- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 40th BPSC (Pre)
भारत में कौन-सा विषय पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों के अंतर्गत नहीं आता है?
उत्तर : न्यायिक पुनर्वीक्षण,
40th BPSC (Pre)
, 2000
खेती के अंतर्गत क्षेत्र के अनुसार भारत में सबसे महत्वपूर्ण खाद्य फसल कौन-सी है?
उत्तर : चावल,
40th BPSC (Pre)
, 2000
पत्थर के कोयले के भण्डार में अग्रणी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका तथा दूसरे स्थान पर चीन ,
40th BPSC (Pre)
, 1999
हड़प्पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था?
उत्तर : लाल,
40th BPSC (Pre)
, 1995
ऋग्वेद संहिता का नौवां मंडल पूर्णतः किसको समर्पित है?
उत्तर : सोम और इस पेय पर नामाकृत देवता,
40th BPSC (Pre)
, 1995
बराबर की गुफाओें का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया?
उत्तर : आजीविकों,
40th BPSC (Pre)
, 1995
नगरों का क्रमिक पतन किस काल की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता थी?
उत्तर : गुप्तकाल,
40th BPSC (Pre)
, 1995
धर्मशास्त्रें में भू-राजस्व की दर क्या है?
उत्तर : 1/6,
40th BPSC (Pre)
, 1995
चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार की भ्रमण किया, लगभग
उत्तर : 405 ई. में, 635 ई. में, 637 ई. में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
वह कौन-सा क्षेत्र है जहां से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था?
उत्तर : बिहार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
47th BPSC (Pre)
, 2005
विजयनगर के उस पहले शासक की पहचान करें जिसने बहमानियों से गोवा को छीना?
उत्तर : हरिहर II ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन भूमि-उत्पाद पर लगने वाले कर को इंगित करता है?
उत्तर : खराज, उश्र, मुक्तई, ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया?
उत्तर : साहूकार जमींदार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसने 1857 के विद्रोह को एक ‘षडयंत्र’ की संज्ञा दी?
उत्तर : सर जेम्स आउट्रम एवं डब्ल्यू टेलर,
40th BPSC (Pre)
, 1995
मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों का विरोध करने वाली जनजाति का नाम क्या है?
उत्तर : उरांव,
40th BPSC (Pre)
, 1995
अंग्रेजों में किसे जहाँगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया था?
उत्तर : हॉकिंस,
40th BPSC (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसके द्वारा मंदिरों में प्रवेश के अधिकार की मांग की प्रस्तुति के कारण 1899 में तिरुनेलवेली में भयंकर दंगे हुए थे?
उत्तर : नाडर जाति,
40th BPSC (Pre)
, 1995
मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
उत्तर : मुहम्मद शाह,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किस वर्ष ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना हुई?
उत्तर : 1924,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन 1905 के स्वदेशी आंदोलन में मुख्यतः अप्रभावित रहा?
उत्तर : कृषक बुद्धिजीवी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?
उत्तर : एम.एन.राय,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था?
उत्तर : टी.एस. ऑल्कॉट,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसने खिलाफत आंदोलन को ‘हिंदुओं और मुसलमानों की एकता के एक ऐसे अवसर’ के रूप में देगा जो सौ वर्षों में भी पुनः प्रस्तुत नहीं होगा?
उत्तर : महात्मा गांधी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
उत्तर : 1927 में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
वह कौन सा संगठन था जिसका मानना था कि भारत छोड़े आंदोलन से स्वतंत्रता मिलने में अधिक देरी होगी जिस कारण वह इस आंदोलन से दूर रहा?
उत्तर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
रेग्यूलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1774 में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
लोक सभा चुनाव का कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है, यदि उसे प्राप्त न हो सके
उत्तर : वैध मतों का 1/6 भाग,
40th BPSC (Pre)
, 1995
लोक सभा को, उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व ही भंग किया जा सकता है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा, मंत्रिपरिषद की सलाह पर,
40th BPSC (Pre)
, 1995
लोक सभा का नेता कौन है?
उत्तर : प्रधानमंत्री ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किस राज्य में विधान परिषद है?
उत्तर : बिहार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 170,
40th BPSC (Pre)
, 1995
यदि किसी राज्य की विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र किसे देना चाहिए
उत्तर : उपाध्यक्ष को,
40th BPSC (Pre)
, 1995
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है
उत्तर : एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो,
40th BPSC (Pre)
, 1995
IAS (Pre)
, 2012
हमारी आकाश गंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है
उत्तर : 25 करोड़ वर्ष ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारतीय समुद्रशास्त्रियों ने अरब सागर के तल में, मुम्बई से पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में लगभग 455 किलोमीटर दूर, एक नए 1505 मीटर ऊंचे पर्वत की खोज की है। इस पर्वत का नाम रखा गया है
उत्तर : रमन सागर पर्वत,
40th BPSC (Pre)
, 1995
छोटानागपुर पठार
उत्तर : एक अग्रगंभीर है,
40th BPSC (Pre)
, 1995
क्षेत्रफल के अनुसार, राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : मध्य प्रदेश (308.252 किमी2); उत्तर प्रदेश (243.29 किमी2); आंध्र प्रदेश (160.205 किमी2); बिहार (99.200 किमी2) ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत की सबसे बड़ी अपवाह नदी है
उत्तर : गंगा ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन भूमिबंधित नदी है?
उत्तर : लूनी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
मानसून का निवर्तन इंगित होता है
उत्तर : साफ आकाश से; बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से; स्थल पर तापमान से बढ़ने से,
40th BPSC (Pre)
, 1995