,
MPPCS (Pre)
, 1990
IAS (Pre)
, 2001