- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
तम्बाकू उत्पादन में विश्व में प्रथम है
उत्तर : चीन,
MPPCS (Pre)
, 2005
हीराकुण्ड बांध कौन-सी नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : महानदी,
MPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा नाम सामान्यतः साड़ी के लिए प्रयुक्त नहीं होता?
उत्तर : मुरादाबादी,
MPPCS (Pre)
, 2005
भारत में बचत और पूंजी निर्माण की ऊँची दर होते हुए भी समृद्धि दर कम होने का कारण है
उत्तर : उच्च पूंजी/उत्पाद अनुपात,
MPPCS (Pre)
, 2005
अणु (एटम) का भाग नहीं है
उत्तर : फोटॉन ,
MPPCS (Pre)
, 2005
ऑक्सीजन के बाद सबसे अधिक उपलब्ध कौन सा मूल तत्व है?
उत्तर : सिलिकॉन
MPPCS (Pre)
, 2005
एल्युमिनियम बनाने के लिए कौन से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है?
उत्तर : बाक्साइट
MPPCS (Pre)
, 2005
तीन रंग मूल रंग है। ये है
उत्तर : नीला, हरा और लाल
MPPCS (Pre)
, 2005
थर्मोस्टेट का प्रयोजन है
उत्तर : तापमान को स्थिर रखना
MPPCS (Pre)
, 2005
‘डेसीबल’ इकाई का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : वातावरण में ध्वनि की तीव्रता नापने में
MPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
मनुष्य में कौन से क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होता है
उत्तर : पुरुष का Y और स्त्री का X
MPPCS (Pre)
, 2005
कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं?
उत्तर : 10,48,576,
MPPCS (Pre)
, 2005
कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?
उत्तर : पेंट ब्रश,
MPPCS (Pre)
, 2005
‘दि सैटेनिक वर्सेस’ किसने लिखी थी?
उत्तर : सलमान रुश्दी,
MPPCS (Pre)
, 2004
‘नौकर की कमीज के लेखक का क्या नाम है?
उत्तर : विनोद कुमार शुल्क,
MPPCS (Pre)
, 2004
भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा सम्मानित व्यक्ति कौन है?
उत्तर : फिराक गोरापुरी,
MPPCS (Pre)
, 2004
राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य क्षेत्र बनाए?
उत्तर : 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य क्षेत्र,
MPPCS (Pre)
, 2004
योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
उत्तर : प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
राज्यपाल को उसके पद से किस प्रकार हटाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद (156) (1) राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यत पद धारण करेगा,
MPPCS (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
‘लुफ्रथांसा’ विमान सेवा है
उत्तर : जर्मनी की ,
MPPCS (Pre)
, 2004
प्रतिभूति घोटाले से बन्द हुआ
उत्तर : बैंक ऑफ कराड,
MPPCS (Pre)
, 2004
अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक
उत्तर : बढ़ जाता है
MPPCS (Pre)
, 2004
‘डायलिसिस’ किससे संबंधित है?
उत्तर : वृक्क
MPPCS (Pre)
, 2004
देश का पहला दंत चिकित्सा महाविद्यालय कहां स्थापित किया गया था
उत्तर : कलकत्ता (कोलकाता)
MPPCS (Pre)
, 2004
रिसर्जेंट इण्डिया बॉण्ड जारी किए गये थे
उत्तर : यू.एस. डॅालर में, पाउंड स्टर्लिंग में और जर्मन मार्क में,
MPPCS (Pre)
, 2003
किस रूप में विदेशी मुद्रा का प्रवाह भारतीय संदर्भ में अधिक उड़नशील कहा जाता है?
उत्तर : अनिवासी भारतीय जमाएं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश ,
MPPCS (Pre)
, 2003
नीबू में मुख्यतः कौन सा अम्ल होता है?
उत्तर : साइट्रिक अम्ल
MPPCS (Pre)
, 2003
कल्हण द्वारा रचित राजतरंगिनी किससे संबंधित है?
उत्तर : कश्मीर के इतिहास से,
MPPCS (Pre)
, 2002
चपचार कुट त्यौहार मनाया जाता है
उत्तर : मिजोरम में,
MPPCS (Pre)
, 2002
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्चतम न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए?
उत्तर : 10 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2002
भारत के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 में इस अधिकार की व्यवस्था नहीं है।
उत्तर : समाज के कमजोर वर्गों के लिए वस्तुओं और सेवाओं की दरों में छूट,
MPPCS (Pre)
, 2001
‘शाकुंतलम’ किसने लिखा है?
उत्तर : कालिदास,
MPPCS (Pre)
, 2000
टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए?
उत्तर : 1799,
MPPCS (Pre)
, 2000
‘बीजक’ के रचयिता कौन है?
उत्तर : कबीर,
MPPCS (Pre)
, 2000
किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया?
उत्तर : सआदत खां,
MPPCS (Pre)
, 2000
खालसा पंथ’ कितने वर्ष पहले प्रारंभ हुआ
उत्तर : 300,
MPPCS (Pre)
, 2000
भारत का आखिरी मुगल सम्राट कौन था?
उत्तर : बहादुर शाह जफर,
MPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : जबलपुर,
MPPCS (Pre)
, 2000
किसने कहा था? "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा"
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
MPPCS (Pre)
, 2000
अंग्रेजी उपन्यास ‘द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स’ किसने लिखा है?
उत्तर : अरुंधती रॉय,
MPPCS (Pre)
, 2000