- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान
अर्जुन बांध नहर से उत्तरप्रदेश का लाभान्वित जिला है
उत्तर : हमीरपुर,
UPPCS (Pre)
, 2007
उत्तर-प्रदेश का कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 द्वारा नहीं जुड़ा है?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2007
उत्तर-प्रदेश शासन ने ‘संगीत रत्न पुरस्कार’ जिसकी स्मृति में प्रारंभ किया वे हैं
उत्तर : उस्ताद बिस्मिल्ला खां
UPPCS (Pre)
, 2007
उ.प्र. शासन द्वारा किस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, है?
उत्तर : 14 वर्ष तक
UPPCS (Pre)
, 2007
चुनार में स्थित अनूप वेदिका किनकी है?
उत्तर : भतृहरि ,
UPPCS (Pre)
, 2006
रोजगार की दृष्टि से उप्रका सबसे बड़ा उद्योग है
उत्तर : हथकरघा उद्योग
UPPCS (Mains)
, 2006
उप्रमें विशिष्ट आर्थिक जोन स्थापित किए जा रहे है
उत्तर : मुरादाबादकानपुरनोएडा और ग्रेटर नोएडा में
UPPCS (Pre)
, 2006
इलाहाबाद जनपद के साथ सीमा बनाते हैं
उत्तर : मिरजापुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट,
UPPCS (Mains)
, 2006
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस जनपद में स्थित है
उत्तर : लखीमपुर खीरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत में चावल (Rice) कृषित क्षेत्र उत्तर-प्रदेश की कोटि है
उत्तर : द्वितीय (वर्तमान में प्रथम),
UPPCS (Mains)
, 2006
किस फसल के उत्पादन में उत्तर-प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : आलू,
UPPCS (Pre)
, 2006
उत्तर-प्रदेश में क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है
उत्तर : दशहरी
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल है
उत्तर : गन्ना ,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक लंबी नहर है
उत्तर : शारदा नहर,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश का पारीछा बांध किस नदी पर अवस्थित है
उत्तर : बेतवा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश का लोक गीत है
उत्तर : बिरहा ,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश में राष्ट्रीय कथक संस्थान स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2006
उ.प्र. के किस जिले में देश के प्रथम पुलिस संग्रहालय की स्थापना की गई?
उत्तर : गाजियाबाद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
उ.प्र. का ‘अनुषंगी नगर’ है?
उत्तर : गाजियाबाद ,
UPPCS (Pre)
, 2006
बिरहा किस बोली से संबंधित है?
उत्तर : भोजपुरी
UPPCS (Pre)
, 2006
कजरी का संबंध है
उत्तर : अवधी से,
UPPCS (Pre)
, 2006
मल्हार/मल्होर लोकगीत किस बोली में गाया जाता है?
उत्तर : ब्रजी,
UPPCS (Pre)
, 2006
कौरवी बोली की प्रमुख लोकगीत है
उत्तर : रसिया,
UPPCS (Pre)
, 2006
लच्छू महाराज का संबंध हैं
उत्तर : कत्थक ,
UPPCS (Pre)
, 2006
ध्रुपद के प्रसिद्ध कलाकार है
उत्तर : फैयास खान
UPPCS (Pre)
, 2006
सिद्धेश्वरी देवी का संबंध हैं
उत्तर : ठुमरी,
UPPCS (Mains)
, 2006
तलत महमूद संबंधित हैं
उत्तर : गजल,
UPPCS (Pre)
, 2006
बिरजू महाराज कलाकार हैं
उत्तर : कथक के,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
शाकुम्भरी देवी का प्रसिद्ध मेला आयोजित किया जाता है
उत्तर : सहारनपुर,
UPPCS (Mains)
, 2006
गाजियाबाद जनपद में आलमगीरपुर से प्राप्त पुरातत्वीय सामग्री किसे प्रतिबिम्बित करती है?
उत्तर : हड़प्पा संस्कृति
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर प्रदेश में न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जनपद है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPPCS (Pre)
, 2005
उ.प्र. में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी
उत्तर : 1991-2001 के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2005
1991-2001 के दौरान उ.प्र. में साक्षर व्यक्तियों की प्रतिशत वृद्धि हुई
उत्तर : 16.7,
UPPCS (Pre)
, 2005
उत्तर-प्रदेश में सीमांत कृषक किसे कहा गया है
उत्तर : जिनके पास एक हैक्टेयर से कम भूमि हो,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन से जनपद मध्य गंगा नहर से लाभान्वित है
उत्तर : मथुरा, अलीगढ़, हाथरस
UPPCS (Mains)
, 2005
बनारस घराने से संबंधित हैं
उत्तर : मोतीबाई, रसूलन बाई, सिद्धेश्वरी देवी,
UPPCS (Mains)
, 2005
हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक ‘सुलहकुल उत्सव’ आयोजित किया जाता है
उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Pre)
, 2005
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम से एक अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान की स्थापना की जा रही है
उत्तर : रामपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर-प्रदेश में किसान-मित्र योजना का आरंभ हुआ था
उत्तर : 18 जून, 2001 को,
UPPCS (Pre)
, 2005
गोविंद बल्लभपंत सागर अवस्थित है
उत्तर : सोनभद्र जनपद में,
UPPCS (Mains)
, 2005