- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Chhattisgarh PCS (Pre)
निर्वाचन आयोग के संबंध में प्रावधान है
उत्तर : अनुच्छेद 324,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय संघवाद को सहकारी संघवाद किसने कहा है?
उत्तर : जी- आस्टिन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
किसने कहा थाः भारत अर्ध संघात्मक राज्य है?
उत्तर : के.सी. ह्नीयर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान उनके विरूद्ध किसी भी न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है
उत्तर : अनुच्छेद 361 (2),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
बलवंत राय मेहता समिति की प्रजातांत्रिक विकेंद्रीकरण की सिफारिश के अनुसार पंचायतों का स्वरुप कैसा होगा?
उत्तर : जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तरों पर त्रिस्तरीय प्रजातांत्रिक पंचायती राज संस्थाओं का गठन होना था ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
फीनिक्स मार्श लैंडर मंगल ग्रह की सतह पर कब उतरा था
उत्तर : 26 मई 2008,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
38वीं समानांतर सीमा रेखा किन दो देशों को विभाजित करती है?
उत्तर : उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
कौन-सी जोड़ी (झील और राज्य) सुमेलित है?
उत्तर : लोकटक-मणिपुर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
जायकवाड़ी परियोजना पर अवस्थित है
उत्तर : गोदावरी नदी पर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
कोयना परियोजना अवस्थित है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारतीय रिजर्व बैंक के पास विभिÂ व्यावसायिक बैंकों की कुल जमा एवं आरक्षित राशि का निर्धारित भाग कहलाता है
उत्तर : नकद आरक्षित अनुपात CRR,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कार्यक्रम को कहते हैं।
उत्तर : 15 सूत्रीय कार्यक्रम ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की स्थापना की गई है
उत्तर : आधारभूत सरंचनात्मक निर्माण एवं भारी उद्योग,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम रूप से अनुमोदित किया जाता है
उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारत का प्रथम तितली उद्यान स्थित है
उत्तर : बन्नरघटटा जैविक उद्यान, बंगलुरू में ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
वायुमण्डलीय दाब की इकाई है
उत्तर : बार (Bar) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के लिए उसमें कुछ तत्वो को मिलाकर उसे और अधिक संशोधित किया जाता है। वे तत्व है
उत्तर : आयरन, क्रोमियम, मैंगनीज, कार्बन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है
उत्तर : क्रोमियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
सापेक्ष आर्द्रता मापी जाती है
उत्तर : हाइग्रोमीटर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (R.I.)
, 2014
चंद्रमा तथा पृथ्वी पर मानव के वजन में कितना अंतर होगा?
उत्तर : 1/6 भाग। (चंद्रमा पर वजन पृथ्वी पर वजन का 1/6 भाग होगा)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
100॰ से- की वाष्प द्वारा उत्पन्न जलन उसी ताप के पानी द्वारा उत्पन्न जलन से अधिक गंभीर होती है, क्योंकि
उत्तर : वाष्प द्वारा अधिक ऊष्मा दी जाती है
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
इन्टोमॉलॉजी
उत्तर : कीटों का अध्ययन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्टधारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते है
उत्तर : रेक्टीफायर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
मानव के श्वेत रक्त कणों (डब्ल्यू.बी.सी) का व्यास होता है
उत्तर : लगभग 0.007 मिमी.
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
ग्राहम बेल ने आविष्कार
उत्तर : टेलीफोन का
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो कि सर्वप्रथम किस वर्ष में किस व्यक्ति को प्रदान किया गया?
उत्तर : वर्ष 1954 डॉ. राधाकृष्णन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2008
रूपये की पूर्ण विनिमेयता का अभिप्राय हो सकता है?
उत्तर : अन्य अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राओं के साथ इसका मुक्त प्रवाह, देश के भीतर और बाहर किसी निर्धारित स्थान पर किसी अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा के साथ इसका सीधा आदान-प्रदान ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
पेन्सिल का लेड है
उत्तर : ग्रेफाइड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2011
कालिदास की साहित्यिक कृति कौन-सी नहीं है?
उत्तर : मृच्छकटिकम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
संत घासीदास के पिताजी का क्या नाम था?
उत्तर : महंगू,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
‘वन्दे मातरम्’ गीत किसने लिखा है
उत्तर : बंकिमचंद्र चटर्जी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
‘करो या मरो’ नारा किसके साथ संबंधित है?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
IAS (Pre)
, 2009
‘हैरी पॉटर’ उपन्यास में कोर्नेलियस फज कौन है?
उत्तर : जादू का मंत्री ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
कौन प्रसिद्ध बांसुरीवादक हैं
उत्तर : रोनू मजूमदार,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन-सा है?
उत्तर : कमल ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
लोक सभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है?
उत्तर : जनसंख्या,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
पश्चिम बंगाल की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?
उत्तर : पद्मजा नायडू ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
12वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : सी- रंगराजन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
किस प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005