- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
देश का पहला इन्वेस्टमेंट एंव मैनुफैक्चरिग जोन है।
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2010
‘प्रोजेक्ट ऐरो’ (Project Arrow) का संबंध किसके आधुनिकीकरण से है।
उत्तर : डाकघर,
UPPCS (Mains)
, 2010
हरियाली कार्यक्रम का संबंध है।
उत्तर : जल संचयन प्रबंधन कार्यक्रम के समर्थन से ,
UPPCS (Mains)
, 2010
आर्थिक समीक्षा को तैयार करने तथा प्रकाशित करने का दायित्व है।
उत्तर : वित्त मंत्रलय का ,
UPPCS (Mains)
, 2010
कल्प योजना संबंधित है।
उत्तर : प्रारंभिक शिक्षा से,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत के कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल (सी. ए. जी) की रिपोर्ट का परीक्षण किस संसदीय समिति द्वारा किया जाता हैं।
उत्तर : पब्लिक एकाउंटस कमेटी (PAC),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है।
उत्तर : एडम स्मिथ,
MPPCS (Pre)
, 2010
क्रेता का बाजार कहलाता है जहां
उत्तर : मांग से आपूर्ति अधिक हो,,
UPPCS (Mains)
, 2010
त्ठप् का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Mains)
, 2010
जब भारत को विदेशी बैंको में सोना रखना पड़ा उस समय भारत को प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर : चंद्रशेखर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
योजना आयोग और वित्त आयोग में असमानताएं क्या है?
उत्तर : (A) योजना आयोग एक स्थायी, गैर संवैधानिक निकाय है तथा इसका संबंध नियोजित (Plan) योजनाओं से है (B) वित्त आयोग संवैधानिक संस्था है इसका गठन 5 वर्ष में एक बार किया जाता है, यह मुख्यतः गैर नियोजित (Non Plan) योजनाओं से संबंधित संस्था है ,
UPPCS (Mains)
, 2009
संयुक्त राष्ट्र मुद्रा एवं वित्तीय सम्मेलन जिसमें (IBRD, GATT और IMF की स्थापना के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे, सामान्यतः कहा जाता है।
उत्तर : ब्रेटनवुड्स सम्मेलन,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में शेयरों का विनिवेश करने की सिफारिश की
उत्तर : सी. रंगराजन समीति,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
आर. जे. चैलैया किस विषय पर गठित समिति के अध्यक्ष थे?
उत्तर : कर सुधार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
बाह्य ऋण और घटकों के आधार पर विश्व बैंक ने भारत का वर्गीकरण किया है।
उत्तर : कम ऋणी देशों के रूप में,
UPPCS (Mains)
, 2009
अनुषंगी लाभ कर, ब्याज कर तथा प्रतिभूति लेन-देन कर है
उत्तर : प्रत्यक्ष कर,
UPPCS (Pre)
, 2009
थोक मूल्य सूचकांक (NAS) जारी किया जाता है
उत्तर : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय करता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
करेंसी और वित्त संबंधी रिपोर्ट प्रकाशित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
आर्थिक समीक्षा संगठन का संबंध है
उत्तर : वित्त मंत्रलय से,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
सार्वजनिक आगम का स्रोत नहीं है
उत्तर : अर्थ सहायकी (परिदान),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
वित्त मंत्रलय ने वर्ष 2005 के बजट से परिणाम (आउटकम) बजट का विचार लागू किया है। इसके अंतर्गत परिणामों की यथार्थता स्थापित करने का दायित्व होगा
उत्तर : वित्त मंत्रलय और योजना आयोग का संयुक्त रूप से,
UPPCS (Mains)
, 2009
थोक मूल्य सूचकांक (NAS) जारी किया जाता है
उत्तर : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय करता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
करेंसी और वित्त संबंधी रिपोर्ट प्रकाशित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
आर्थिक समीक्षा संगठन का संबंध है
उत्तर : वित्त मंत्रलय से,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
सार्वजनिक आगम का स्रोत नहीं है
उत्तर : अर्थ सहायकी (परिदान),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
वित्त मंत्रलय ने वर्ष 2005 के बजट से परिणाम (आउटकम) बजट का विचार लागू किया है। इसके अंतर्गत परिणामों की यथार्थता स्थापित करने का दायित्व होगा
उत्तर : वित्त मंत्रलय और योजना आयोग का संयुक्त रूप से,
UPPCS (Mains)
, 2009
गैर-घरेलू गैस सिलेंडरों में भरी LPG का भार किग्रा में होता है।
उत्तर : 19.0 kg,
UPPCS (Pre)
, 2009
व्यावसायिक संपत्तियों के न्यासिता सिद्धांत का प्रतिपादन किया।
उत्तर : महात्मा गाँधी ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘क्षतिपूर्ति’ का सिद्धांत लागू नहीं होता।
उत्तर : जीवन बीमा पर,
UPPCS (Mains)
, 2009
विलियम डिक्ससर का संबंध है
उत्तर : चलचित्र फिल्म,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
चार्ल्स बैवेज का संबंध है
उत्तर : क्रमादेश्य कम्प्यूटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
रज्जु सिद्धांत का संबंध है
उत्तर : ब्रायन ग्रीन,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
निकोलस स्टर्न किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : अर्थशास्त्र,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
दुग्ध का विपणन करता है।
उत्तर : GCMMF (Gujrat Co-operative milk marketing Federation Ltd.) ,
UPPCS (Mains)
, 2009
एक बैरल तेल से आशय है।
उत्तर : 159 लीटर है,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
सकल राष्ट्रीय सुख को प्रगति का सूचकांक चुना है।
उत्तर : भूटान ने ,
UPPCS (Mains)
, 2009
डॉऊ जोंस (Dow Jones) पूंजी बाजार सूचकांक का संबंध है
उत्तर : न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज (NASDAQ), न्यूयार्क ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
Financial Times Stock Exchange- 100 Index (FTSE-100) सूचकांक का संबंध है
उत्तर : लंदन स्टॉक एक्सचेंज (LSE), लंदन ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2009
भारत में दूसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधार (1999) के मुख्य विषय कौन-से है?
उत्तर : वित्तीय सुधान, राजाकोषीय सुधार, संरचनात्मक सुधार, श्रम कानून में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में कृषि क्षेत्र श्रम शक्ति के कितने प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?
उत्तर : 59%,
MPPCS (Pre)
, 2009