- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Jharkhand PCS (Pre)
वह कौन-सा ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टोनोवो के युद्ध में हराया है?
उत्तर : सर आयरकूट,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कोल विद्रोह (1831-32) का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : बुद्धू भगत (लरका आंदोलन),
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : सिद्धू-कान्हू भैरव-चांद,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
सुलह-ए-कुल का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
उत्तर : अकबर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ?
उत्तर : 1874,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?
उत्तर : पंच महल ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
अकबर के दरबार में आने वालापहला अंग्रेज व्यक्ति था
उत्तर : रॉल्फ फिंच,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
मुमताज महल का असली नाम था
उत्तर : अर्जुमंद बानो बेगम,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
किस मुगल बादशाह को ‘जिंदा पीर’ कहा जाता था?
उत्तर : औरंगजेब,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
बॉम्बे एसोसिएशन की गठन किस बर्ष हुआ?
उत्तर : 26 अगस्त 1852,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
मद्रास महाजन सभा का गठन कब किया गया?
उत्तर : मई 1884,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
उत्तर : वर्ष 1885 में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
बारींद्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने किस गुप्त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया?
उत्तर : अनुशीलन समिति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
47th BPSC (Pre)
, 2005
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारत के संविधान निर्माताओं ने सातवीं अनुसूची में वर्णित समवर्ती सूची की अवधारणा को ग्रहण किया था
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2016
भारतीय संविधान के निर्माण के समय सांविधानिक सलाहकार कौन थे?
उत्तर : बी-एन- राव ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2014
वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं?
उत्तर : 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
राज्यपाल के वेतन और भत्ते दिए गए जाते हैं
उत्तर : राज्य की संचित निधि से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
टाइफून नामक चक्रवात से कौन सा क्षेत्र अधिक प्रभावित होता है?
उत्तर : चीन सागर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत की तट रेखा की कुल लम्बाई लगभग है
उत्तर : 7516.6 किमी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में द्वीपों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 220,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन सा बादल अत्यधिक तीव्र वर्षा के लिए उत्तरदायी होता है?
उत्तर : वर्षा स्तरी (निम्बोस्ट्रेटस) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है?
उत्तर : सांग्पों,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
नर्मदा नदी का उद्गम कहां से होता है?
उत्तर : अमरकंटक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
शीतल धारा है
उत्तर : हम्बोल्ट,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन-सी नदी एश्चुएरी नहीं बनाती है?
उत्तर : महानदी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?
उत्तर : मयूराक्षी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
विश्व में सबसे अधिक कपास का उत्पादन होता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
1967-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपये थी, यह सर्वप्रथम निर्धारित किया
उत्तर : दादाभाई नौरोजी ने,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आंकलन किया जाता है
उत्तर : केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO) द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2010
जवाहर रोजगार योजना आरंभ की गई
उत्तर : 7वीं पंचवर्षीय योजना में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
वह कौन-सी संस्था है, जिसका संविधान में उल्लेख नहीं है तथा उसके उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के कार्यकाल और योग्यता भी निर्धारित नहीं है, किन्तु भारत में नीति निर्माण की महत्वपूर्ण संस्था है, जो सहकारी आदेश द्वारा गठित की गई है
उत्तर : योजना आयोग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
अणु में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?
उत्तर : चैडविक ने ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 1996
ऑटोमोबाइल्स के हाइड्रॉलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धांत है।
उत्तर : पॉस्कल का नियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारी जल का रासायनिक फार्मूला है
उत्तर : D2O
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
प्रकाश का शून्यावकाश में वेग अनुमानतः है
उत्तर : 3 x 10° मी./से.
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन-सा सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है?
उत्तर : आयोडीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
छपाई में प्रयोग की जाने वाली स्याही किसके अपघटन से प्राप्त होती है?
उत्तर : मिथेन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
यदि हवा का तापमान बढ़ता है तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता
उत्तर : बढ़ती है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
फूलों के अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : एन्थोलॉजी
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
लेक्सिकोग्राफी का संबंध है
उत्तर : शब्दकोष के संयोजन से
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003