- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
मुगल सम्राट जिसने सर्वाधिक संख्या में हिंदू अधिकारियों की नियुक्ति की थी, का नाम है
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)
, 1998
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
तराईन का दूसरा युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 1192,
UPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2005
असीरगढ़ का युद्ध कब हुआ था?
उत्तर : 1601,
UPPCS (Pre)
, 1998
पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया
उत्तर : मराठा तथा अहमद शाह अब्दाली के बीच ,
MPPCS (Pre)
, 1998
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
अकबर द्वारा अपनाई गई ‘सुलह-ए-कुल’ (सार्वभौम शांति तथा भाईचारा) की अवधारणा निम्नांकित में से किस पर आधारित थी?
उत्तर : राजनीतिक उदारता, धार्मिक सहनशीलता, उदारवादी सांस्कृतिक दृष्टिकोण,,
UPPCS (Pre)
, 1998
अलाउद्दीन के दक्षिणी अभियान का उद्देश्य क्या था ?
उत्तर : धन-प्राप्ति ,
UPPCS (Pre)
, 1997
दिल्ली के किस मुस्लिम शासक के निधन पर एक इतिहासकार ने कहा, "राजा को प्रजा से मुक्ति मिली व उन्हें राजा से"?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
MPPCS (Pre)
, 1997
किस राजवंश के अंतर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?
उत्तर : तुगलक,
UPPCS (Pre)
, 1997
अलाई दरवाजा’ का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
‘तबकात-ए-नासिरी’ का लेखक कौन था?
उत्तर : मिनहाज-उस-सिराज,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
तारीख-ए-फिरोजशाही के लेखक हैं?
उत्तर : जियाउद्दीन बरनी,
UPPCS (Pre)
, 1997
ताजुल मासिर के लेखक है?
उत्तर : हसन निजामी ,
UPPCS (Pre)
, 1997
तबकात-ए-नासिरी के लेखक है?
उत्तर : मिनहाजुद्दीन-सिराज ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीख-ए-मुबारकशाही के लेखक हैं?
उत्तर : याहिया-बिन-अहमद,
UPPCS (Pre)
, 1997
नहरों का निर्माण करवाया था?
उत्तर : फिरोज तुगलक ,
UPPCS (Pre)
, 1997
नौरोज व्यवस्था का आरंभ किया था?
उत्तर : बलबन,
UPPCS (Pre)
, 1997
दीवान-ए-रियासत किससे संबंधित था?
उत्तर : अलाउद्दीन,
UPPCS (Pre)
, 1997
सर थामस रो किसके दरबार में आया था?
उत्तर : जहांगीर,
UPPCS (Pre)
, 1997
आइने-दहसाल की स्थापना किसने किया था?
उत्तर : अकबर ने, ,
UPPCS (Pre)
, 1997
प्रतीक मुद्रा का प्रचलन शुरू किया था?
उत्तर : मुहम्मद तुगलक ने,
UPPCS (Pre)
, 1997
चहलगानी अमीर की स्थापना किसने की?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 1997
सड़क-ए-आजम पद किस शासक ने शुरू की?
उत्तर : शेरशाह ने, ,
UPPCS (Pre)
, 1997
प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीरा के पति का नाम था
उत्तर : राजकुमार भोजराज,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
कौन-सा ईसाई संत पशु-पक्षियों से प्रेम के लिए विख्यात है?
उत्तर : असीसी के संत फ्रांसिस, ,
MPPCS (Pre)
, 1997
इंग्लैंड के जेम्स प्रथम के राजदूत सर थॉमस से किस वर्ष भारत आए थे?
उत्तर : 1615,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया?
उत्तर : शाहजहाँ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
अलाई दरवाजा का निर्माण किसने करवाया था
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2010
बुलंद दरवाजा (फतेहपुर सीकरी) का निर्माण किसने करवाया
उत्तर : अकबर,
BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2010
आगरा में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया
उत्तर : शाहजहां,
BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2010
दिल्ली में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया
उत्तर : औरंगजेब,
BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2010
‘हुमायूँनामा की रचना किसने की थी?
उत्तर : गुलबदन बेगम ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2004
पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था
उत्तर : 570 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 1996