- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
‘बंद अर्थव्यवस्था’ वह अर्थव्यवस्था है जिसमें
उत्तर : न तो निर्यात, न ही आयात होता है।,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
देवास प्रसिद्ध है
उत्तर : करेंसी नोट की छपाई के लिए,
MPPCS (Pre)
, 2013
वर्तमान में भारत की योजनाओं के सार्वजनिक व्यय हेतु अधिकतम साधन जुटाए जाते हैं
उत्तर : ऋण से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
राजस्थान खनिज नीति- 2011 की मुख्य विषय वस्तु है
उत्तर : राजस्थान के खनिज उत्पादन का समावेशी विकास,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
होटल नीति किस वर्ष लागू हुई?
उत्तर : वर्ष 2006,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ हुआ
उत्तर : वर्ष 1951-52,
MPPCS (Pre)
, 2013
राजस्थान औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति किस वर्ष लागू की गई?
उत्तर : वर्ष 2010,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) को अंतिम रूप से लागू किया गया।
उत्तर : वर्ष, 2002 में ,
UPPCS (Pre)
, 2013
योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत में बजट का राजस्व अनुमान तैयार किया जाता है
उत्तर : वित्त मंत्रालय द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘बजट’ एक लेख-पत्र है
उत्तर : राजकोषीय नीति का,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वित्त मंत्रालय का विभाग नहीं है
उत्तर : बैंकिंग विभाग,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में उच्चतम वृद्धि दर रही
उत्तर : 11वीं पंचवर्षीय योजना में (वर्ष 2007-12) ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
साउथ एशियन एसोशिएशन फॉर रीजनल को-ऑपरेशन (SARC) के सदस्य देश है
उत्तर : अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
राजकोषीय घाटे से तात्पर्य है
उत्तर : कुल व्यय - (राजस्व प्राप्तियां + ऋणों की वसूली + विनिवेश से प्राप्तियां),
RAS/RTS (Pre)
, 2013
बजट के हिसाब-किताब की जांच भारतीय संसद किसके द्वारा कराती है
उत्तर : सार्वजनिक लेखा समिति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उपभोक्ता संरक्षण अधिकार दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 15 मार्च का,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
UNSC का तात्पर्य है।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘एनर्जी स्टैटिस्टिक्स’ नामक प्रकाशन को समय-समय पर निकालता है
उत्तर : केंद्रीय सांख्यिकी संगठन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित उद्ग्रहण तथा कर प्राप्तियों का स्वयं और राज्यों के बीच वितरण किए जाने वाला कर है
उत्तर : आयकर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘आसियान’ के सदस्य हैं।
उत्तर : ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपिंस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम ,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत में घाटे की वित्त व्यवस्था किसके लिए संसाधनों को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाती है?
उत्तर : आर्थिक विकास के लिए,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
रंगराजन समिति का गठन किया गया था
उत्तर : मौद्रिक नीति, भुगतान संतुलन के संबंध में ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राज्य सरकारों में मुख्यतः राजस्व कर का भाग नहीं होता है
उत्तर : सीमा शुल्क,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पार्थ सारथी सोम ने किस विषय पर संस्तुति दी?
उत्तर : कराधान,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अशोक गुलाटी का संबंध है
उत्तर : कृषि से,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारतीय अर्थव्यवस्था नियोजन व राज्य स्तरीय सुधार से संबंधित व्यक्ति कौन है?
उत्तर : अरविंद पनगढि़या,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
एम. गोविन्दा राव जो 14वें वित्त आयोग के सदस्य थे इनका संबंध था
उत्तर : राजकोष नीति,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
संसद में बजट संबंधित प्रक्रिया के विषय में ‘मांग की राशि को घटाकर एक रुपया करना है,
उत्तर : नीति कटौती प्रस्ताव,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
नेशनल सेंटर फॉर एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी रिसर्च अवस्थित है।
उत्तर : नई दिल्ली,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भूमि अधिग्रहण विधेयक लोकसभा में कितने संशोधनों से पारित हुआ
उत्तर : 09,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अंतर्राष्ट्रीय नीति प्रक्रियाओं में कौन ऐसी विशिष्ट उपलब्धि नहीं है? जिससे कि महिला सशक्तिकरण को अप्रत्यक्ष रूप में निम्न के समान बताया जाए।
उत्तर : राजनीतिक चयन ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
बाजार एक आर्थिक प्रवृत्ति है जो रूझान पैदा करती है।
उत्तर : उपभोक्तावाद की ओर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘ट्रांजैक्शन शुल्क’ जिसे ग्राहकों से वसूल करना सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश द्वारा रोक दिया गया, संबंधित है।
उत्तर : हवाई यात्रा से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950 संविधान की किस अनुसूची में अंतर्निहित है?
उत्तर : नौवीं अनुसूची,
UPPCS (Pre)
, 2013
सब्जी वाली फसलों के लिए कैसा बाजार उपयुक्त होता है।
उत्तर : अति अल्पकालीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
जब कुल उत्पाद स्थिर होता है, तो सीमांत उत्पादन होगा
उत्तर : शून्य,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
एगमार्क का संबंध है।
उत्तर : गुणवत्ता मानक से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013