- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
जब पुष्कर की पहाडि़यों में भारी वर्षा होती है, तो बाढ़ कहां आती है?
उत्तर : बालोतरा,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
भारत के अधिकतर भागों में वर्षा साल के कितने महीनों में होती है
उत्तर : चार महीनों में होती है,
UPPCS (Pre)
, 2008
तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांशतः जिन कारणों से होती है, वे हैं
उत्तर : उत्तरी-पूर्वी मानसून,
UPPCS (Pre)
, 2008
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है?
उत्तर : मणिपुर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
कौन-से भारतीय राज्य की अधिकतम सीमा म्यांमार से स्पर्श करती है?
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है
उत्तर : भाबर,
UPPCS (Pre)
, 2007
पीरपंजाल श्रेणी पाई जाती है
उत्तर : जम्मू एवं कश्मीर में,
UPPCS (Mains)
, 2007
नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य स्थित है
उत्तर : सतपुड़ा श्रेणियां,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत के किस राज्य का समुद्री तट सबसे अधिक लम्बा है?
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2007
किसे ‘केप कमोरिन’ के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर : कन्याकुमारी,
Uttarakhand PCS Sub. (Pre)
, 2007
भारत के किस राज्य को ‘सिलिकॉन स्टेट’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : कर्नाटक,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन सोन नदी का वास्तवकि स्रोत है?
उत्तर : अनूपपुर जिले में अमरकंटक,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?
उत्तर : चम्बल,
UPPCS (J) Pre.
, 2007
संकोश नदी किसकी सीमा बनाती है
उत्तर : असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत का वह राज्य जो कपास, मूंगफली, नमक एवं दुग्ध के उत्पादों में प्रथम स्थान पर है
उत्तर : गुजरात,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
रामगंगा परियोजना अवस्थित है
उत्तर : रामगंगा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारतीय कृषि में उत्पादकता का कारण है
उत्तर : आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना; जोत का छोटा आकार; उत्पादन की पिछड़ी तकनीक,
UPPCS (Pre)
, 2007
जादुगुड़ा प्रसिद्ध है
उत्तर : यूरेनियम के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
आम की बीजरहित प्रजाति है
उत्तर : सिन्धु,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन फसलें अधिकांशतः निर्वाहमूलक कृषि के अंतर्गत पैदा की जाती है?
उत्तर : मोटे अनाज तथा चावल ,
UPPCS (Mains)
, 2007
वर्ष 2006-07 में भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था
उत्तर : 3 प्रतिशत से कम,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
थारपरकर प्रजाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : राजस्थान के सीमावृत्ति क्षेत्र,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राणा प्रताप सागर पर विद्युत गृह स्थापित है
उत्तर : कोटा में,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत में रबर उद्योग स्थित है
उत्तर : पणजी (गोवा) में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में किसे ‘गुलाबी नगरी’ कहते हैं?
उत्तर : जयपुर,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है?
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2007
सेतुसमुद्रम परियोजना में नौपरिवहन नहर की लम्बाई कितनी है?
उत्तर : 167 किलोमीटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत में सर्वाधिक क्षारीय क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2007